
इन दिनों जिओ सिनेमा (Jio Cinema) एप्लीकेशन पर दर्शकों का तांता लगा हुआ है। दरअसल जिओ सिनेमा पर फिलहाल (Tata IPL 2023) टाटा आईपीएल 2023 फ्री में टेलीकास्ट किया जा रहा है। खास बात यह है कि रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की एप्लीकेशन जिओ सिनेमा Airtel, Vodafone Idea और BSNL के कस्टमर के लिए भी फ्री है। वहीं, आईपीएल के साथ-साथ इस प्लेटफार्म पर मूवी, सीरीज और अन्य कंटेंट भी मौजूद है। अगर आप भी इस बेहतरीन OTT प्लेटफार्म को अपने फोन या किसी अन्य डिवाइस में डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां हम जिओ सिनेमा ऐप को डाउनलोड करने का आसान तरीका बता रहे हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स कैसे डाउनलोड करें जिओ सिनेमा ऐप
- अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में आपको जिओ सिनेमा टाइप करना होगा।
- सर्च बार में जिओ सिनेमा एप्लीकेशन आइकन नजर आएगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको इंसटाल का बटन दबाना है।

- एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन कर अपने मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा।

- लॉगइन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आप आसानी से IPL या फिर अन्य कंटेंट का मजा उठा सकते हैं।यह भी पढ़ेंः Jio ने पेश किए 6 नए रिचार्ज प्लान, IPL के लिए यूजर्स को दिया तोहफा
एप्पल यूजर्स कैसे करें ऐप डाउनलोड
- आईफोन यूजर्स को एप डाउनलोड करने के लिए एप्पल के एप स्टोर पर जाना होगा।
- सर्च बॉक्स में आपको जिओ सिनेमा टाइप करना होगा।
- इसके बाद आपको इंस्टॉल पर टैप करते हुए एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी।

- इंस्टॉल करने के बाद आपको जिओ सिनेमा एप पर लॉगइन करना होगा, जिसे आप अपने नंबर पर ओटीपी हासिल करते हुए कर पाएंगे। साथ ही आप जिओ सिम का इस्तेमाल करते हुए डायरेक्ट लॉगिन कर सकते हैं।
- लॉगइन करने के बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा।
- इसके बाद आप अपनी भाषा में आईपीएल सहित अन्य कंटेंट का मजा उठा सकते हैं।

कंप्यूटर और लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें जिओ सिनेमा ऐप
आपको बता दें कि जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को पीसी और लैपटॉप में डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, आप इसे ब्राउजर पर ओपन कर चला सकते हैं। हालांकि आपको ब्राउजर पर Jiocinema ओपन करने के बाद लॉगिन जरूर करना होगा। यानी कि आप जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर मौजूद कंटेंट लैपटॉप या पीसी पर मौजूद ब्राउजर पर ही देख पाएंगे।यह भी पढ़ेंः Airtel के ये हैं सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान्स, यहां देखें प्लान की पूरी लिस्ट