
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अलग-अलग सर्कल के हिसाब से प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स (prepaid recharge plans) की लंबी लिस्ट मौजूद हैं। एयरटेल (Airtel), रिलायंस जिओ (Reliance Jio), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की तरह बीएसएनएल (BSNL) भी अपने यूजर्स को यूएसएसडी कोड (USSD codes) के माध्यम से कॉल, डाटा, एमएमएस, प्लान वैलिडिटी की बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आइए जानते हैं कैसे बीएसएनएल का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
BSNL Prepaid मेन बैलेंस को कैसे करें चेक
- अगर बीएसएनएल नंबर का मेन बैलेंस (BSNL Main Balance) चेक करना चाहते हैं, तो फिर आपको कॉलिंग ऐप पर *123# डायल करना होगा। यूएसएसडी कोड ऑटोमैटिकली बैलेंस दिखा देगा।
- बीएसएनएल प्रीपेड मेन बैलेंस जानने के लिए आप *112# पर भी डायल कर सकते हैं। इसके बाद स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
- आप चाहें, तो एसएमएस भेजकर बीएसएनएल बैलेंस चेक कर सकते हैं। ग्राहक को अपने नंबर का बाकी बैलेंस जानने के लिए BAL लिखकर 123 पर एसएमएस करना होगा।
- आप Google Play Store या फिर Apple App Store से My BSNL App डाउनलोड कर सकते हैं। इसे आप OTP की मदद से लॉगइन कर सकते हैं। एक बार लॉगइन होने के बाद आसानी से मेन बैलेंस को चेक कर पाएंगे।
BSNL Data बैलेंस को कैसे चेक करें
बीएसएनएल (BSNL) यूजर यूएसएसडी कोड्स (USSD codes) के जरिए भी डाटा बैलेंस की जांच कर सकते हैं:
- अगर आप 2जी या 3जी डाटा चेक करना चाहते हैं, तो *123*# या *123*10# डायल कर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- बीएसएनएल के पास सीमित सर्कलों में 4जी कवरेज भी है। अगर आपके पास बीएसएनएल 4G नेटवर्क है, तो *124# डायल करके डाटा की जांच कर सकते हैं।
- आप *124*# का उपयोग करके बीएसएनएल नेट बैलेंस की जांच भी कर सकते हैं। इसके अलावा, डाटा बैलेंस जानने के लिए *112# डायल कर सकते हैं।
- नाइट डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आप *123*# पर डायल कर सकते हैं। इसके अलावा, My BSNL App के जरिए भी डाटा बैलेंस की डिटेल देख सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः Airtel balance check : एयरटेल डाटा, एसएमएस, प्लान वैलिडिटी बैलेंस को कैसे चेक करें?
BSNL Prepaid SIM की वैलिडिटी को कैसे चेक करें?
बीएसएनएल प्रीपेड सिम की वैलिडिटी को चेक करना चाहते हैं, इसका सबसे सिंपल तरीका है कि आप *123*# कोड को डायल करें। यह बीएसएनएल प्रीपेड नंबर का मेन बैलेंस दिखाने के साथ वैलिडिटी डिटेल भी दिखाता है। इसके अलावा, आप चाहें, तो बीएसएनएल के ऐप का उपयोग भी कर सकते हैं।
BSNL SMS Pack का बैलेंस कैसे चेक करें
टेलीकॉम ऑपरेटर आपको यूएसएसडी कोड का उपयोग करके एसएमएस पैक बैलेंस की जांच करने की सुविधा देता है। इसके लिए निम्न कोड को डायल कर सकते हैं:
*123*#
*123*#
*125#
*123*2#
My BSNL App से कैसे चेक करें बैलेंस
अगर आप चाहें, तो माय बीएसएनएल ऐप (My BSNL App) की मदद से प्लान वैलिडिटी, एसएमएस वैलिडिटी,डाटा आदि को चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर बीएसएनएल के ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऑन स्क्रीन निर्देशों का पालन करते हुए लॉगइन कर लें। इसके बाद आप मेन बैलेंस, एक्टिव रिचार्ज प्लान, प्लान वैलिडिटी आदि बैलेंस की जांच कर पाएंगे।
BSNL के एक्टिव प्रीपेड प्लान की जांच कैसे करें
अगर आप अपने प्रीपेड नंबर पर एक्टिव प्लान को लेकर कंफ्यूज हैं, तो फिर यूएसएसडी कोड की मदद से इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड का उपयोग कर सकते हैं:
*102#
*124*8#
*124*5#
कस्टमर नंबर से चेक करें बीएसएनएल बैलेंस
बीएसएनएल यूजर अपने मेन बैलेंस, एसएमएस, डाटा व अन्य की जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड बीएसएनएल मोबाइल नंबर से 1800-180-1503 पर डायल करना होगा।
BSNL USSD Codes की लिस्ट
फीचर | बीएसएनएल USSD Codes |
मेन बैलेंस की जांच | *123# or *124*1# |
नेट बैलेंस की जांच | *124*2# *123*10# or *123*1# or *123*6# |
सिम कार्ड नंबर की जांच | *999# |
प्रीपेड ऑफर्स की जांच | *444# |
प्लान वाउचर | *124#5# |
एक्टिव प्रीपेड प्लान | *102# or *124*8# or *124*5# |
वीडियो कॉल बैलेंस | *124*10# |
वैलिडिटी चेक | *123# |
लास्ट कॉल चार्ज डिटेल | *102# |
नेटवर्क कॉल | *123*# or *123*# |
मिनट्स बैलेंस | *123*# |
नंबर चेक | *8888# |
एफआरसी या नेट बैलेंस चेक | *123*4# |