नौकरी खोज रहे हैं दिन-रात? इन 5 एप्स बिना नहीं बनेगी बात

1317

आज का दौर इंटरनेट का दौर है। एक ऐसा दौर जिसमें लगभग सभी काम आपके स्मार्टफोन से घर बैठे ही हो जाते हैं। फिर चाहे वो सामान ऑर्डर करना हो, ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो या फिर शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने हो। आपको घर से बाहर भी कदम नहीं रखना है और आप घर बैठे ही अपने काम पूरे कर सकते हैं। मोबाइल की मदद से ही आप मनचाही नौकरी भी खोज सकते हैं। इसके लिए बस आपके पास एक इंटरनेट वाला स्मार्टफोन और हमारे बताए गए कुछ एप्स होने चाहिए। अगर आप भी किसी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट एप्स बता रहे हैं जो आपकी मदद कर देंगे।

लिंक्डइन (LinkedIn)
ये ना केवल इंडिया का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा काम मे लिए जाने वाला जॉब सर्च एप्लिकेशन है। इसके वजह ये भी है कि इसको चलाना काफी आसान है और बड़ी-बड़ी कंपनियां इस पर ही जॉब एड देना पसंद करती हैं। अगर आप नौकरी खोज रहे हैं और अभी तक लिंक्डइन पर नहीं हैं तो यहीं आप एक कदम पिछड़ गए हैं। लिंक्डइन पर आपको जॉब के एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों विकल्प मिलते हैं। साथ ही खुद रिक्रूटर भी आपकी प्रोफाइल को ट्रैक कड़ते रहते हैं। ये एप आपके काफी काम आ सकता है।

नौकरी.कॉम (Naukri)
ये एप काफी लोकप्रिय और मशहूर है। इस एप पर लॉगइन करने के बाद आपको अपनी पसंद का चुनाव करना है और फिर आपके सामने पसंदीदा फील्ड की कई नौकरियां सामने होंगी। आपको यहीं से बैठकर अप्लाई करना है और बस हो गया काम। अगर आपका सीवी शॉर्टलिस्ट हुआ तो आपके पास कंपनी से फोन आ जाएगा।

jobs
नौकरी खोजने में ये एप्स देंगे साथ

मॉन्स्टर जॉब (Monster Jobs)
ये एप भी काफी पुराना एप है। इस पर आपको अपना प्रोफाइल बनाना है और वहां अपनी बेसिक डिटेल्स के साथ-साथ अपना सीवी अपलोड करना है। बस इतनी सी मेहनत करने के बाद आपके पास नौकरियों कर ढेरों विकल्प खुल जाएंगे। आप चाहें तो फिल्टर का इस्तेमाल कर एप में ही अपनी पसंद बता सकते हैं ताकि आपको बेफिजूल की नौकरियां ना दिखें। आपको अपने काम की जॉब्स दिखेंगी और आप उसके क्लियर अप्लाई कर सकते हैं।

शाइन.कॉम (Shine)
ये एप भी बाकी एप्स की तरह ही काम करता है। इसमें भी आपको अपना प्रोफाइल बनाकर चीजों को पर्सनलाइज्ड करना होता है। इसकर बाद आपके सामने आपकी पसंद और आपकी क्वालिफिकेशन वाली जॉब्स होंगी। आप पसंद की जॉब पर क्लिक कर मनचाही जानकारी ले सकते हैं। HR से संपर्क कर सकते हैं और नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

टाइम्स जॉब्स (Times Jobs)
यह एप पर आपको अपनी मनपसंद नौकरी खोजने में मदद करता है। इस एप का डेवेलपर टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप है और यही वजह है कि लोगों का विश्वास जीतने में ये एप कामयाब हुए है। इस एप पर आपको फ्रेशर से लेकर एक्सपीरियंस्ड जॉब्स मिल जाएंगी। आप किसी भी फील्ड के हों, आपका एक्सपीरियंस कुछ भी हो। जस एप पावर फिल्टर लगाकर आप अपनी पसंद की नौकरी ना केवल सर्च कर सकते हैं बल्कि आसानी से पा भी सकते हैं।

Web Stories