Airtel Digital TV में चैनल्स को कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें यहां…

एयरटेल डिजिटल टीवी पैक में किसी भी चैनल को जोड़ने या फिर हटाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ऐप, एसएमएस के साथ कंज्यूमर सर्विस एजेंट की मदद ले सकते हैं।

66272

एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) पैक में किसी भी चैनल को जोड़ना और हटाना अब बेहद आसान है। इस समय टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023) चल रहा है, ऐसे में अगर आप अपने चैनल पैक में स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स को जोड़ना चाहते हैं, तो वह आसान है। एयरटेल डिजिटल टीवी पैक में किसी भी चैनल को जोड़ने या फिर हटाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, ऐप, एसएमएस के साथ कंज्यूमर सर्विस एजेंट की मदद ले सकते हैं।

Airtel DTH

Airtel DTH में एसएमएस के जरिए चैनल को कैसे जोड़ें

आप चाहें किसी भी चैनल को एयरटेल डिजिटल टीवी में एसएमएस के माध्यम से जोड़ और हटा सकता है। हालांकि रजिस्टर और बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर से चैनल्स को जोड़ने की प्रक्रिया अलग-अलग है।

  • अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर है, तो एसएमएस भेजने के लिए “ADD <चैनल नंबर>” लिखें, फिर उसे 54325 पर भेज दें। उदाहरण के लिए यदि आप स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल को अपने सब्स्क्राइब्ड चैनलों की लिस्ट में जोड़ना चाहते हैं, तो आपको “ADD 279” लिख कर 54325 पर एसएमएस करना होगा।
  • अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है, तो फिर कस्टमर आईडी नंबर के जरिए भी चैनल्स को जोड़ सकते हैं।
  • इसके लिए “ADD <चैनल नंबर> <कस्टमर आईडी>” लिख कर 54325 पर एसएमएस कर दें। उदाहरण के लिए स्टार स्पोर्ट्स 2 के लिए आपको “ADD 279 30xxxxx-001 पर भेजना होगा।
  • इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिस नंबर से आपने एसएमएस भेजा है।
  • फिर आप “Top OTP” लिख कर 54325 पर एसएमएस कर दें। उदाहरण के लिए यदि OTP 1235 है, तो आपको उसी गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर से “Top 1235” को 54325 पर भेजना होगा। इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन एसएमएस मिलेगा। इसके बाद चैनल को आपके सब्स्क्राइब्ड चैनलों की लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।
    यह भी पढ़ेंः d2h में चैनल को SMS, कॉल, मोबाइल ऐप, वेबसाइट के जरिए कैसे जोड़ें और हटाएं ? जानें यहां

Airtel Thanks app से कैसे एयरटेल डिजिटल टीवी में चैनल को जोड़ें?

अगर आप Airtel Thanks ऐप का उपयोग करते हैं, तो फिर इसकी मदद से भी एयरटेल डिजिटल टीवी लिस्ट में चैनल्स को आसानी से जोड़ पाएंगे।

  • सपसे पहले एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks app) को ओपन करें।
  • फिर निचले राइट कॉर्नर में ‘More’ वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर ‘माई एयरटेल’पर जाएं, यहां आपको ‘मैनेज अकाउंट्स’ पर टैप करना होगा।
  • फिर आपकी सब्सक्रिप्शन पर लागू होने वाली डीटीएच आईडी का चयन करें।
  • अगली विंडो में ‘Add Channel’ का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपको यहां पर चुनने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जैसे कि ए-ला-कार्टे, वीएएस, ब्रॉडकास्टर।
  • अब अपने विकल्प के रूप में ए-ला-कार्टे को चुनें।
  • फिर वह चैनल सलेक्ट करें, जिसे आप सूची से जोड़ना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप ‘Go To Summary’ वाले विकल्प पर जाएं। यह आपको आपके द्वारा चुने गए चैनलों का प्रिव्यू दिखाएगा। फिर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर नई राशि और आपके द्वारा भुगतान की जा रही वर्तमान राशि के बीच तुलना का पता चलेगा। समीक्षा पूरी होने के बाद ‘Confirm and Change’ विकल्प पर क्लिक करें। फिर भुगतान किए जाने के कुछ घंटों बाद चैनल लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा।

Airtel Digital TV वेबसाइट के माध्यम से कैसे जोड़ें चैनल्स

एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी यूजर्स चैनल को लिस्ट में जोड़ सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले एयरटेल डिजिटल टीवी वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या कस्टमर आईडी के माध्यम से लॉगइन कर लें।
  • अब आपको यहां चैनल चुनने के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जैसे कि ए-ला-कार्टे, Recommended Packs, ब्रॉडकास्टर पैक।
  • अब खास चैनलों का चयन करने या फिर अपना स्वयं का चैनल पैक बनाने के लिए ए-ला-कार्टे वाले विकल्प पर जाएं और अपनी पसंद के चैनल को सलेक्ट कर लें। बता दें 25 दूरदर्शन चैनल एयरटेल द्वारा मुफ्त प्रदान किए जाते हैं और डिफॉल्ट विकल्प के रूप में चुने जाते हैं। आप 100 चैनल तक चुन सकते हैं।
  • एक बार जब आप चैनलों का चयन कर लेते हैं, तो फिर आप ‘Confirm’ का चयन कर सकते हैं और उसके अनुसार भुगतान कर सकते हैं।
  • पेमेंट करने के कुछ घंटों के बाद चैनल आपकी सदस्यता में जोड़ दिए जाएंगे।
    यह भी पढ़ेंः Tata Play में ऐसे आसानी से जोड़ और हटा सकते हैं चैनल्स, जानें तरीका
Airtel DTH

