
स्मार्टफोन उपयोग करने के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) का होना बेहद जरूरी है। जिसका सबसे बड़ा कारण यह है कि गूगल प्ले स्टोर की मदद से आप जरूरी एप्लीकेशन डाउनलोड कर पाते हैं। आपको बता दें कि एंड्राइड स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है। वहीं, अगर आप गूगल प्ले स्टोर को डाउनलोड करना चाहते हैं और इसकी प्रोसेस नहीं जानते, तो हम इस पोस्ट में आपको पूरी डिटेल बता रहे हैं।
प्ले स्टोर डाउनलोड करने का तरीका
जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले स्टोर सामान्य तौर पर एंड्राइड डिवाइस में पहले से प्री-इंस्टॉल्ड मौजूद होता है। हालांकि कई बार मोबाइल में कोई परेशानी आ जाने के चलते यह डिलीट भी हो जाता है। अगर आपके मोबाइल में प्ले स्टोर डिलीट हो गया तो आगे प्ले स्टोर डाउनलोड करने की प्रोसेस जान सकते हैं।
- अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग पर जाना होगा। यहां आपको अननोन सोर्सेस के ऑप्शन को इनेबल करना होगा।

- इसके बाद अपने ब्राउजर पर जाकर गूगल प्ले स्टोर एपीके सर्च करना होगा।
- सर्च ऑप्शन में आपको गूगल प्ले स्टोर एपीके मिल जाएगा।

- जिसके बाद गूगल प्ले स्टोर एपीके डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

- डाउनलोड करने के बाद प्ले स्टोर एप्लीकेशन स्मार्टफोन में शो होने लगेगी।

- अब आप गूगल प्ले स्टोर ओपन करके अपना Gmail आईडी डालें।
- अगर आपके फोन में पहले से जीमेल आईडी डाला हुआ है तो आप existing यूजर के तौर पर लॉग इन कर सकते हैं, जबकि अगर आप न्यू यूजर हैं तो new सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आप जीमेल आईडी और पासवर्ड डालकर ओके और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके आप ऐप स्टोर उपयोग कर सकते हैं।
क्या होता है गूगल प्ले स्टोर ?
अगर आप गूगल प्ले स्टोर के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि यह गूगल की एक ऐसी सर्विस है, जिसकी मदद से आप स्मार्टफोन में फ्री और पेड एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आपको एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, गेम्स, एजुकेशन जैसे कई ऐप मिल जाते हैं।यह भी पढ़ेंःGmail Help Me Write फीचर कैसे करता है काम, जानें यहां