
वाट्सऐप (WhatsApp)यूजर के लिए अब अच्छी बात यह है कि वे डेस्कटॉप वर्जन (desktop version)के माध्यम से भी वॉयस (Voice)और वीडियो कॉल (Video calls)कर सकते हैं। हालांकि अभी इसमें ग्रुप कॉलिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। इसके लिए आपको अभी भी वाट्सऐप (WhatsApp) के मोबाइल वर्जन का ही इस्तेमाल करना होगा। वाट्सऐप ने पुष्टि की है कि वह आने वाले समय में ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल की सुविधा भी जोड़ेगी।
WhatsApp desktop से ऐसे करें वॉयस और वीडियो कॉल
जब आप वाट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन (desktop version) से कॉल शुरू करते हैं, तो स्क्रीन पर एक स्टैंडअलोन विंडो दिखाई देगी। जिसे आप अपनी सुविधा या फिर आवश्यकताओं के अनुसार रीसाइज कर सकते हैं। वाट्सऐप यूजर्स को स्क्रीन के ऊपर कॉल विंडो मिलेगा। WhatsApp के मुताबिक, उसके ऐप पर सभी वॉयस और वीडियो कॉल एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं।
फॉलो करें ये स्टेप्स
- आपको सबसे पहले अपने डिवाइस पर WhatsApp’s desktop app को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
- एक बार इंस्टॉल होने के बाद इसे कॉन्फिगर करने के लिए स्मार्टफोन पर वाट्सऐप को ओपन करने के बाद क्यूआर कोड (QR code) से स्कैन कर लें। इसके लिए वाट्सऐप ऐप खोलें> स्कैन करने के लिए तीन-डॉटेड बटन वाले मैन्यू पर टैप करें> वाट्सऐप वेब को स्कैन करें।
- अब आप डेस्कटॉप वर्जन (desktop version)पर अपने वाट्सऐप चैट (WhatsApp Chat) का उपयोग कर सकते हैं। अब वॉयस या वीडियो कॉल (Video calls) करने के लिए कॉल आइकन पर क्लिक करें, जो स्क्रीन के ऊपरी दायीं तरफ कॉर्नर पर स्थित है।
- वॉयस या वीडियो कॉल (Voice or Video calls) शुरू करने के लिए कॉल बटन पर टैप करें।
WhatsApp Desktop पर कॉल रिसीव करने के लिए करना होगा ये उपाय
- यूजर्स को वॉयस और वीडियो कॉल रिसीव करने के लिए ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन की जरूरत पड़ेगी।
- वीडियो कॉल करने के लिए आपके डिवाइस में कैमरा होना जरूरी है।
- आपको अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन पर एक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत पड़ेगी। कॉल आपके फोन से नहीं जाएगी, लेकिन कॉल को स्थापित करने के लिए ऑनलाइन होना आवश्यक है।
- वीडियो कॉल करने के लिए वाट्सऐप कंप्यूटर के माइक्रोफोन और कैमरा एक्सेस करने की अनुमति देने के लिए कहेगा। यह मोबाइल वर्जन की तरह ही है।
- वाट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग के लिए विंडोज 10 64-बिट वर्जन 1903 या इससे नए वर्जन और मैकओएस 10.13 और इससे नए वाले वर्जन की जरूरत पड़ेगी।
WhatsApp मोबाइल ऐप पर ऐसे इनेबल करें वॉयस और वीडियो कॉल
- वाट्सऐप (WhatsApp) को अपने मोबाइल पर ओपन करें। फिर किसी भी चैट पर (chat) जाएं।
- यहां वन-टू-वन कॉल (one-on-one calls)के लिए आपको व्यक्ति की चैट को ओपन करने और कॉल आइकन (call icon)पर टैप करना होगा, जो आपको टॉप में दायीं तरफ कोने पर मिलेगा। ग्रुप कॉल (group calls) के लिए बस किसी खास ग्रुप पर जाएं और कॉल आइकन पर टैप करें। फिर सदस्यों को जोड़ने के बाद वीडियो या वॉयस कॉल बटन पर टैप कर कॉल की शुरुआत कर सकते हैं। आपको बता दें कि मोबाइल वर्जन केवल 8 पार्टिसिपेंट को ही सपोर्ट करता है।