
ईमेल सर्विसेज के लिए आप भी Gmail, Outlook और Yahoo आदि का इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन इन ईमेल सर्विस के साथ दिक्कत यह है कि बहुत सारे ऐसे अनचाहे स्पैम ईमेल्स भी आते रहते हैं, जिससे Email Inbox फुल हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में ईमेल इनबॉक्स को खाली करने के लिए बार-बार इन्हें डिलीटी करना पड़ता है। अगर आप इस झंझट से बचना चाहते हैं, तो बेहतर यही होगा कि इन Spam Email को ब्लॉक कर दें। आपको बता दें कि Gmail, Outlook और Yahoo पर ईमेल्स को ब्लॉक करना आसान है। जानें कैसे कर सकते हैं ब्लॉक…
Gmail Web पर ईमेल्स को ऐसे करें ब्लॉक
अगर आप जीमेल पर आने वाले स्पैम मेल्स को डेस्कटॉप के जरिए ब्लॉक करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करेंः
- सबसे पहले अपने Gmail Account को लॉग-इन करें और जीमेल के ओपन होने के बाद उस ईमेल या व्यक्ति को सर्च करें, जिन्हें आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
- अब उस मेल (Mail) को ओपन कीजिए, यहां पर ईमेल एड्रेस (email address) के साथ ही तीन वर्टिकल डॉट्स दायीं तरफ कॉर्नर में दिखाई देगा।
- तीन डॉट्स पर क्लिक करने के बाद नीचे (ड्रॉप डाउन मैन्यू) आपको Block का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के बाद वह ईमेल आईडी ( Email Id) हमेशा के लिए Block हो जाएगा।
Gmail Apps के जरिए करें ब्लॉक
अपने Android या फिर Iphone के जरिए भी Spam Email को ब्लॉक कर सकते हैं।
- सबसे पहले Gmail Apps को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें। अब उस ईमेल या व्यक्ति को सर्च करें, जिन्हें ब्लॉक करना चाहते हैं। फिर उस ईमेल को ओपन करें।
- ईमेल ओपन करने के बाद ईमेल एड्रेस के दायीं तरफ तीन डॉट्स वाला वर्टिकल मैन्यू दिखाई देगा। उस पर टैप करने के बाद नीचे की तरफ ब्लॉक का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करें। Email ब्लॉक हो जाएगा।
Outlook पर ऐसे Spam Email को करें ब्लॉक
अगर आप ईमेल सर्विसेज के लिए Outlook का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर यहां पर Emails को ब्लॉक करने के तरीके मौजूद हैं। फॉलो करें ये स्टेप्सः
- Outlook Web App पर ईमेल को ब्लॉक करने के लिए outlook.live.com पर जाएं और अपने लॉग-इन आईडी से लॉगइन कर लें। इसके बाद उस ईमेल को सर्च करें, जिसे Block करना चाहते हैं। फिर उस मेल को ओपन करें। यहां पर आपको तीन हॉरिजॉन्टल डॉट्स वाला मैन्यू दायीं तरफ कॉर्नर में मिलेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद Block का विकल्प मिलेगा। उस पर टैप करने से Spam Email ब्लॉक हो जाएंगे।
Outlook App की मदद से Android और IOS यूजर सीधे स्मार्टफोन ऐप के जरिए Spam Email को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे। आप यहां सेंडर के मेल्स को स्पैम फोल्डर में भेज सकते हैं।
- अपने स्मार्टफोन पर Outlook App को ओपन कर लें। इसके बाद उस ईमेल को सर्च कर लें, जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं। अब उस ईमेल को ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ दायीं कॉर्नर में तीन वर्टिकल डॉट्स मिलेंगे। तीन डॉट वाला मैन्यू आपको ईमेल बॉक्स में ही मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद आपको Move to spam का ऑप्शन मिलेगा।
- अगर आप डेस्कटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट Outlook App को एक्सेस कर पर रहे हैं, तो फिर ईमेल को ऐसे ब्लॉक करने के लिए आउटलुक डेस्कटॉप ऐप को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें। फिर उस ईमेल को सर्च कर लें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। ईमेल ओपन करने करने के बाद उस पर राइट क्लिक करें। फिर आपको यहां पर जंक में ब्लॉक सेंडर का ऑप्शन दिखाई देगा।
Yahoo पर ऐसे करें Spam Email को ब्लॉक
अगर आप Yahoo पर ईमेल को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें…
- Yahoo web app पर सेंडर को ब्लॉक करने के लिए mail.yahoo.com ओपन करें। फिर उस ईमेल को खोजें, जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं। अब उस Email को ओपन करें।
- ईमेल विंडो में टॉप सेंटर में आपको तीन हॉरिजॉन्टल डॉट्स वाला मैन्यू दिखाई देगा। इसमें आपको ब्लॉक सेंटर का ऑप्शन दिखाई देगा।
- Yahoo Smartphone app के जरिए सीधे ईमेल को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे, लेकिन स्पैम फोल्डर (Spam folder) में भेजने का ऑप्शन होता है। इसके लिए Yahoo mail app को ओपन करें, फिर जिस Email को ब्लॉक करना है, उस पर क्लिक कर ओपन करें। यहां पर आपको दायीं तरफ वर्टिकल डॉट्स वाले विकल्प दिखाई देंगे। फिर नीचे की तरफ Spam का विकल्प मिलेगा। फिर उस पर क्लिक करें।
- अगर Block किए गए Email को फिर से Unblock करना चाहते हैं, तो यह ऑप्शन आपको सेटिंग्स मैन्यू में ही मिलेगा।