
Moj app video download: Moj वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप या फिर वेबसाइट की जरूरत नहीं है। इसके लिए ऐप के अंदर ही बिल्ट-इन फीचर है, जिसकी मदद से किसी भी पसंदीदा वीडियो को डाउनलोड कर बार- बार देख पाएंगे। यह प्लेटफॉर्म आपको वीडियो डाउनलोड करने की अनुमति देता है, लेकिन व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए वीडियो का उपयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि पकड़े जाने पर परेशानी में पड़ सकते हैं। ऐसे में बेहतर होगा कि अपने डिवाइस पर Moj ऐप वीडियो को डाउनलोड करने से पहले ऑरिजिनल कंटेंट क्रिएटर से अनुमति ले लें। आइए बताते हैं कैसे Moj वीडियो को फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं…

Moj app क्या है?
Moj शॉर्ट वीडियो-शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है। यह यूजर्स को 15 सेकंड से एक मिनट तक का वीडियो क्रिएट करने की सुविधा देता है, जिसमें आप स्पेशल इफेक्ट्स, इमोटिकॉन्स स्टिकर आदि का उपयोग कर सकते हैं। यहां पर डांस, ट्रैवल, सिंगिंग, एक्टिंग, कॉमेडी, एजुकेशन आदि से जुड़े वीडियोज बना सकते हैं। इस ऐप को जून 2020 में भारत सरकार द्वारा टिकटॉक सहित 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद लोकप्रियता मिली। Moj ऐप Android और iOS दोनों डिवाइस पर 16 भाषाओं में उपलब्ध है। ऐप को Google Play Store पर 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड मिली है।
Moj इंडियन ऑरिजिन ऐप है। इसे बेंगलुरु स्थित Mohalla Tech प्राइवेट लिमिटेड ने डेवलप किया है। इसकी मूल कंपनी ShareChat है, जिसे अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह ने स्थापित किया था। Moj को भारत में 2020 में लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ेंः जल्द करें Aadhar Card और Pan Card को लिंक, आखिरी तारीख के बाद पैन कार्ड हो जाएगा बंद
ऐसे डाउनलोड करें Moj ऐप
Moj ऐप डाउनलोड करने के लिए Android 4.1 या फिर इससे ऊपर का वर्जन होना जरूरी है, वहीं iOS के लिए 11.0 या फिर इससे ऊपर के वर्जन वाले डिवाइस की जरूरत पड़ेगी। मोज ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स Google Play Store या App Store पर जा सकते हैं। Moj का डाउनलोड साइज Android मोबाइल फोन के लिए लगभग 76MB, तो वहीं iPhone के लिए 133MB है।

How to download Moj app videos
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड और आईओएस पर डिवाइस पर Moj ऐप को ओपन करें।
- फिर Moj वीडियो पर जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- शेयर बटन यानी ऐरो आइकन (arrow icon) पर टैप करें।
- अब ‘Share’ टैब खुलेगा, जहां आप वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वाट्सऐप आदि पर शेयर करने के लिए चुन सकते हैं।
- यहां पर डाउनलोड (download)का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें और फिर ऐप को अपने डिवाइस पर फोटो, मीडिया और फाइल को एक्सेस करने के लिए अनुमति देनी होगी।
- इसके बाद आपके डिवाइस पर Moj ऐप वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- जब वीडियो मोबाइल फोन की गैलरी में डाउनलोड और सेव हो जाएगा, तो आपको सूचित किया जाएगा।
- फिर डाउनलोड किए गए Moj वीडियो को ऑफलाइन देखने के लिए अपने फोन पर गैलरी को ओपन करें और वीडियो एल्बम पर जाएं।
इस तरह आप Moj वीडियो को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी डेटा की खपत के इसे ऑफलाइन भी देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:ऐसे जानें अपना गैस सब्सिडी स्टेटस : देखें स्टेप बाई स्टेप तरीका