
Xiaomi ने भारत में Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि Redmi के ये दोनों लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 10 सीरीज के सक्सेसर के रूप में आये हैं। इनके साथ ही कंपनी ने Redmi स्मार्ट टीवी और Redmi स्मार्ट बैंड प्रो स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया है। ये दोनों स्मार्टफोन लेटेस्ट फीचर्स और दमदार बैटरी से लैस हैं। आइये जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
Redmi Note 11 की कीमत
Redmi Note 11 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये रखी है। जबकि 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री 11 फरवरी से Amazon India, Mi.com, Mi Home Stores पर शुरू होगी। यह भी पढ़ें: दमदार साउंड के साथ Redmi Smart TV X43 हुआ लॉन्च, जानिये कीमत
Redmi Note 11 के फीचर्स
Redmi Note 11 में 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। यह फोन Android 11 बेस्ड MIUI 13 पर चलाता है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर में क्वाड-कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर और दो 2MP सेंसर दिए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 11S की कीमत
नए Redmi Note 11S में तीन स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं, और बात कीमत की करें तो इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। इसके अलावा इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है तो वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। इस फोन की बिक्री 16 फरवरी से Amazon India, Mi.com, Mi Home Stores पर शुरू होगी।
Redmi Note 11S के फीचर्स
Redmi Note 11S में 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले लगा है जोकि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर दिया है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी है। डिवाइस में यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आता है। फोटो और वीडियो के लिए फोन के रियर में चार कैमरे का सेटअप मिलता है जिसमें मेन कैमरा 108MP का है। फोन में डेप्थ और मैक्रो के लिए 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP के दो सेंसर हैं।