Airtel Digital TV में चैनल्स को कैसे हटाएं

यदि आपके एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) पैक में ऐसे भी चैनल्स हैं, जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं, तो फिर उसे आसानी से हटा सकते हैं। इससे पैसे की भी बचत होगी। एयरटेल डिजिटल टीवी में चैनल हटाने के कुछ तरीके मौजूद हैं। आइए जानते हैंः

Airtel Digital TV में एसएमएस के जरिए कैसे हटाएं चैनल्स?

अगर एसएमएस के जरिए एयरटेल डिजिटल टीवी से चैनल्स को हटाना चाहते हैं, तो फिर आपको उस हटाए जाने वाले चैनल नंबर की जरूरत पड़ेगी। साथ ही, याद रखें कि यह तरीका सिर्फ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ही किया जा सकता है।

  • इसके लिए अपने मोबाइल में मैसेजिंग ऐप को ओपन करें।
  • फिर जिस चैनल को हटना चाहते हैं, उसके लिए आपको एसएमएस करना होगा। इसके लिए Rem <चैनल नंबर जिसे हटाना चाहते हैं > को 54325 पर भेज दें। उदाहरण के लिए यदि आप स्टार स्पोर्ट्स 2, जिसका चैनल नंबर 279 है, को हटाना चाहते हैं, तो “Rem 279” टाइप करें और इसे 54325 पर एमएमएस कर दें।
  • अगर आपके पास एयरटेल डीटीएच में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (आरटीएन) नहीं है, तो फिर आपको कस्टमर आईडी की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद Rem <चैनल नंबर> <कस्टमर आईडी> लिखने के बाद 54325 पर एसएमएस कर दें। उदाहरण के लिए यदि आप अपने गैर-पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से स्टार स्पोर्ट्स 2 (चैनल नंबर 279) को हटाना चाहते हैं, तो Rem 279 30xxxxx-001 टाइप करने के बाद इसे 54325 पर एसएमएस कर दें।
  • एक बार जब आप यह मैसेज भेज देते हैं, तो आपको उस नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से आपने मैसेज भेजा था।
  • फिर “Top OTP” टाइप करें और 54325 पर भेज दें। एक बार जब आप ओटीपी भेज देते हैं, तो आपके कनेक्शन से चैनल को हटाने की पुष्टि हो जाएगी। फिर कुछ घंटों में चैनल को लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

Airtel Thanks app के माध्यम से एयरटेल डीटीएच से हटाएं चैनल्स?

अगर आप एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपने Airtel DTH से चैनल्स को हटाना चाहते हैं, तो यह आसान हैं। जानें कैसे कर सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने Airtel Thanks app को ओपन करें।
  • स्क्रीन के नीचे दाईं ओर ‘More’ वाले सेक्शन पर जाएं।
  • फिर आपको यहां पर My Airtel वाले सेक्शन से My Accounts वाले विकल्प पर जाना होगा।
  • फिर ऐप में पहले से उपलब्ध कराई गई डीटीएच आईडी में से अपना डीटीएच आईडी चुन लें।
  • इसके बाद ‘चेंज प्लान’ वाले विकल्प पर टैप करें।
  • यहां पर आपको ‘Skip to channel selection’ का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर टैप करें।
  • आपको पेज ने निचले हिस्से में ‘In my existing plan’ का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको यहां पर उन सभी चैनल्स की लिस्ट दिखाई देगी, जिनका आपने सब्सक्रिप्शन लिया है।
  • यहां पर ‘चैनल’ के आगे आपको ‘Remove’ का विकल्प दिखाई देगा। जिन चैनल्स को हटाना चाहते हैं, रिमूव पर टैप करें।
  • अब आप ‘Go to summary’ विकल्प पर जाएं और उस पर टैप करें।
  • अगला पेज पर वर्तमान योजना में किए गए सभी चेंजेज और कॉस्ट को दिखाएगा।
  • इसके बाद आपको ‘Confirm and change’ पर जाएं और टैप करें। इसके बाद चैनल को आपके वर्तमान चैनलों की लिस्ट से हटा दिया जाएगा।

एफएक्यू (FAQs)

एयरटेल डीटीएच कस्टमर आईडी का कैसे पता लगाएं?

एयरटेल डीटीएच कस्टमर आईडी का पता लगाने के लिए आपको “BAL” लिखकर 54325 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद आपको अपना डीटीएच नंबर या यूनीक कस्टमर आईडी वाला एक मैसेज मिलेगा। इसके अलावा, अपना टीवी और एयरटेल डीटीएच सेट-टॉप बॉक्स चालू करें। रिमोट पर ‘मेनू’ बटन पर टैप करें। ‘मेरा खाता’ विकल्प पर नेविगेट करें। उस पर क्लिक करें और अगली स्क्रीन पर कस्टमर आईडी दिखाई देगी। इसे डीटीएच नंबर के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ेंः Dish TV में चैनल को कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें तरीका

Web Stories