Dish TV में चैनल को कैसे जोड़ें और हटाएं, जानें तरीका

डिश टीवी अपने यूजर्स को करीब 400 मैनस्ट्रीम और रीजनल चैनल प्रदान करता है। जब इतने सारे चैनल्स हों, तो यह भी मुमकिन है कि अपने लिए चुने गए डिश टीवी चैनल में कोई ऐसा चैनल भी हो सकता है जिसे नहीं देखते हैं या हो सकता है कि आपके पास वह चैनल न हो जिसे आप देखना चाहते हैं। बता दें कि डिश टीवी अपने यूजर्स को डिश टीवी पैकेज से चैनल को जोड़ने या हटाने की सुविधा भी देता है।

62431

डिश टीवी (Dish TV) के पास अपने यूजर्स के लिए चैनल्स और सर्विसेज की लंबी लिस्ट है। डीटीएच सर्विस प्रोवाइडर तीन एसटीबी ऑप्शन प्रदान करता है, जिनमें डिशएनएक्सटी (DishNXT), डिशएनएक्सटी एचडी (DishNXT HD) और डिशएसएमआरटी हब (DishSMRT Hub) शामिल हैं। इतना ही नहीं, आपके डिशएनएक्सटी एचडी एसटीबी को ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग डिवाइस में बदलने के लिए डिशएसएमआरटी स्टिक और डिशएसएमआरटी किट भी हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि डिश टीवी अपने यूजर्स को करीब 400 मैनस्ट्रीम और रीजनल चैनल प्रदान करता है। जब इतने सारे चैनल्स हों, तो यह भी मुमकिन है कि अपने लिए चुने गए डिश टीवी चैनल में कोई ऐसा चैनल भी हो सकता है जिसे नहीं देखते हैं या हो सकता है कि आपके पास वह चैनल न हो जिसे आप देखना चाहते हैं। बता दें कि डिश टीवी अपने यूजर्स को डिश टीवी पैकेज से चैनल को जोड़ने या हटाने की सुविधा भी देता है।

Dish TV में ऑनलाइन कैसे जोड़ें चैनल्स

डिश टीवी (Dish TV) में नया चैनल जोड़ना बहुत आसान है। इसके लिए डिश टीवी यूजर्स आधिकारिक डिश टीवी वेबसाइट, माय डिश टीवी ऐप और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद ले सकते हैं।

  • चैनल को जोड़ने के लिए डिश टीवी की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.dishtv.in/) पर जाएं और अपने वीसी का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • टैब में आप Packs and Channels के तहत ऐड-ऑन पैक को चुनें।
  • फिर उन चैनल का चयन करें, जिन्हें आप जोड़ना चाहते हैं।
  • आपके द्वारा जोड़े गए नए चैनल्स कुछ ही मिनटों में एक्टिवेट हो जाएंगे।

My Dish TV app से जोड़ें चैनल्स

  • अपने मोबाइल पर माय डिश टीवी (My Dish TV app) को ओपन करें।
  • इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वीसी नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
  • सबसे नीचे ‘एडिट पैक’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • आप मौजूदा पैक का डिटेल देख पाएंगे।
  • अब चैनल पैक जोड़ने के लिए ‘ऐड-ऑन’ बटन पर क्लिक करें और सिंगल चैनल के लिए ‘चैनल’ बटन पर टैप करें।
  • फिर वह चैनल चुनें, जिसे आप जोड़ना चाहते हैं और ‘Add’ पर टैप करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।

Registered mobile number से जोड़ें चैनल

1800-568-XXXX पर मिस्ड कॉल दें, जहां आप XXXX को चैनल नंबर से बदल दें। 3-अंकों वाले चैनलों के लिए चैनल संख्या से पहले “0” जोड़ें। चैनल 15 मिनट में एक्टिवेट हो जाएगा। इसके अलावा, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 57575 पर “DISHTV GET <चैनल नंबर>” लिख कर एसएमएस भेजें। यह भी पढ़ेंः अब ऑनलाइन फ्री में करा सकेंगे Aadhaar Card को अपडेट, जानें कैसे…

Dish TV

Dish TV से कैसे हटाएं चैनल

  • डिश टीवी से चैनल को हटाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://www.dishtv.in/) पर जाएं और अपने वीसी का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • अब ‘पैक और चैनल’ टैब के तहत ‘ऐड-ऑन पैक’ को सलेक्ट करें।
  • फिर उन चैनल्स का चयन करें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
  • आपके द्वारा हटाए गए चैनल्स को कुछ मिनटों में ही डीएक्टिवेट यानी निष्क्रिय कर दिए जाएंगे।

MyDish TV ऐप के जरिए हटाएं चैनल्स

  • अपने स्मार्टफोन पर माय डिश टीवी ऐप को ओपन करें।
  • अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या वीसी नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें।
  • सबसे नीचे ‘एडिट पैक’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • यहां पर आप मौजूदा पैक का डिटेल देख पाएंगे।
  • अपने पैक में सक्रिय सभी चैनल देखने के लिए ‘All’ पर क्लिक करें।
  • जिस चैनल को आप हटाना चाहते हैं, उसके बगल में स्थित ‘trash’ आइकन पर क्लिक करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें।

Registered mobile number से डिश टीवी चैनल को हटाएं

Web Stories