
How to delete Telegram account : वाट्सऐप (WhatsApp) की तरह ही टेलीग्राम (Telegram) भी बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस है। Telegram मैसेजिंग सर्विस को 2013 में पेश किया गया था। इस मैसेजिंग सर्विस की सबसे अच्छी बात यह है कि ग्रुप में 2,00,000 लोगों को जोड़ सकते हैं। इसमें कई ऐसे फीचर्स भी हैं, जो अभी वाट्सऐप में भी आपको नहीं मिलेंगे। हालांकि मैसेजिंग सेवा के साथ प्राइवेसी का मुद्दा रहा है। टेलीग्राम डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग नहीं करता है। इसके अलावा, ऐप यूजर्स के डेटा एकत्र करता है आदि। यदि आप इस मैसेजिंग ऐप को छोड़ना चाह रहे हैं, तो आइए आपको बताते हैं एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) पर टेलीग्राम अकाउंट को कैसे स्थायी रूप से डिलीट या फिर डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
Android डिवाइस पर कैसे करें टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट
टेलीग्राम मोबाइल यूजर्स के लिए अकाउंट को डिलीट करने का सीधा तरीका प्रदान नहीं करता है। इसके बजाय, आपको डीएक्टिवेशन (deactivation) की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। यह टेलीग्राम एंड्रॉयड ऐप (Telegram Android app) पर उपलब्ध सेल्फ-डिस्ट्रक्ट विकल्प के माध्यम से काम करता है। आप उस समय सीमा का चयन करना होगा, जिसके आधार पर आपका टेलीग्राम अकाउंट को डिसेबल हो जाएगा। इसके बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स और मैसेज हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। Android पर टेलीग्राम अकाउंट को ऐसे डीएक्टिवेट कर सकते हैं:
- Android डिवाइस पर पर टेलीग्राम ऐप को ओपन करें, फिर सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- फिर आपको प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी टैब को सलेक्ट करना होगा।
- अकाउंट को ऑटोमैटिक रूप से हटाने के लिए If Away for सेक्शन के लिए नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
- अब अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के लिए समय सीमा का चयन करना होगा। इसके लिए आप 1, 3, 6 और 12 महीनों में से चुन सकते हैं। डिफाल्ट रूप से टेलीग्राम इसे 6 महीने के लिए सेट करता है। जिसके बाद आपका टेलीग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डिसेबल हो जाएगा।
इसके बाद तय किए गए समय सीमा में टेलीग्राम अकाउंट का उपयोग नहीं करते हैं, तो टेलीग्राम Android पर आपके अकाउंट को स्थायी रूप से हटा देगा।
यह भी पढ़ेंः EPF e-nomination : घर बैठे ईपीएफ अकाउंट में जोड़ें नॉमिनी, तरीका है बेहद आसान

iPhone पर कैसे टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट करें
IPhone पर भी टेलीग्राम अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने का तरीका Android मोबाइल की तरह ही। अकाउंट को डीएक्टिवेट करने के साथ शुरुआत कर सकते हैं:
- IPhone पर टेलीग्राम ऐप को ओपन करें और फिर सेटिंग में जाएं।
- इसके बाद प्राइवेसी ऐंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
- फिर आपको If Away for ऑप्शन तक स्क्रॉल करना होगा।
- यहां 6 मंथ वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद 12 महीने तक के विकल्प मिलेंग।
यदि आपका टेलीग्राम अकाउंट 1, 3, 6 या 12 महीने तक डीएक्टिवेट रहता है, तो फिर टेलीग्राम अकाउंट से सभी मैसेज और कॉन्टैक्ट के साथ हटा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp location : वाट्सऐप पर कैसे शेयर करें अपना करेंट और लाइव लोकेशन, तरीका है सिंपल