
एयरटेल (Airtel) भारत में सबसे लोकप्रिय नेटवर्क ऑपरेटर्स में से एक है। अगर आपके पास एयरटेल का प्रीपेड-पोस्टपेड कनेक्शन है, तो फिर यूएसएसडी कोड (USSD code) के माध्यम से एयरटेल डाटा, एसएमएस बैलेंस, प्लान वैलिडिटी आदि को आसानी से चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं एयरटेल बैलेंस चेक के लिए क्या हैं कोड और इसे कैसे कर सकते हैं?
USSD code का उपयोग करके एयरटेल बैलेंस कैसे जांचें
अनस्ट्रक्चर्ड सप्लिमेंट्री सर्विस डाटा (USSD) फीचर कोड हैं, जिसके माध्यम से बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
Airtel net data का बैलेंस कैसे चेक करें
यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एयरटेल डाटा/इंटरनेट बैलेंस की जांच करने के लिए 12310# को डायल कर सकते हैं। यह प्रीपेड यूजर्स के लिए है।
Airtel SMS बैलेंस कैसे चेक करें
यूएसएसडी नंबर कोड का उपयोग करके एयरटेल एसएमएस बैलेंस की जांच करने के लिए आपको 1217# डायल करना होगा।
Airtel plan validity को कैसे चेक करें
एयरटेल नंबर प्लान और वैलिडिटी के एसएमएस बैलेंस की जांच करने के लिए 1212# डायल करें।
Airtel talktime बैलेंस कैसे चेक करें
एयरटेल मेन बैलेंस या टॉकटाइम चेक करने के लिए *123# डायल करें।
Airtel postpaid की डाटा बैलेंस कैसे चेक करें
एयरटेल थैंक्स ऐप के अलावा, आप एयरटेल पोस्टपेड डाटा उपयोग की जांच करने के लिए *121# पर डायल कर सकते हैं।
Airtel USSD Codes की लिस्ट
उद्देश्य | एयरटेल यूएसएसडी कोड |
एयरटेल मेन बैलेंस चेक | *123# |
एयरटेल नंबर चेक | *282# |
एयरटेल ऑफर्स | *121# |
एयरटेल टॉक टाइम लोन | *141# या 52141 पर कॉल करें |
एयरटेल डाटा लोन कोड | *141# या 52141 पर कॉल करें |
एयरटेल मिस कॉल अलर्ट सेवा | *888# |
एयरटेल अनलिमिटेड पैक चेक | *121*# |
एयरटेल वॉयस या रोमिंग पैक | *222# |
एयरटेल पोस्टपेड करंट बिल प्लान चेक | BP लिखकर 121 पर SMS करें |
एयरटेल पोस्टपेड ड्यू/पेंडिग राशि की जांच | OT लिखकर 121 पर SMS करें |
एयरटेल पोस्टपेड बिल पेमेंट की जांच | PMT लिखकर 121 पर SMS करें |
एयरटेल पोस्टपेड करंट प्लान यूसेज चेक | UNB लिखकर 121 पर SMS करें |
Airtel Thanks app का उपयोग करके कैसे चेक करें बैलेंस
- यह एयरटेल बैलेंस की जांच करने का सबसे आसान तरीका है। एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके एयरटेल में एसएमएस और डेटा बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
- इसके लिए अपने डिवाइस पर Google Play Store या Apple App Store से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर लें।
- ऐप को ओपन करने के बाद अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
- अब ऐप पर ‘सर्विसेज’ सेक्शन में जाएं (यह आपको नीचे बायीं तरह मिलेगा)।
- यहां आप अपने एक्टिव रिचार्ज, डाटा यूसेज, एसएमएस बैलेंस के साथ और भी बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी।
- ऐप आपके एयरटेल रिचार्ज पैक की वैलिडिटी भी दिखाएगा।
Airtel Website से कैसे चेक करें बैलेंस
अगर आप सिर्फ एयरटेल बैलेंस चेक के लिए कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं, तो आप एयरटेल सेल्फकेयर वेब सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए Airtel Selfcare वेबसाइट को ओपन करें। यहां पर आपको अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन नंबर पर ओटीपी का उपयोग कर लॉगइन कर सकते हैं। एक बार लॉग इन करने के बाद आपको डैशबोर्ड दिखाई देगा, जो आपके एयरटेल नंबर की बैलेंस को शो करेगा। आप मेन बैलेंस, एसएमएस बैलेंस, एयरटेल इंटरनेट बैलेंस आदि को चेक कर सकते हैं।
Airtel customer care नंबर के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस
आप चाहें, तो एयरटेल कस्टमर नंबर की मदद से भी एयरटेल डाटा बैलेंस, टॉकटाइम आदि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- एयरटेक कस्टमर सर्विस के लिए 121 पर डायल करें।
- अपने एयरटेल नेटवर्क के बारे में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए 198 डायल करें।
- डीएनडी सेवा एक्टिव करने के लिए 1909 डायल करें।
- एयरटेल रिचार्ज के लिए 123 डायल करें।
यह भी पढ़ेंः Jio Balance Check : जिओ प्लान की डेटा बैलेंस, वैलिडिटी को ऐसे करें चेक, जानें आसान तरीका