
मई तक अगर आप वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार नहीं करते हैं, तो फिर वाट्सऐप अकाउंट डिलीट हो जाएगा। ऐसी स्थिति में अगर आप किसी विदेशी मैसेजिंग ऐप्स जैसे कि वाट्सऐप और टेलीग्राम का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आपके लिए स्वदेशी मैसेजिंग ऐप्स के विकल्प भी मौजूद हैं। अच्छी बात यह है कि ये स्वदेशी मैसेजिंग ऐप्स भी फीचर रीच होने के साथ धीरे-धीरे पॉपुलर हो रहे हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इनके फीचर्स…
इंडियन मैसेंजर ऐप (Indian Messenger- Indian Chat App & Social network)
आपको बता दें कि इंडियन मैसेंजर ऐप (Indian Messenger App) स्वदेशी मैसेजिंग ऐप प्लेटफॉर्म है। इसे लूपीटाइम प्राइवेट लि. ने डेवलप किया है। यह देश में लोकप्रिय चैट ऐप्स (Chat Apps) में से एक है। इसे लोकल फॉर वोकल के तरह डेवलप किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एप इन-बिल्ट सोशल नेटवर्किंग (Social networking) फीचर के साथ-साथ कॉलिंग, स्टोरी, चैट रिक्वेस्ट और ग्लोबल सर्च की सुविधा देता है। इसमें असीमित संख्या में लोगों के साथ एक मैसेज भेजन करने की सुविधा भी मौजूद है। इसमें ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, वॉयस टाइपिंग, रेंडम चैट, सीक्रेट चैट, मल्टीमीडिया शेयरिंग, चैनल्स आदि जैसे फीचर्स हैं। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से डाउनलोड कर सकते हैं।
जियोचैट (jio chat)
यह भी इंडियन मैसेजिंग ऐप है। इसे जियो प्लेटफॉर्म लि. (Jio Platforms Limited)ने डेवलप किया है। यह ऑनलाइन चैट मैसेंजर टेक्स्ट-आधारित चैटिंग, एचडी वॉयस कॉलिंग और एचडी वीडियो कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इसकी खासियत इसका पर्सनलाइजेशन फीचर है। यूजर्स लैंग्वेज सेटिंग्स को बदल सकते हैं। इसमें स्थानीय भाषा की बड़ी रेंज हैं। इसमें आपको इमोटिकॉन्स, स्टिकर आदि जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इसमें बांडेड चैनल के माध्यम से अपने पसंदीदा ब्रांड के साथ चैट कर सकते हैं। साथ ही, इसमें यूजर को वीडियो स्टोरीज का फीचर भी मिलता है। यह तकरीबन सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं को कवर करता है। यह एंड्रॉयड (android) और आइओएस (IOS)डिवाइस के लिए उपलब्ध है।
ट्रूप मैसेंजर (Office Chat & Team Chat App – Troop Messenger)
इस स्वदेशी ऐप को ऑफिस चैट (Office Chat) के लिहाज से डेवलप किया गया है। यहां पर यूजर अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार डाटा (Data) को स्वयं होस्ट कर सकते हैं। बिजनेस के लिए इसमें इंस्टैंट मैसेजिंग, ऑडियो कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, वॉयसमेल, सेल्फ-मैसेजिंग, स्क्रीन शेयरिंग, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के अलावा और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। इसे एंड्रॉयड (android)और आईओएस (IOS) प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है।
नमस्ते भारत (Namaste Bharat)
यह स्वदेशी ऐप भी धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है। इस ऐप में भी वे सभी फीचर्स मौजूद हैं, जो एक स्टैंडर्ड चैटिंग ऐप में होता है। इसमें मैसेज, वॉयस मेल, ग्रुप चैट, मल्टीमीडिया शेयरिंग, रियल टाइम लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स हैं। यह मल्टीपल डिवाइस पर सिंक्रोनाइजेशन की सुविधा पेश करता है। इसमें बिजनेस यूजर्स के लिए स्पेशल फीचर है। व्हाइटबोर्ड फीचर का इस्तेमाल वेबिनार के दौरान किया जा सकता है। इसे यूजर गूगल प्ले स्टोर (Google play store) से डाउनलोड कर सकते हैं।