
आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है, लेकिन बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप अपने आधार नंबर (Aadhaar Number) का उपयोग करके भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट आधार नंबर के साथ लिंक हो। खास कर यह सेवा उन लोगों के लिए उपयोग हैं, जो अभी भी स्मार्टफोन का उपयोग नहीं करते हैं या फिर उनके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन मौजूद नहीं है।
Aadhaar Number से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
चरण 1: बैंक के साथ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पहले *99*99*1# डायल करें।
चरण 2: निर्देश के बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
चरण 3: इसके बाद सत्यापन के लिए फिर से आधार नंबर दर्ज करें।
चरण 4: अब आपको स्क्रीन पर अपने बैंक अकाउंट की बैलेंस राशि दिखाने वाला एक फ्लैश मैसेज प्राप्त होगा। यह मैसेज आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के माध्यम से प्राप्त होगा।
आधार और बैंक अकाउंट के बीच संबंध
आपको पता ही होगा कि 12 अंकों वाला आधार नंबर किसी व्यक्ति के बायोमेट्रिक डाटा से जुड़ा होता है, जैसे कि फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन इमेज आदि। साथ ही, बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक कराना बेहद जरूरी हो गया है। यही कारण है कि आधार कार्ड धारक बैंक में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर की मदद से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः अब 30 जून, 2023 तक करा सकेंगे पैन को आधार कार्ड से लिंक, जानें तरीका