
अपनी सेकंड हैंड कारों की सीरिज में हमने पिछली बार आपको वैगन-आर के बारे में बताया था, और आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसी सीरीज में Alto कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जोकि काफी कम बजट में आपको मिल जायेंगी। लेकिन जहां एक नई कार खरीदने में जितनी आसानी होती है उतना ही मुश्किल एक पुरानी कार खरीदने में होती है। लेकिन अगर आप कुछ ऐसे ब्रांड्स है जोकि पुरानी कारों में डील करती हैं। उन्हीं में से मारुति ट्रू वैल्यू भी है, जहां आपको पुरानी कारें आसानी से सही कीमत और वारंटी के साथ मिल जायेंगी, इसके अलावा आप महिंद्रा फर्स्ट चॉइस से भी एक अच्छी सेकंडहैंड कार खरीद सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको मारुति ट्रू वैल्यू मिलने वाली कुछ कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो एक नई प्प्रीमियम बाइक से भी सस्ती है। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी।
1.20 लाख में खरीदें मारुति Alto
Alto कार जोकि साल 2012 का मॉडल है और इसकी डिमांड 1.20 लाख रुपये है। यह पेट्रोल मॉडल है और करीब 1,45,863 लाख किलोमीटर तक चली है। यह 2nd owner मॉडल है। कार दिखने में यह कार थोड़ी साफ-सुधरी है। यह ब्लू कलर की कार है। इस कार का रजिस्ट्रेशन Sreerampore का है। इस मॉडल में 800cc का इंजन मिलता है जोकि माइलेज और परफॉरमेंस के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। Alto एक छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कार है। मारुति ट्रू वैल्यू मिलने वाली Alto अगर आपकी जरूरत को पूरा करती तो आप इस कार के बारे में विचार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, कोई भी पुरानी कार खरीदने से पहले उससे के बार ड्राइव करके जरूर देखें, साथ ही उसकी हिस्ट्री भी चेक करें । इसके साथ ही गाड़ी के पूरे पेपर्स की भी जांच करें। यह भी पढ़ें: नए साल में भी इन दो कारों का चलेगा जादू, जानें कीमत और फीचर्स
1.75 लाख में खरीदें मारुति Alto
इस कार की डिमांड 1.75 लाख रुपये है. यह साल 2012 का मॉडल है। अगर किलोमीटर की बात करें तो यह कार करीब 1,17,290किलोमीटर तक चली है, यह 2md ओनर कार है, यह सिर्फ आपको पेट्रोल इंजन में मिलेगी। इस कार का रजिस्ट्रेशन Indore का है। इस मॉडल में 800cc का इंजन मिलता है जोकि माइलेज और परफॉरमेंस के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। यह कार वाइट कलर में आपको मिलेगी और साथ ही बॉडी कलर बम्पर्स ब्लैक कलर में हैं। वैगन-आर एक छोटी फैमिली के लिए बेस्ट कार है। मारुति ट्रू वैल्यू मिलने वाली Alto अगर आपकी जरूरत को पूरा करती तो आप इस कार के बारे में विचार कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे, कोई भी पुरानी कार खरीदने से पहले उससे के बार ड्राइव करके जरूर देखें, साथ ही उसकी हिस्ट्री भी चेक करें । इसके साथ ही गाड़ी के पूरे पेपर्स की भी जांच करें। फिलहाल ये दोनों मॉडल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं ।