SBI Debit Card के लिए पिन जनरेट करना है बेहद आसान, आप भी जानें तरीका

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने यूजर्स को ग्रीन पिन सिस्टम (Green PIN system) की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से यूजर डेबिट कार्ड के लिए सुरक्षित रूप से एक नया पिन (PIN) बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको इंटरनेट बैंकिंग, टोल-फ्री नंबर, एसएमएस और भारतीय स्टेट बैंक एटीएम सहित विभिन्न तरीकों की मदद से अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने और पिन जनरेट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे।

Highlights

  • Internet Banking की मदद से भी अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट और नया पिन बना सकते हैं
  • टोल फ्री नंबर की मदद से भी अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट करने की मिलती है सुविधा
  • एसएमएस (SMS) की मदद से जनरेट कर सकते हैं नया पिन

SBI Debit Card: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़ा बैंक है और इसके 45 करोड़ से अधिक यूजर्स हैं। बैंक अपने यूजर्स को डेबिट कार्ड (SBI Debit Card) की सुविधा देता है। डेबिट कार्ड से आप एटीएम (ATM) से पैसे निकाल सकते हैं, दुकानों पर भुगतान कर सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने अपने यूजर्स को ग्रीन पिन सिस्टम (Green PIN system) की सुविधा भी देता है। इसकी मदद से यूजर डेबिट कार्ड के लिए सुरक्षित रूप से एक नया पिन (PIN) बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको इंटरनेट बैंकिंग, टोल-फ्री नंबर, एसएमएस और भारतीय स्टेट बैंक एटीएम सहित विभिन्न तरीकों की मदद से अपने डेबिट कार्ड को एक्टिवेट करने और पिन जनरेट करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे।

Activate SBI Debit Card Through Internet Banking

Internet Banking के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे सक्रिय करें

इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) की मदद से अपना डेबिट कार्ड सक्रिय करने और नया पिन जनरेट करने के लिए पहले आपको इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकृत होना अनिवार्य है। इसके बाद आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना डेबिट कार्ड एक्टिवेट (SBI debit card) कर सकते हैं। ।

  • एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग पर जाएं और अपने इंटरनेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें।
  • e-services का चयन करें और एटीएम कार्ड सेवाओं पर नेविगेट करें, जहां आपको एटीएम पिन जनरेशन का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
  • Authentication के लिए आपको अपने प्रोफाइल पासवर्ड या ओटीपी का उपयोग करके लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा।
  • उस खाता संख्या का चयन करें, जिससे डेबिट कार्ड जुड़ा हुआ है।
  • उस डेबिट कार्ड का चयन करें, जिसके लिए आप एक नया पिन (PIN) बनाना चाहते हैं। आप मौजूदा पिन को भी बदल सकते हैं।
  • अपनी पसंद के अनुसार पिन के पहले दो अंक दर्ज करें। ऐसा करने के बाद पिन के अंतिम दो अंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
  • अब चारों अंक डालकर पिन वेरीफाई करें। परिवर्तन की पुष्टि करें।
  • आपने अब अपने डेबिट कार्ड के लिए एक नया पिन सेट किया है और अब कार्ड उपयोग के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें:SBI Profile Password Reset : इन आसान तरीकों से करें अपना एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट

sbi debit card

Toll-Free Number के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे सक्रिय करें

टोल फ्री नंबर (Toll-Free Number) की मदद से अपना डेबिट कार्ड सक्रिय करने और नया पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन दोनों में से किसी भी टोल-फ्री नंबर पर- 1800 425 3800, 1800 1122 11 से कॉल करें।
  • पिन बनाने के लिए 1 दबाएं।
  • निर्देशानुसार अपने डेबिट कार्ड के अंतिम पांच अंक और खाता संख्या के अंतिम पांच अंक दर्ज करें।
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पिन (OTP) प्राप्त होगा।
  • यह ओटीपी दो दिनों के लिए वैध होगा।
  • किसी भी स्टेट बैंक के एटीएम पर जाएं और पिन चेंज का विकल्प चुनें।
  • वर्तमान ओटीपी दर्ज करें।
  • एक नया पिन दर्ज करें और पुष्टि करें।

SMS के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे सक्रिय करें

एसएमएस (SMS) की मदद से अपना डेबिट कार्ड सक्रिय करने और नया पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से PINCCCCAAAA, 567676 पर एसएमएस करें। यहां, CCCC का मतलब डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक और AAAA मतलब खाता संख्या के अंतिम चार अंक है।
  • यदि आपके डेबिट कार्ड के अंतिम चार अंक और खाता संख्या के अंतिम चार अंक रिकॉर्ड से मेल खाते हैं, तो आपको एसबीआई से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेजी जाएगी।
  • यह ओटीपी दो दिनों के लिए वैध होगी।
  • अब आप किसी भी स्टेट बैंक के एटीएम पर जाएं और पिन चेंज का विकल्प चुनें।
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और फिर एक नया पिन सेट करें।

ये भी पढ़ें:अपने SBI Debit Card का Pin खुद करें जेनरेट, जानें स्टेप बाई स्टेप तरीका

YONO App

YONO App के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे सक्रिय करें

अपने एंड्रॉइड या आईओएस डिवाइस पर एसबीआई योनो (YONO App) एप्लिकेशन की मदद से अपना डेबिट कार्ड सक्रिय करने और नया पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • अपने Android या iOS डिवाइस पर SBI YONO एप्लिकेशन खोलें।
  • ऊपर लेफ्ट साइड कार्नर पर स्थित हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें और फिर Service Request पर क्लिक करें।
  • ATM/Debit card services पर क्लिक करें और फिर प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें जिसे आपने इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके सेट किया है।
  • ATM/Debit card activation पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 16 अंकों का एटीएम कार्ड नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और अपने डेबिट कार्ड के लिए नया एटीएम पिन बनाएं।

ATM Machine के माध्यम से एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे सक्रिय करें

एटीएम मशीन (ATM Machine) की मदद से अपना डेबिट कार्ड सक्रिय करने और नया पिन जनरेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • भारतीय स्टेट बैंक के किसी भी एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें।
  • ‘PIN Generation’ चुनें।
  • अपना 11 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें।
  • अब अपना बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और पुष्टि करें।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएगी।
  • अब आप फिर से कार्ड डाल सकते हैं और ‘PIN Change’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें और अपनी पसंद के अनुसार एक नया पिन सेट करें।

ये भी पढ़ें:ये Credit Cards देते हैं एयरपोर्ट पर फ्री लाउंज की सुविधा, मुफ्त में मिलेंगे कई फायदे

Web Stories