
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook दुनिया के करोड़ों यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस प्लेटफार्म पर स्टेटस अपडेट, स्टोरी अपडेट, फोटो, वीडियो शेयरिंग आदि कई विकल्प मौजूद है। हालांकि जब प्राइवेसी की बात आती है तो इसमें कई सुरक्षा विकल्प भी मौजूद है, लेकिन प्रोफाइल विजिटर्स का ऑप्शन नहीं है। यानी कि अगर आपकी प्रोफाइल पर कोई विजिट करता है तो यह बात आपको पता नहीं चल पाती। इसी को देखते हुए हम इस पोस्ट में आपको एक आसान तरीका बता रहे हैं। जिसकी मदद से फेसबुक पर आपकी प्रोफाइल चेक करने वालों का पता लगाया जा सकता है।
कैसे पता करें किसने देखा आपका फेसबुक प्रोफाइल
अक्सर देखा जाता है कि फेसबुक प्लेटफार्म पर कई यूजर्स एक दूसरे की प्रोफाइल चेक करते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपकी प्रोफाइल कौन देख रहा है, तो जान लें फेसबुक पर यह देखना बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ प्रोसेस फॉलो करनी होगी। आइए आगे पॉइंट्स में जानते हैं पूरी प्रोसेस ….
नोट: इस प्रोसेस को फॉलो करने के लिए आपको कंप्यूटर और लैपटॉप पर ब्राउजर की मदद से फेसबुक पर लॉगइन करना होगा।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप ब्राउजर में फेसबुक लॉगिन करें।
- ब्राउजर पर फेसबुक लॉगिन होने के बाद होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर राइट क्लिक करते हुए व्यू पेज सोर्स ऑप्शन पर जाएं।

- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ढेर सारी टेक्स्ट जानकारी देखने को मिलेगी।
- आपको यहां अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर Ctrl और F बटन दबाना है।
- Ctrl और F दबाने के बाद स्क्रीन पर एक सर्च बार ओपन हो जाएगा।
- इस सर्च बार में आपको BUDDY_ID लिखकर सर्च करना है।

- आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन पर कुछ BUDDY_ID शो होंगी।
- BUDDY_ID के आगे स्क्रॉल करेंगे तो प्रोफाइल विजिटर का नाम भी दिख सकता है, अगर नाम नहीं आ रहा है तो भी कोई परेशानी नहीं है।
- अब आप उस आईडी को कॉपी कर लें।

- आईडी को कॉपी करने के बाद नए टैब पर Facebook.com/ के बाद पेस्ट कर दें।
- आईडी पेस्ट करने के बाद एंटर दबाएं।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपकी प्रोफाइल देखने वाले की डिटेल सामने आ जाएगी।
एप्पल यूजर्स कैसे चेक करें फेसबुक प्रोफाइल विजिटर
- एप्पल के यूजर्स के लिए यह तरीका और भी आसान है।
- आपको अपने मोबाइल डिवाइस में फेसबुक पर लॉगइन करना है।
- इसके बाद प्राइवेसी सेटिंग में जाएं।
- जिसमें आपको Who View Your Profile ऑप्शन नजर आएगा।
- इस पर क्लिक करते ही जिसने भी आपकी प्रोफाइल विजिट की है, उसकी जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़ेंःMessaging apps पर फेक लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें, जानें यहां