
फास्टैग (FASTag) इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है। हर बार जब कोई वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, तो उससे जुड़े फास्टैग अकाउंट से पैसा कट जाता है। इसलिए जब भी आप लंबी यात्रा पर जाएं, तो फिर अपने फास्टैग अकाउंट बैलेंस को चेक कर लें। बता दें कि फास्टैग को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा ऑपरेट किया जाता है। NHAI ने दिसंबर 2019 में प्रत्येक वाहन के लिए इसे अनिवार्य कर दिया था। आप चाहें, तो फास्टैग को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं। इसे बैंक, एनएचएआई पीओएस (point of sale), आरटीओ (regional transport office) आदि से भी खरीदा जा सकता है।

बैंक के जरिए चेक करें FASTag अकाउंट बैलेंस
फास्टैग अलग-अलग बैंकों द्वारा जारी किया जाता है। फास्टैग अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए डेडिकेटेड फास्टैग पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। जिस बैंक ने FASTag जारी किया है उनकी वेबसाइट पर जा सकते हैं। फिर अपने अकाउंट में लॉगइन कर फास्टैग अकाउंट की बैलेंस राशि की जांच कर सकते हैं।
NHAI वॉलेट से चेक करें FASTag अकाउंट बैलेंस
बता दें कि जब कोई यूजर NHAI वॉलेट का उपयोग करके अपने FASTag को एक्टिव करता है, तो फिर वे MyFASTag ऐप का उपयोग करके अपने अकाउंट की बैलेंस राशि की जांच कर सकते हैं। वॉलेट FASTag बैलेंस के बारे में जानकारी शो करता है। यदि ऐप के माध्यम से अकाउंट में मौजूद राशि का पता नहीं लगा पा रहे हैं, तो फिर अपडेट प्राप्त करने के लिए 8884333331 पर मिस्ड कॉल या फिर 1300 टॉल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, कार मालिक अपने FASTag बैलेंस को ऑफलाइन भी चेक कर सकते हैं।

पेटीएम वॉलेट से चेक करें फास्टैग अकाउंट बैलेंस
आप चाहें, तो पेटीएम ऐप का उपयोग करके पेटीएम फास्टैग खरीद सकते हैं। वॉलेट बैलेंस FASTag अकाउंट बैलेंस में दिखाई देगा। पेटीएम फास्टैग खरीदने के लिए यूजर्स को पेटीएम ऐप खोलना होगा, फास्टैग सेवाओं की खोज करनी होगी और फिर ‘मैनेज फास्टैग’ सेक्शन में जाना होगा। अपने निजी वाहन का डिटेल दर्ज करके खरीदारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः फोन चोरी या खोने पर पेटीएम, गूगल पे, फोनपे को कैसे करें ब्लॉक, जानें तरीका…