कैसे ऑनलाइन चेक करें चालान, मिनटों में हो जाएगा काम

अगर आप भी E-Challan Status प्रोसेस के बारे में नहीं जानते तो इस आर्टिकल में हम आपको चालान चेक करने और इसे भरने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

68241

भारत में आजकल कई सर्विस डिजिटल हो चुकी हैं। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान भी डिजिटल कर दिया गया है। जहां पहले भारत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर आरटीओ (RTO) और पुलिस द्वारा चालान होने पर काफी जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी, अब ऑनलाइन चालान चेक करने के साथ-साथ इसे तुरंत भरा भी जा सकता है। अगर आप भी E-Challan Status प्रोसेस के बारे में नहीं जानते तो इस आर्टिकल में हम आपको चालान चेक करने और इसे भरने की पूरी प्रोसेस बता रहे हैं।

ऑनलाइन चालान चेक करने के तरीके

आज के इस डिजिटल युग में चालान चेक करना बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आपको केवल एक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। जिस पर कुछ डिटेल डालकर सारी इनफार्मेशन आपके सामने आ जाएगी। आप नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।
  • वेबसाइट पर आपको चालान डिटेल नाम से एक बॉक्स दिखेगा। हमने नीचे इसका स्क्रीनशॉट भी लगाया है।
  • इस बॉक्स में आपको Challan Number, vehicle number और DL Number का ऑप्शन दिया गया है।
  • आप तीनों में से उपयुक्त ऑप्शन चुनकर चालान डिटेल्स निकाल सकते हैं।
  • अगर आप vehicle number नंबर डालकर चालान स्टेटस देखना चाहते हैं तो बॉक्स में अपनी गाड़ी का नंबर डालें।
  • इसके बाद नीचे दिख रहा captcha कोड की डिटेल को फिल करें।
  • इसके बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आप चालान देख पाएंगे और अगर चालान नहीं कटा है तो बॉक्स में Chalan Not Found नजर आएगा। यानी कि आपकी गाड़ी का कोई चालान नहीं बना है।
  • इसके बाद अगर आपका चालान सामने आता है तो आपको वहां प्रिंट ऑप्शन भी मिलेगा। जिसकी मदद से आप चालान का प्रिंट ले सकते हैं।

ऑनलाइन कैसे भरें ई-चालान

हमने ऊपर आपको व्हीकल नंबर से चालान चेक करने की प्रोसेस बताई है। वहीं, अगर आपका चालान सामने आता है तो आपको प्रिंट के बाजू में Pay Now का ऑप्शन नजर आएगा।

  • Pay now क्लिक करने के बाद आपको OTP के माध्यम से वेरीफाई करना होगा।
  • वेरीफाई करने के बाद आपको ई-चालान पेमेंट विंडो मिलेगी, यहां आप नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पेमेंट कंफर्मेशन पेज ओपन होगा।
  • यहां आपको प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आप पेमेंट गेटवे को चुनकर यानी कि अपने क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग ऑनलाइन पेमेंट या किसी भी ऑनलाइन पेमेंट मोड से पैसा भर सकते हैं।
  • पेमेंट पूरा होने के बाद आपको मैसेज भी आएगा।
  • चालान भरने के बाद आपको ट्रांजैक्शन आईडी मिलेगी, जिसे आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए अपने पास रख सकते हैं।

क्या है e-challan ?

अगर आप e-challan के बारे में नहीं जानते तो आपको बता दें कि चालान प्रक्रिया को ऑनलाइन देखने और भरने के प्रोसेस को ही E-चालान कहा जाता है। इसे सरकार द्वारा एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन की मदद से चलाया जाता है, जिसे आप मोबाइल फोन और वेब पर भी चला सकते हैं। इसमें एक खास बात यह भी है कि इसे देश की Vahan और Sarthi प्लेटफार्म के साथ जोड़ा गया है। जिसका इस्तेमाल ट्रैफिक एनफोर्समेंट सिस्टम (traffic enforcement system) के लिए होता है।

उम्मीद करते हैं कि इस छोटी सी प्रक्रिया से आप चालान चेक करना और इसे भरने के बारे में सीख गए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे दूसरों तक जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ेंः Ayushman Card कैसे बनाएं ? जानें क्या है ऑनलाइन तरीका

Web Stories