YouTube Shorts को एंड्रॉयड, आईफोन और कंप्यूटर पर कैसे करें डाउनलोड, जानें ये टिप्स

आप अपने Android, आईफोन और कंप्यूटर पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे...

68078

इन दिनों लोग यूट्यूब शॉर्ट्स (YouTube Shorts) को देखना खूब पसंद करने लगे हैं। एक तो ये शॉर्ट्स वीडियो होते हैं और काफी मजेदार व आकर्षक भी होते हैं। आमतौर पर ये वीडियो 60 सेकंड तक के होते हैं। ये भी इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की तरह ही हैं। अगर आपको कोई शॉर्ट्स वीडियो पसंद है, तो फिर इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं एंड्रॉयड ( Android), आईफोन (iPhone) और कंप्यूटर (Computer) पर यूट्यूब शॉर्ट्स को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

How to Download YouTube Shorts on Android

YouTube Shorts को एंड्रॉयड फोन पर कैसे करें डाउनलोड?

यदि आपके पास Android डिवाइस है, तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करने के लिए अपने Android डिवाइस पर YouTube ऐप को ओपन करें।
  • फिर उस यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • अब आपको यहां पर वीडियो के नीचे दिए गए शेयर बटन पर टैप करना होगा। फिर कॉपी लिंक वाले विकल्प को चुनें।
  • अप आप वेब ब्राउजर में https://ssyoutube.com/en79/youtube-video-downloader वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आपने जिस यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का लिंक कॉपी किया है, उस लिंक को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दें। इसके बाद Download बटन पर टैप करें।
  • यहां पर आपको वीडियो रिजॉल्यूशन चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद Download बटन पर टैप करें। शॉर्ट्स वीडियो आपके एंड्रॉयड मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप जब चाहें, ऑफलाइन भी देख सकते हैं।

IPhone पर यूट्यूब शॉर्ट्स को कैसे डाउनलोड करें

यदि आप आईफोन का यूज करते हैं, तो फिर यहां भी आसानी से यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले अपने आईफोन (iPhone) पर YouTube ऐप को ओपन करें।
  • अब उस यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को सर्च करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • वीडियो के नीचे दिए गए शेयर बटन पर टैप करना होगा।
  • शेयर मेन्यू से कॉपी लिंक विकल्प पर टैप करें।
  • अब अपने आईफोन पर सफारी ऐप को ओपन करें।
  • अब यहां भी आप https://ssyoutube.com/en79/youtube-video-downloader वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • फिर कॉपी किए गए URL को डाउनलोड फील्ड में पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर टैप करें।
  • वीडियो की क्वालिटी को सलेक्ट कर और डाउनलोड बटन पर टैप करें। इस तरह आप आईफोन पर यूट्यूट शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड कर पाएंगे।
YouTube Shorts

Computer पर यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को कैसे डाउनलोड करें

यदि आप अपने कंप्यूटर पर YouTube Shorts को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर ये स्टेप आजमा सकते हैं:

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर YouTube वेबसाइट को ओपन करें।
  • अब उस YouTube शॉर्ट्स को सर्च करें, जो आपको पसंद है और उसे डाउनलोड करना चाहते हैं।
  • इसके बाद उस शॉर्ट्स को ओपन कर वीडियो की लिंक को कॉपी कर लें।
  • अपने ब्राउजर में YouTube डाउनलोडर वेबसाइट को ओपन करें।
  • URL को सर्च बॉक्स में पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर टैप करें।
  • यहां पर आप वीडियो की क्वालिटी को सलेक्ट कर लें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

YouTube शॉर्ट्स को सुरक्षित रूप से कैसे डाउनलोड करें

यूट्यूब शॉर्ट्स को डाउनलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हैः

  • YouTube शॉर्ट्स को डाउनलोड करने के लिए हमेशा अच्छे डाउनलोडर वेबसाइट की मदद लें।
  • किसी भी पॉप-अप या संदिग्ध लिंक से सावधान रहें, जो आपको अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहता है।
  • डाउनलोड के दौरान आपसे कोई व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है, तो फिर इससे बच कर रहें।
  • अपने डिवाइस को मैलवेयर या वायरस से बचाने के लिए मजबूत एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का उपयोग करें।
  • सबसे जरूरी है कि कॉपीराइट कानूनों से अवगत रहें। केवल उसी वीडियो को डाउनलोड करें, जिन्हें डाउनलोड करने की अनुमति है।

यह भी पढ़ेंः GB WhatsApp क्या है? क्या यह सुरक्षित है, जानें इसकी पूरी डिटेल

Web Stories