SBI Debit Card चोरी या फिर खो जाए तो ऐसे करें ब्लॉक, तरीका है आसान

आप अपने डेबिट कार्ड के आखरी पांच अंकों की मदद से भी टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल करना होगा। कार्ड ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Highlights

  • एसबीआई कस्टमर केयर नंबर 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कर सकते हैं कॉल
  • डेबिट कार्ड के आखिरी पांच अंकों की मदद से भी करवा सकते हैं कार्ड को ब्लॉक
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर एसएमएस भेजकर भी करवा सकते हैं ब्लॉक

38028

SBI Debit Card: क्या आप भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) का डेबिट कार्ड (Debit Card) उपयोग करते हैं? क्या आपको पता है कि डेबिट कार्ड के चोरी या फिर उसे खो जाने पर उसे कैसे ब्लॉक कराया जा सकता है। दरअसल, यदि आपका क्रेडिट कार्ड गलत हाथों में चला जाए अर्थात आपसे खो जाए तो इसका दुरूपयोग हो सकता है। ऐसे में डेबिट कार्ड यूजर होने के नाते कुछ बेसिक जानकारियां जरूरी हैं। आप चाहें, तो अपने गुम हुए कार्ड को कई तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बच सकते हैं। आज हम आपको उन्हीं तरीकों को स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके SBI Debit Card को ऐसे ब्लॉक करें

एसबीआई (SBI) कस्टमर केयर पर कॉल करके आप सबसे जल्दी अपने एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई कस्टमर केयर के 1800 11 2211 या 1800 425 3800 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एक बार आपका कॉल कनेक्ट हो जाने के बाद ग्राहक सहायता टीम आपकी पहचान की पुष्टि के लिए आपसे कुछ प्रासंगिक विवरण पूछेगी। एक बार पहचान कन्फर्म हो जाने के बाद आपको कार्ड ब्लॉक प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शित किया जाएगा।

टोल-फ्री नंबर के माध्यम से अकाउंट नंबर का उपयोग करके SBI Debit Card को ऐसे ब्लॉक करें

ऐसी परिस्थिति में जब आपको अपने डेबिट कार्ड का विवरण याद नहीं है, तो आप अपने अकाउंट नंबर का उपयोग करके भी डेबिट कार्ड को ब्लॉक करा सकते हैं। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसबीआई कस्टमर केयर के 1800 11 2211 या 1800 425 3800 नंबर पर कॉल करें। कॉल कनेक्ट होने के बाद, 0 या ‘कार्ड ब्लॉकिंग’ दबाएं। 2 दबाएं और अपना अकाउंट नंबर एंटर करें। कन्फर्म करने के लिए 1 दबाएं। इसके बाद आपका डेबिट कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:SBI Debit Card को इन तरीकों से करें एक्टिवेट, जानें क्या है प्रोसेस

टोल-फ्री नंबर के माध्यम से एटीएम कार्ड के अंतिम पांच अंकों का उपयोग करके एसबीआई डेबिट कार्ड को ऐसे ब्लॉक करें

आप अपने डेबिट कार्ड के आखरी पांच अंकों की मदद से भी टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 11 2211 या 1800 425 3800 पर कॉल करें। फिर अपना कार्ड ब्लॉक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • कॉल कनेक्ट होने के बाद, 0 या ‘कार्ड ब्लॉकिंग’ दबाएं।
  • 1 दबाएं और अपने एसबीआई डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम पांच अंक दर्ज करें।
  • कन्फर्म करने के लिए पुनः 1 दबाएं।
  • एक बार कन्फर्म हो जाने पर आपको ब्लॉक करने के लिए अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम पांच अंकों को फिर से दर्ज करने के लिए 2 दबाना होगा।
  • आपका कार्ड सफलतापूर्वक ब्लॉक कर दिया जाएगा।

SMS द्वारा SBI डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

SMS द्वारा अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 पर BLOCK XXXX भेजें। यहां XXXX आपके डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 4 अंक हैं। SBI द्वारा एसएमएस प्राप्त कर लेने के उपरांत आपको एक वेरिफिकेशन SMS प्राप्त होगा। एसएमएस अलर्ट में टिकट संख्या, तिथि और ब्लॉक करने का समय होगा। आप अपने टिकट नंबर के साथ एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट देख सकते हैं।

YONO App

योनो ऐप का उपयोग करके एसबीआई डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

  • YONO ऐप में लॉग इन करें।
  • फिर “Service Request” > “ATM/Debit Card” > “Enter Internet Banking Profile Password” > “Block Card” पर क्लिक करें।
  • ड्रॉप डाउन मेनू से खाता चुनें और फिर ब्लॉक करने के लिए कार्ड चुनें।
  • इसके बाद चुनें कि आप अपने कार्ड स्थायी या अस्थायी रूप से, कैसे ब्लॉक करना चाहते हैं।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपको ओटीपी डालकर सबमिट करना होगा।

onlinesbi.com (नेटबैंकिंग) का उपयोग करके एसबीआई डेबिट कार्ड को कैसे ब्लॉक करें

  • www.onlinesbi.com पर जायें और अपने यूजर नाम और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • “e-Services” टैब के तहत “ATM Card Services>Block ATM Card” लिंक का चयन करें।
  • इसके बाद उस खाते का चयन करें जिससे आपका डेबिट कार्ड जुड़ा हुआ है।
  • यह आपको सभी एक्टिव और ब्लॉक कार्ड प्रदर्शित करेगा। आपको सभी कार्ड्स के पहले 4 और अंतिम 4 अंक प्रदर्शित होंगे।
  • ड्रॉप-डाउन मेनू और टिप्पणियों से उस कार्ड का चयन करें जिसे ब्लॉक करना कहते हैं। साथ ही, ब्लॉक करने के कारण भी चयन करें। सभी डिटेल को वेरीफाई करके “Submit ” पर क्लिक करें।
  • यह ध्यान रखें कि एक बार कार्ड ब्लॉक हो जाने के बाद, आप इसे इंटरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से अनब्लॉक नहीं कर सकते।
  • प्रमाणीकरण का तरीका चुनें, जैसे कि OTP via SMS या Profile password
  • ओटीपी/प्रोफाइल पासवर्ड दर्ज करें और “Comfirm” पर क्लिक करें।
  • आपके कार्ड को सफलतापूर्वक ब्लॉक करने के बाद टिकट नंबर के साथ एक संदेश प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इस टिकट संख्या को नोट करें। आप इस टिकट नंबर के माध्यम से अपनी शिकायत की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:SBI Profile Password Reset : इन आसान तरीकों से करें अपना एसबीआई प्रोफाइल पासवर्ड रीसेट

Web Stories