Instagram के ये हैं 10 खास फीचर्स, बदल जाएगा एक्सपीरियंस

यदि आप Instagram पर नए हैं और आप इसे इस्तेमाल करना सिख रहे हैं तो, हमारी यह पोस्ट आपको Instagram के खास 10 फीचर जानने में मदद करेगी।

66401

आज सोशल मीडिया का दौर है। यहां कई ऐप और प्लेटफार्म मौजूद हैं। इस दौर में अगर हम सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म देखें तो वो Instagram है। क्योंकि, Instagram पर आपको कई सारे फिचर्स मिलते हैं। जो इसे यूजर फ्रेंडली तो बनाते ही हैं। साथ ही प्लेटफार्म को काफी मजेदार बनाते हैं। चलिए, ऐसे ही 10 फीचर की बात करतें हैं जो Instagram  को काफी मजेदार बना देते हैं।

Instagram के 10 खास फीचर

यदि आप Instagram पर नए हैं और आप इसे इस्तेमाल करना सिख रहे हैं तो, हमारी यह पोस्ट आपको Instagram के खास 10 फीचर जानने में मदद करेगी।

  • Instagram Reels
  • Instagram QR codes
  • Instagram Stories
  • Disappearing और unsend DM
  • IGTV
  • Pin comments और posts
  • Boomerang
  • Mute post/stories
  • Follow hashtags
  • Archive Posts/Stories

Instagram Reels

Instagram पर मौजूद ‘Reels’ फीचर से आप छोटे-छोटे शार्ट वीडियोस देखने के साथ ही 15 से लेकर 90 सेकंड्स तक शार्ट वीडियो बना कर पोस्ट भी कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से लूप वीडियो क्लिप बनाई जाती हैं। इसके अलावा आप अपनी पसंद से कीसी भी वीडियो क्लिप पर सांग्स और डायलॉग्स भी ऐड कर सकते हैं। यह यूजर्स को फेमस होने में भी काफी मदद करता है।

Instagram QR codes

Instagram पर मौजूद QR codes इंस्टाग्रामर्स को ढूंढने में मदद करता है। जिससे आपके फोल्लोवेर्स ज्यादा से ज्यादा हो सकें। साथ ही यह फीचर फोल्लोवर्स के साथ शेयरिंग के लिए भी काम आता है। यानी कि क्यूआर कोड की मदद से आप देश और दुनिया में किसी से भी कनेक्ट हो सकते हैं।

Instagram Stories

इंस्टाग्राम पर आप कोई भी स्टोरी डाल सकतें हैं। जो 24 घंटे के लिए आपके फोल्लोवर्स को दिखाई देती हैं। इसमें आप फोटो, वीडियोस, टेक्स्ट, स्टिकर, GIF, चुनाव पोल कुछ भी शेयर कर सकते हो। इसमें आप अपने दोस्तों या और फोल्लोवर्स को टैग भी कर सकते हैं।यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर स्टेटस वीडियो को डाउनलोड करना है आसान, जानें तरीका

Disappearing और unsend DM

Disappearing और unsend DM यह वैसे तो अलग-अलग फीचर हैं, लेकिन यह DM के लिए हैं। Disappearing से आप किसी भी DM यानी डायरेक्ट मैसेज को गायब कर सकते हैं। जहां तस्वीरें या वीडियो ग्रुप या किसी को भी मैसेज के रूप में भेजे थे। इसके अलावा unsend DM फीचर आपके भेजे हुए मैसेज को डिलिट करने का काम करता है।

IGTV

IGTV भी इंस्टाग्राम की एक और लोकप्रिय फीचर है। जिससे Android और iOS यूजर कोई भी एक स्टैंडअलोन वीडियो शेयर कर सकते हैं। यह नार्मल फीड की तुलना में काफी लंबे वीडियो हो सकते हैं। जिसका मतलब है कि आप इस प्लेटफार्म पर कुछ मिनट या घंटों के वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

Pin comments और posts

Pin comments फीचर की मदद से यूजर्स को अपने कोई भी तीन कमेंट को टॉप पोस्ट पर पिन करने का मौका मिलता है। साथ ही Pin Posts फीचर की मदद से आप अपनी प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा देखी गई वीडियो या किसी भी टॉप 3 पोस्ट को पिन करके रख सकते हैं।

Boomerang

Boomerang फीटर यूजर्स को स्लो-मो, इको, डुओ और ट्रिमिंग जैसे वीडियोस बनने में मदद करता है। इससे आप एक मजेदार पोस्ट बना सकते हैं। जो कुछ सेकंड की ही होती है।यह भी पढ़ेंःGoogle Maps का उपयोग करके कैसे कमाएं पैसा, जानें पूरी डिटेल

Mute post/stories

प्लेटफ़ॉर्म में Mute post/stories का ऑप्शन दिया गया है। जिससे आप Instagram पर उन पोस्ट और स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं जिन्हें आप देखना नहीं चाहते हैं। उदाहरण के रूप में समझा जाए तो अगर आप किसी पोस्ट को बार-बार नहीं देखना चाहते या कोई पोस्ट आपको ज्यादा परेशान कर रही है तो आप इसे म्यूट कर सकते हैं।

Follow hashtags

सोशल मीडिया पर किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक की लोकप्रियता को बनाए रखने में हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है। जो आपको Instagram पर मिलता है। यह आपकी पहचान को निखारने में मदद करता है। इसकी मदद से आपके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा सर्च में आएंगे।

Archive Posts/Stories

कोई भी स्टोरी 24 घंटों में गायब हो जाती हैं, लेकिन इस फीचर की खास बात यह है कि, आप इन्हें 24 घंटों के बाद गायब होने पर भी देख सकते हो। यानी कि आप किसी पसंद आने वाले पोस्ट को सेव करके बाद में भी देख सकते हैं।यह भी पढ़ेंः d2h में चैनल को SMS, कॉल, मोबाइल ऐप, वेबसाइट के जरिए कैसे जोड़ें और हटाएं ? जानें यहां

Web Stories