
क्या आप भी इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि कोई व्हाट्सएप (WhatsApp) पर आपके प्राइवेट चैट को न पढ़ लें? अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट या फिर ग्रुप चैट को पासवर्ड या फिर बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन, फेस आईडी (Face ID) के जरिए लॉक कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सएप ने नया ‘चैट लॉक’ (WhatsApp chat lock) फीचर जारी किया है। आइए जानते हैं कैसे व्हाट्सएप पर प्राइवेसी के लिए नए चैट लॉक फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
WhatsApp पर चैट लॉक के लिए फॉलो करें ये स्टेप
व्हाट्सएप का ‘चैट लॉक’ (WhatsApp chat lock) फीचर यूजर्स को एक अलग फोल्डर में चैट को ट्रांसफर करने की सुविधा देता है, जिसे केवल डिवाइस के पासवर्ड या बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे कि फिंगरप्रिंट का उपयोग करके ही एक्सेस किया जा सकता है। एक बार जब कोई चैट लॉक हो जाती है, तो यह फीचर ऑटोमैटिकली नोटिफिकेशन से चैट को छिपा देती है। जानें कैसे इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं:
स्टेप-1 : चैट लॉक फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस पर व्हाट्सएप को नए वर्जन से अपडेट कर लें। आप चाहें, तो गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं।
स्टेप-2 : व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद उस चैट को ओपन करें, जिसे आप लॉक करना चाहते हैं।
स्टेप-3 : चैट को ओपन करने के बाद कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें या फिर ग्रुप में मोर ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप-4 : अब मेन्यू को तब तक नीचे की तरफ स्क्रॉल करें, जब तक आपको चैट लॉक (Chat Lock) नाम का नया विकल्प न दिखाई दे। फिर इस वाले ऑप्शन पर टैप करें।
स्टेप-5 : चैट लॉक फीचर पर टैप करने के बाद आपको इसे इनेबल करने के लिए कहा जाएगा। इसे इनेबल करने के बाद आपको अपने फोन पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स का उपयोग करके प्रमाणित करना होगा। इस फीचर की मदद से पर्सनल और ग्रुप चैट को लॉक कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर लॉक चैट को कैसे करें एक्सेस
- व्हाट्सएप पर लॉक चैट को एक्सेस करना आसान है। जैसे ही व्हाट्सएप को ओपन करते हैं, तो आपको होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ सभी लॉक चैट का विकल्प दिखाई देगा।
- सभी लॉक चैट को देखने के लिए स्क्रीन को नीचे की तरफ स्वाइप करें। आपको व्हाट्सएप पर लॉक की गई सभी चैट दिखाई देंगी।
- अब उस चैट को चुनें जिसे आप अनलॉक यानी एक्सेस करना चाहते हैं। यहां पर चैट को अनलॉक करने के लिए आपको अपने फोन का पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स आथेंटिकेशन का उपयोग करना होगा।
यह भी ध्यान दें
व्हाट्सएप पर आप चैट को लॉक कर देते हैं, तो फिर चैट के मैसेज तब तक छिपे रहेंगे, जब तक आप उसे अनलॉक नहीं करते हैं। इसके अलावा, अगर आप बहुत सारे चैट को लॉक कर देते हैं, तो हर बार मैसेज पढ़ने के लिए उसे अनलॉक करना पड़ेगा। व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि वह भविष्य में चैट लॉक के लिए और अधिक विकल्प को शामिल करेगा, जिसमें चैट के लिए कस्टम पासवर्ज बनाना भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः e-Shram Card के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, क्या हैं फायदे और कैसे चेक करें बैलेंस