खरीदने जा रहे हैं नया Inverter और Battery तो याद रखें ये फॉर्मूला, नहीं होगी पैसे की बर्बादी

अगर आप पहली बार इनवर्टर (inverter) और बैटरी (battery) खरीदने जा रहे हैं, तो फिर आपके मन में कई तरह के सवाल भी होंगे। आइए आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं, जिनकी मदद से इनवर्टर और बैटरी का चुनाव करना आसान हो जाएगा।

62182

गर्मी शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली की कटौती आम बात है। भीषण गर्मी के दिनों में बिजली चली जाए, तो फिर जीना मुहाल हो जाता है, क्योंकि आप न तो पंखे-कूलर चला पाएंगे, न ही रेफ्रिजरेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस। इस स्थिति से बचने के लिए घर में इनवर्टर का सही सेटअप होना जरूरी है। अगर आप पहली बार इनवर्टर (inverter) और बैटरी (battery) खरीदने जा रहे हैं, तो फिर आपके मन में कई तरह के सवाल भी होंगे। आइए आपको कुछ ऐसे उपाय बताते हैं, जिनकी मदद से इनवर्टर और बैटरी का चुनाव करना आसान हो जाएगा।

सही इनवर्टर और बैटरी चुनने का कैलकुलेशन

अगर इनवर्टर और बैटरी खरीदने जा रही है, तो इसका बेसिक नियम यह है कि आपके घर में कितने ऐसे डिवाइस या अप्लायंसेज हैं, जिनका उपयोग बिजली कटौती के दौरान करना चाहते हैं। साथ ही, बैटरी को चुनने के लिए यह ध्यान रखना होगा कि आप कितने समय के लिए पावर आउटपुट चाहते हैं। इनवर्टर खरीदने से पहले आपको उन सभी डिवाइस की एक लिस्ट तैयार करनी होगी, जिसे आप इनवर्टर से जोड़ना चाहते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपको कुल कितनी वाट (Watts) क्षमता की आवश्यकता है।

उदाहरण के लिए मान लें कि आपको अपने इनवर्टर से केवल एक 25W पंखा, एक 60W टीवी और दो 40W एलईडी बल्ब को कनेक्टर करना है। इसके लिए आपको 25+60+40+40 यानी 165 वाट की आवश्यकता होगी। यदि आपको लगता है कि आप भविष्य में इनवर्टर में अधिक डिवाइस जोड़ सकते हैं, तो फिर 100W एक्स्ट्रा लेकर चल सकते हैं। मान लीजिए इसके साथ आपको कुल 265W क्षमता की जरूरत होगी। यह भी पढ़ेंः फोन चोरी होने पर भी WhatsApp चैट को फिर से कर सकते हैं रिकवर, फॉलो करें ये स्टेप्स

V-Guard Smart Pro 1200 S Solar Inverter

Inverter का ऐसे करें चुनाव

सही इनवर्टर चुनने के लिए आपको V/A रेटिंग (Volt/Ampere) का पता लगाना होगा। इनवर्टर का पावर फैक्टर मूल रूप से वह दक्षता है जिस पर इनवर्टर संचालित होता है। बता दें कि एक इनवर्टर कभी भी 100 प्रतिशत दक्षता पर काम नहीं कर पाएगा। इसके बजाय यह संभवतः 50-80 प्रतिशत दक्षता के बीच काम करेगा। यदि इसकी दक्षता 70 प्रतिशत है, तो इसका पावर फैक्टर 0.7 होगा। यदि इसकी दक्षता 80 प्रतिशत है, तो पावर फैक्टर 0.8 होगा।

मान लेते हैं कि जिन इनवर्टर को खरीदने की सोच रहे हैं, उनका पावर फैक्टर 0.7 है। एक बार जब आपको पावर फैक्टर का पता चल जाता है, तो फिर वोल्ट एम्पीयर रेटिंग की गणना करना आसान हो जाता है। इनवर्टर के पावर फैक्टर द्वारा बस अपनी आवश्यक वाट क्षमता को विभाजित करें।

अब मान लेते हैं कि आपको 265W की आवश्यकता है, तो इसे 0.7 से विभाजित करेंगे, जो लगभग 378VA के बराबर है। अब आप कोई भी इनवर्टर चुन सकते हैं जिसकी वोल्ट एम्पीयर रेटिंग 378VA से अधिक हो। हालांकि बहुत अधिक संख्या चुनने से बचना चाहिए, क्योंकि इससे केवल पैसे की बर्बादी ही होगी। यह भी पढ़ेंः Phone का स्टोरेज हो गया है फुल, तो जानें स्पेस बढ़ाने के 5 आसान टिप्स

Inverter Battery

Battery का ऐसे करें सही चुनाव

अगर आपने इनवर्टर सलेक्ट कर लिया है, तो फिर आपको सही बैटरी चुनने का गणित में मालूम होना चाहिए। अगर आपने सही बैटरी का चुनाव नहीं किया तो फिर बाद में पछताना होगा। बता दें कि बैटरी की क्षमता एम्पीयर आवर्स (Ah) में मापी जाती है। घर की जरूरत के हिसाब से आपको कितनी Ah वाली बैटरी की जरूरत पड़ेगी, इसके लिए कुछ बुनियादी कैलकुलेशन करनी पड़ेगी।

यह फॉर्मूला याद रखेंः

बैटरी क्षमता = {बिजली की आवश्यकता (Watts) को घंटों की संख्या से गुणा करें} बैटरी वोल्टेज (Volts) से विभाजित करें।

[ Battery capacity = {Power requirement (Watts) multiplied by Num of hours} divided by Battery Voltage (Volts))]

आमतौर पर बैटरी वोल्टेज 12वी है। अगर डिवाइस को तीन घंटे तक चालू रखने की जरूरत है, तो फिर बैटरी क्षमता इतनी होनी चाहिए…

{बिजली की आवश्यकता (265W) गुणा घंटे (3 घंटे)} बैटरी वोल्टेज (12V) से विभाजित करें।

[{Power requirement (265W) multiplied by Num of hours (3 hours)} divided by Battery Voltage (12V)]

उदाहरण के लिए (265×3)/12 = 66.25Ah है। इस तरह देखें, तो 66Ah या फिर इससे ऊपर की कोई भी बैटरी क्षमता आपके लिए पर्याप्त होगी। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अगर आपके एरिया में लंबे समय तक बिजली गुल रहती है, तो फिर ज्यादा बैटरी क्षमता के लिए जा सकते हैं। अब आप चाहें, तो इस कैलकुलेशन के हिसाब से अपने लिए सही इनवर्टर और बैटरी का चुनाव कर सकते हैं।   यह भी पढ़ेंः बिना रजिस्टर्ड नंबर के Aadhaar PVC Card को कर सकते हैं डाउनलोड, जानें कैसे

Web Stories