15,000 से कम में खरीदें ये बेस्ट साउंडबार, घर पर मिलेगा सिनेमा जैसा साउंड

3318

हम सब अपने घरों में ही हैं, बाहर जाना बेहद खरतनाक है। अब घर पर ही लोग काम के साथ अपनी पसंदीदा फिल्मो, म्यूजिक, न्यूज़ और वेब सीरीज का मज़ा ले रहे हैं। OTT पर नई-नई फिल्मों और वेब सीरीज के आने से लोगों का खूब मनोरंजन हो रहा है। लेकिन घर पर सिनेमा हाल जैसे साउंड की कमी अभी भी देखने को मिलती है, इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कुछ खास साउंडबार के बारे में जो आपके मनोरंजन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

LG SNH5 Soundbar

LG का यह साउंडबार काफी अच्छा है जोकि डीटीएस वर्चुअल: एक्स तकनीक, एक पावरफुल सबवूफर के साथ आता है और 600 वाट ऑडियो आउटपुट देता है। यह वर्चुअल सराउंड और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो और एक जबरदस्त  बास प्रभाव प्रदान करता है। इस साउंडबार की मदद से मूवी और म्यूजिक का मज़ा और बढ़ जाता है। इसे काफी अच्छे तरीके से डिजाइन किया है इसमें अच्छी बिल्ट क्वालिटी देखने को मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ, ऑप्टिकल या एचडीएमआई एआरसी केबल मिलते हैं। इस समय इस साउंडबार की कीमत 14,990 रुपये है, इसे आप फ्लिपकर, अमेजन इंडिया और ऑफ लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Zoook Studio 2.1CH Sound Bar

 हाल ही में बाजार में ZOOOK ने अब भारत में अपना नया साउंडबार Zoook Studio 2.1 चैनल को लॉन्च किया है. यह HDMI arc के साथ मिलता है। कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है।आप इसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट और ऑफ लाइन मार्केट से खरीद सकते हैं। नए Zoook Studio 2.1 चैनल साउंडबार में 160 watt का साउंड आउटपूट मिलता है। इसकें DSP टेक्नोलॉजी दी गई है जिसकी मदद से 180 डिग्री तक साउंड मिलता है। इसमें 4EQ ऑडियो मोड दिया है इसमें  3D, न्यूज़, म्यूजिक और मूवी एक्सपीरियंस मिलता है.कंपनी का दावा है कि इस साउंडबार के जरिये सिनेमा जैसा साउंड मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, ऑक्स, ऑप्टिकल और HDMI Arc की सुसिधा मिलती है। इस पूरे सेटअप के के साथ एक वूफर बॉक्स के साथ एक बार स्पीकर का सेट मिलता है। कंपनी इस साउंडबार के साथ एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है, जिसकी मदद से वॉल्यूम, बास और बीट्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इस साउंडबार को आपने स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी को कनेक्ट कर सकते हैं। इस साउंडबार की मदद से आप अपनी फेवरेट मूवी, म्यूजिक, रेडिओ, शो और कराओके का मज़ा ले सकते हैं, यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।

Sony HT-S20R

सोनी (Sony) के साउंडबार अपनी बढ़िया क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. यदि आप फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए Sony HT-S20R साउंडबार अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है ! यह 5.1 चैनल्स सराउंड साउंड के साथ आता है। यह सिनेमा हॉल जैसा साउंड प्रदान करता है। यह साउंडबार भी डॉल्बी डिजिटल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप इस साउंडबार को यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई आर्क, ऑप्टिकल और एनालॉग इनपुट्स के जरिये कनेक्ट कर सकते हैं। इस साउंडबार में आपको कई प्रकार के साउंड मोड भी मिलते हैंजिन्हें आप अपने अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं, जैसे कि मूवी देखना, म्यूजिक सुनना आदि। सोनी HT-S20R में दो वाइड-रेंज ड्राइवर और डुअल सबवूफर हैं। यह फुल फंक्शन रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। इस साउंडबार की कीमत 14,990 रुपये है, इसे आप फ्लिपकर, अमेजन इंडिया और ऑफ लाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Web Stories