
भारत में लाखों लोग हर रोज रेल यात्रा करते हैं। ऐसे में हर रोज लाखों टिकट बुकिंग के चलते सभी यात्रियों के टिकट कंफर्म होना संभव नहीं हो पाता है। जिसके चलते रेलवे ने बुकिंग कंफर्मेशन चेक करने की (Ticket Confirmation) की सुविधा दी है। अगर आप भी रेलवे में टिकट बुक करने के बाद अक्सर परेशान रहते हैं कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है या नहीं? तो इसे चेक करने के कुछ तरीके अपना सकते हैं। हमने इस पोस्ट में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों को बताया है।
ऑनलाइन कैसे चेक करें रेलवे कंफर्म टिकट
- आईआरसीटीसी वेबसाइट से चेक करें कंफर्म टिकट
- रेलवे की वेबसाइट से चेक करें कंफर्म टिकट
- ऐप से चेक करें कंफर्म टिकट
आईआरसीटीसी वेबसाइट से चेक करें कंफर्म टिकट
- रेलवे की कंफर्म टिकट को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.irctc.co.in/nget/train-search आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको LOGIN करना है।
- अकाउंट डिटेल्स फिल करने के बाद आपको बुक टिकट हिस्ट्री विकल्प पर जाना है। यहां पर आपकी पुरानी ट्रैवल हिस्ट्री नजर आएगी।

- आब आपको जिस भी टिकट की कन्फर्मेशन चेक करनी है उस पर क्लिक करें।
- यहां आपको गेट पीएनआर या पीएनआर हासिल करने का ऑप्शन शो होगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ऊपर बताए गए ऑप्शन पर क्लिक करते ही मौजूदा स्थिति स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।
रेलवे की वेबसाइट से चेक करें कंफर्म टिकट
- भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर कंफर्म टिकट चेक करने के लिए आपको https://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.html?locale=en वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
- यहां आपको पीएनआर नंबर का ऑप्शन मिलेगा।

- इस ऑप्शन में अपना पीएनआर नंबर डालें।
- पीएनआर नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड फिल करें।
- अब सबमिट करें।
- इसके बाद ओके करते ही आप टिकट की स्थिति देख पाएंगे।
रेलवे की ऐप से चेक करें कंफर्म टिकट
रेलवे की वेबसाइट के साथ-साथ एप्लीकेशन पर भी रेलवे कन्फर्म टिकट चेक किया जा सकता है आपको इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को मोबाइल में ओपन करें।
- ऐप के होम पेज पर आपको ट्रेन का ऑप्शन नजर आएगा।

- ऊपर बताए गए ऑप्शन पर जाने के बाद आपको पीएनआर इंक्वायरी पर जाना है।

- यहां टिकट बुक करने के दौरान प्राप्त किए गए पीएनआर नंबर यानी कि 10 अंकों वाले पीएनआर नंबर को लिखकर Search PNR पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपकी टिकट की डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी।
- यहां आप चेक कर पाएंगे कि आपकी टिकट कंफर्म हुई है या नहीं।
ऑफलाइन कैसे चेक करें रेलवे कंफर्म टिकट
- कॉल करके चेक करें कंफर्म टिकट
- एसएमएस करके चेक करें कंफर्म टिकट
कॉल करके चेक करें कंफर्म टिकट
ऑफलाइन रेलवे कंफर्म टिकट चेक करने के लिए भारतीय रेल ने कॉल की सुविधा दी है। इसके लिए आपको 139 नंबर पर कॉल करना होता है। कॉल पर आईवीआर द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने टिकट की स्थिति जान सकते हैं।
एसएमएस करके चेक करें कंफर्म टिकट
जिस तरह से कॉल की सुविधा दी गई है उसी तरह एसएमएस करके भी आप रेलवे टिकट का कंफर्मेशन हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको 5888, 139, 5676747 और 57886 नंबर पर एसएमएस करना है। आप नीचे SMS करने का तरीका देख सकते हैं।
- अपने मोबाइल डिवाइस में SMS करने के लिए आपको मैसेजिंग एप्लीकेशन पर जाना होगा।
- मैसेजिंग एप्लीकेशन ओपन करने के बाद न्यू मैसेज में ‘PNR’लिखें।
- PNR के बाद स्पेस देकर अपना पीएनआर नंबर लिखेंं।
- इसके बाद ऊपर बताए गए नंबरों पर एसएमएस कर सकते हैं।
- आप के पास एसएमएस द्वारा टिकट की डिटेल सामने आ जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Ayushman Card कैसे बनाएं ? जानें क्या है ऑनलाइन तरीका