
म्यूजिक सुनना हम असभी को पसंद है, वैसे तो इस समय कई तरह से डिवाइसेस मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन्स का क्रेज काफी तेजी से फ़ैल रहा है। इसी बात को समझते हुए टेक कंपनियों ने हर बजट और जरूरत के हिसाब से वायरलैस ईयरफोन्स पेश कर रही हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं 1000 रुपये से कम में आने वाले कुछ खास ईयरफोन्स जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
Mivi Collar Classic earphone
Mivi का नया Collar Classic ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन इस समय काफी पॉपुलर है। इसकी कीमत 999 रुपये रखी है। नए Collar Classic में हाई-क्वॉलिटी मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह लंबे समय तक यूजर्स का साथ दें । इस नेकबैंड के साथ तीन अलग-अलग साइज के ईयरबड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। बड्स में मैग्नेट भी दिया गया है। साउंड के मामले में दावा किया जा रहा है कि इसमें पावरफुल बास मिलेगा। बेहतर कॉलिंग के लिए नए Collar Classic में MEMS माइक दिया है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। यूजर्स की सहूलियत के लिए इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए तीन बटन दिए गए हैं जिनमें प्ले, पॉज, एसेप्ट, रिजेक्ट शामिल हैं। इसके अलावा कॉलिंग के लिए इसमें इन-बिल्ट माइक दिया गया है। इसके अलावा इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है। कीमत और फीचर्स के मामले में नया Mivi Collar Classic नेकबैंड एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है उनके लिए जो 1000 रुपये तक का बजट रखते है।
Portronics Harmonics 222
एक हजार रुपये से कम कीमत में Portronics Harmonics 222 हेडसेट आपको पसंद आ सकता है. इस ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन की कीमत 799 रुपये है, इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 दिया है। इसके अलावा इसमें 10mm का ड्राइवर दिया है। इसमें 180mAh की बैटरी लगी है. फुल चार्ज होने में इसे एक घंटे का समय लगता है. यह IPX5 वाटर रेसिस्टेंट है । इसमें पावर ऑन/ऑफ प्ले, वॉल्यूम अप/डाउन, नेक्स्ट ट्रैक, माइक्रोफोन, LED इंडिकेटर और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह आपके स्मार्टफोन से सुपर फ़ास्ट कनेक्ट होता है।
PTron Tangent Lite
यह एक रुपये से कम में आना वाला एक अच्छा वायरलेस इयरफ़ोन है. इसकी कीमत 849 रुपये है. इसमें 125mAh की बैटरी लगी है जोकि फुल चार्ज पर 6 घंटे का का प्ले टाइम देती है. इसकी रेंज 10 मीटर की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा दी गई है. यह हाई-फाई साउंड, हाई बास और मैग्नेटिक ईयरबड्स के साथ आते हैं। PTron Tangent Lite में प्रत्येक ईयरबड में 10mm ड्राइवर हैं। आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही रनिंग या जिम करते हुए भी यूज़ कर सकते हैं. इनका डिजाइन बेहतर है और ये वजन में हलके हैं भारत में pTron Tangent Lite की कीमत 849 रुपये है, जिसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं।
ZEBRONICS Zeb-lark
ऑडियो सेगमेंट में Zebronics एक अच्छा ब्रांड है, कंपनी का एक हजार रुपये की कीमत में आने वाला ZEB-Lark ब्लूटूथ वायरलैस ईयरफोन काफी पॉपुलर है. इसकी कीमत 849 रुपये है जिसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते हैं. इस इयरफ़ोन की रेंज 10 मीटर तक है यह 17 घंटे की शानदार बैटरी लाइफ देते हैं. यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और केवल 10 मिनट के चार्ज के साथ 2 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलता है। इसमें पावर ऑन/ऑफ प्ले, वॉल्यूम अप/डाउन, नेक्स्ट ट्रैक, माइक्रोफोन, LED इंडिकेटर और USB चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।