
इस समय भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में कई तरह से स्मार्टफोन आ रहे हैं, हर बजट को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां डिवाइसेस लॉन्च कर रही है। भारत में बजट सेगमेंट काफी लोकप्रिय है, 10,000 रुपये के भीतर आपको कई अच्छे स्मार्टफोन आसानी से मिल जायेंगे जोकि फीचर्स और कैमरे के दम लोगों को पसंद आ रहे हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको 10,000 रुपये से कम दाम में आने वाले कुछ शानदार स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं।
Xiaomi Redmi 9 Prime
10 हजार के बजट में रेडमी 9 प्राइम (Redmi 9 Prime) स्मार्टफोन एक अच्छा ऑप्शन है। इस फोन में 6.53 इंच का डिस्प्ले दिया है जोकि ब्राइट होने के साथ-साथ रिच है। इस फोन के रियर में 13MP का कैमरा दिया है जोकि अल्ट्रा वाइड, मैक्रो, पोर्ट्रेट, HDR और AI सेंस से लैस है, इसके अलावा इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर अलग है। पावर के लिए इसमें 5020mAh बैटरी लगी है जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, और माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट खरीद सकते हैं।
Realme Narzo 20A
अगर आप 10 हजार रुपये के बजट रियलमी को चुनना चाहते हैं तो आप Realme के Narzo 20A को चुन सकते हैं। इस फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले लगा है जोकि काफी अच्छा है। इस फोन की कीमत 8,499 रुपये है। फोटो और वीडियो के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी के 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉरमेंस के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगाया है। पावर के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे ऑप्शन हैं। कीमत की बात करें तो इसके 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये और इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है।
Vivo U10
Vivo का U10 बजट सेगमेंट में एक शानदार स्मार्टफोन है। यह फोन 3GB/4GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत 8,990 रुपये से शुरू होती है। इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है।फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 665 AIE प्रोसेसर दिया है। खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है। यह एक दमदार स्मार्टफोन है जोकि बढ़िया क्वालिटी से लैस है। डेली यूज़ के लिए Vivo U10 एक अच्छा स्मार्टफोन आपके लिए साबित हो सकता है।
Oppo A12
बजट सेगमेंट में Oppo A12 भी एक अच्छा ऑप्शन है। फोन में 6.22 इंच डिस्प्ले लगा है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 4230mAh बैटरी दी गई है फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके 3GB+32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपये है। क्वालिटी के मामले में भी यह एक अच्छा स्मार्टफोन है।