
शाओमी ने भारत में Mi 11 Ultra, Mi 11X और Mi 11X Pro फोन लॉन्च कर दिया है। Mi 11 Ultra इस सीरीज का टॉप वैरियंट है। Xiaomi Mi 11 Ultra के 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत 69,990 है। इसे ब्लैक और व्हाइट कलर में पेश किया गया है। वहीं Mi 11X के 6 GB रैम+ 128 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 29,999 रुपये है, 8GB + 128GB स्टोरेज वैरियंट को 31,999 रुपये में खरीद पाएंगे।
Mi 11X Pro के 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 39,990 रुपये और 8GB + 256GB वैरियंट को आप 41,999 रुपये में खरीद पाएंगे। Mi 11X और Mi 11X Pro दोनों ही सेलेस्टियल सिल्वर, कॉस्मिक ब्लैक और फ्रॉस्टी व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। Mi 11X की बिक्री 27 अप्रैल से, जबकि Mi 11X प्रो की बिक्री 24 अप्रैल से शुरू होगी।
Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Mi 11 Ultra स्मार्टफोन में 6.81 इंच का WQHD + (1,440×3,200 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 515 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन मौजूद है। इसके रियर पैनल पर एक सेकेंडरी डिस्प्ले है, जो 1.1 इंच का है और यह 126×294 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में आपको एड्रिनो 660 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC दिया गया है। यह 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
Mi 11 Ultra एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 चलता है। Mi 11 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर f / 1.95 और OIS के साथ आता आता है। इसके साथ 48 MP का सेंसर जिसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 48MP का टेलीफोटो लेंस 120x तक डिजिटल जूम से लैस है। फोन के फ्रंट में 20 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Mi 11 अल्ट्रा में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ-साथ 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है। Mi 11 अल्ट्रा में कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर 5G, डुअल-बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS, AGPS, NavIC सपोर्ट, NFC और एक USB टाइप- C पोर्ट शामिल हैं।
Xiaomi Mi 11X, Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशंस
Mi 11X और Mi 11X Pro में कुछ प्रमुख फीचर्स को छोड़ दें तो बाकि सभी फीचर समान हैं। दोनों फोन में 6.67 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) E 4 AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1,300 nit पीक ब्राइटनेस के साथ है। डिस्प्ले HDR 10 + सपोर्ट से लैस है। फोन में 92.61 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।
Mi 11X स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, एड्रेनो 650 GPU दिया गया है। यह 8GB तक LPDDR5 रैम और 128GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। वहीं Mi 11X Pro स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, एड्रेनो 660 GPU, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, जहां Mi 11X में f / 1.79 लेंस के साथ 48 MP का Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8 MP का अल्ट्रा-वाइड, 5MP का मैक्रो शूटर है। वहीं Mi 11X Pro 108MP का प्राइमरी सैमसंग HM2 सेंसर है, जबकि अन्य दो सेंसर समान रहते हैं। दोनों ही फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 MP का सेंसर मौजूद है।
दोनों फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों के तौर पर 5 G, डुअल-बैंड वाई-फाई, वाई-फाई 6, जीपीएस, एजीपीएस, एनवीआईसी सपोर्ट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। Mi 11X ब्लूटूथ v5.1 के साथ आता है जबकि Mi 11X प्रो ब्लूटूथ v5.2 और वाई-फाई 6e के साथ आता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। Mi 11X और Mi 11X प्रो में 4,520mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्ज 2.5W सपोर्ट के साथ आता है। दोनों फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर दिए गए हैं।