बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें, फॉलो करें ये स्टेप

वैसे तो बिजली का बिल चेक करने के लिए कई तरीके हैं, लेकिन प्रमुख तौर पर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के लिए अपने राज्य की बिजली वितरण वेबसाइट और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।

67486

अगर बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं, तो फिर परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, डिजिटल जमाने में बिजली के बिल को देखने और भरने के तरीके में भी बदलाव हो चुका है। अगर आप बिजली का बिल ऑनलाइन चेक करना नहीं जानते तो इस पोस्ट में हम बिजली का बिल चेक करने के ऑनलाइन तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।

बिजली का बिल चेक करने के तरीके

वैसे तो बिजली का बिल चेक करने के लिए कई तरीके हैं, लेकिन प्रमुख तौर पर ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के लिए अपने राज्य की बिजली वितरण वेबसाइट और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप भी बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर कर सकते हैं।

बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे देखें…

बिजली का बिल चेक करने के लिए हर राज्य की अलग-अलग वेबसाइट हैं, जिसकी मदद से ऑनलाइन बिजली का बिल चेक किया जा सकता है। ऑनलाइन बिजली का बिल चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं…

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य की बिजली वितरण कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। हमने यहां पर उदाहरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की बिजली वेबसाइट cspdcl.co.in को लिया है।
  • वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको बिल पेमेंट सर्विसेज पर जाना है, जिसमें आपको ऑनलाइन बिल पेमेंट का ऑप्शन नजर आएगा।
  • इस ऑप्शन पर जाते ही आपको अपना बिल अकाउंट नंबर भरना होगा। आपको बता दें कि हर राज्य में इस नंबर को अलग-अलग नाम से जाना जाता है। जैसे कि BP number, account number, K number, CA number, Service Number या IVRS Number। आप अपने राज्य के अनुसार बिल को देखकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपके राज्य में इसे क्या कहा जाता है।
  • इस नंबर को दर्ज करने के बाद आपको नीचे सिक्योरिटी कोड नंबर डालना होगा।
  • जिसके बाद वेरिफाई करते ही आपके बिजली के बिल की डिटेल्स सामने आ जाएगी। डिटेल देखने के बाद आप इसे पेमेंट ऑप्शन में जाकर भर भी सकते हैं।

डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म पर कैसे देखें बिजली का बिल

  • अगर आप अपने स्मार्टफोन में डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म यानी फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे या पेटीएम के जरिए बिजली का बिल चेक करना चाहते हैं, तो यह तरीका भी आसान है। यहां हमने फोन पे का उदाहरण लिया है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप पर जाना होगा।
  • ऐप ओपन होने के बाद रिचार्ज एंड पे बिल ऑप्शन पर जाएं।
  • यहां आपको इलेक्ट्रिसिटी का ऑप्शन नजर आएगा, जिसमें आपको अपने इलेक्ट्रिसिटी प्रोवाइडर को चुनना होगा।
  • जैसा कि हमने वेबसाइट के लिए बताया था आपको यहां भी अपना कस्टमर नंबर या अकाउंट नंबर डालना होगा।
  • यह डिटेल डालते ही आपको अपने बिजली के बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इसी तरह आप GPay, Amazon Pay जैसे कई प्लेटफार्म पर बिजली का बिल देख सकते हैं। इन सभी प्लेटफार्म पर आपको बिजली का बिल देखने के साथ-साथ पेमेंट करने का ऑप्शन भी मिलेगा। उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आप अब से बिजली का बिल ऑनलाइन ही चेक करेंगे।
यह भी पढ़ेंःआधार नंबर से Aadhaar Card कैसे निकालें, जानें ये आसान तरीका

Web Stories