ट्राई कीजिए कमाल के ये Gaming Apps, PUBG को भूल जाएंगे

2062

पबजी (PUBG) जैसे गेम्स को पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है। मगर आप एडवेंचर से जुड़े अन्य गेम्स (adventure games) को खेलना पसंद करते हैं, तो इससे जुड़े बहुत सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। इन गेम्स ( Games) की खास बात यह है कि इसे खेलने के बाद आप पबजी (PUBG) जैसे गेम्स को मिस नहीं करेंगे। तो चलिए जान लेते हैं, कुछ ऐसे ही गेम ऐप्स (Game Apps) के बारे में…

गैंगस्टर वेगास: वर्ल्ड ऑफ क्राइम (Gangstar Vegas: World of Crime)
यह भी एक शानदार गेम है। मगर यह थोड़ा अलग तरह का गेम है। इस गेम को las vegas में प्ले किया जाता है और आपको यहां पर कुछ इसी तरह का सेट दिखाई देगा। यहां पर भी आप आप अपने लिए मिशन को चुन सकते हैं।

इस गेम में आपका कैरेक्टर बॉक्सर (Boxer) का होता है, जो माफिया के लिए खेलता है। जो यूजर ऐक्शन टाइप गेम खेलना पसंद करते हैं, वे इसे ट्राई कर सकते हैं। इस गेम को Google Play Store पर 5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह हैवी गेम (Game) है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android smartphone) पर 1.8 GB स्पेस लेता है और यह iOS डिवाइस पर 2.4GB स्पेस लेता है। इसे आप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

पेबैक 2 – द बैटल सैंडबॉक्स (Payback 2 – The Battle Sandbox)
Payback 2 – The Battle Sandbox एक कमाल का गेमिंग ऐप (Gaming app) है। जो लोग एडवेंचर गेम्स (adventure games) पसंद करते हैं, उन्हें इसे प्ले करने में काफी मजा आएगा। इस गेम की खास बात यह है कि इसमें आप 50 से अधिक मिशन का हिस्सा बन सकते हैं। आप यहां पर street brawls,रॉकेट कार रेस (rocket car race), टैंक बैटल (tank battle), हाई स्पीड हेलीकाप्टर रेस आदि में हिस्सा ले सकते हैं।

यह प्लेयर्स को ऑनलाइन खेलने की सुविधा देता है। इसके अलावा, हर सप्ताह नए चैलेंज भी मिलते हैं। यहां पर सात शहरों और हथियारों के साथ गेम्स को कस्टमाइज्ड करने की सुविधा भी है। इसका ग्राफिक्स (graphics) बेहतर है, इसलिए गेमिंग के दौरान आपको मजा आएगा।

इस गेम ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google play store) पर 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर 102 MB स्पेस लेता है. IOS यह 166.9 MB स्पेस लेता है। इसे एंड्रॉयड (android) और आईओएस (IOS) के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।

मेडआउट 2 बिग सिटी ऑनलाइन (Madout 2 Big City Online)
यह गेम उन यूजर्स के लिए है, जो मार धार वाला गेम ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें आपको बंदूकें उठा पर मिशन पर निकलना होता है। आपको बता दें कि यह गेम ओपन वर्ल्ड (Open world) में खेलना होता है।

इसके ऑनलाइन मोड में 10 किलोमीटर की रेंज में मैप पर 100 प्लेयर्स होते हैं। इसमें गेम (Game) को प्ले करने के लिए 40 से अधिक तरह के रूसी कार मिलते हैं। आपको बता दें कि गेम प्ले करने के दौरान आपको यहां पर अलग-अलग मिशन को पूरा करना होता है। अगर आप एक्शन-एडवेंचर गेम (action adventure games) खेलना पसंद करते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं।

यह गेम ऐप एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android smartphone) पर 413 MB स्पेस लेता है। इसे Google Play Store पर एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह गेम आईओएस (IOS) डिवाइस पर 707.4MB लेता है।

Web Stories