
भारत में ऑनलाइन लेनदेन काफी बढ़ रहा है। ऑनलाइन लेनदेन के साथ-साथ बैंक खाता (Bank Account) खोलने की प्रक्रिया में भी काफी बदलाव हुए हैं। कई बड़े बैंक ऑनलाइन प्रोसेस की मदद से बैंक खाता खोलने की सुविधा दे रहे हैं। जहां पहले खाता खुलवाने के लिए काफी लंबा समय लगता था, वहीं ऑनलाइन की वजह से यह काफी आसान हो गया है। अगर आप भी नया बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं, तो इस पोस्ट में हम आपको SBI में अकाउंट खोलने का ऑनलाइन तरीका बता रहे हैं।
SBI में अकाउंट खुलवाने की तरीके
नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको दो तरह की प्रक्रिया को फॉलो करना होता है। पहला यह कि आप बैंक की शाखा पर जाकर फॉर्म भर के खाता खुलवा सकते हैं। दूसरा तरीका यह कि आप घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन की मदद से बैंक खाता खुलवा सकते हैं।
बैंक खाते के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
अगर आप बैंक खाता खुलवाने की सोच रहे हैं तो आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड पर कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हस्ताक्षर
- पासपोर्ट साइज फोटो आदि।
इसके साथ ही आपकी आयु 18 या उसे ज्यादा होना भी आवश्यक है। वहीं, इससे कम आयु या बच्चों के लिए अलग खाता भी खोला जाता है, लेकिन इसके लिए उन्हें किसी गार्जियन की जरूरत होती है।
नोट: ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोल रहे हो तो आप का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरूरी है, क्योंकि e-verification के दौरान आपको अपने मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी प्राप्त होगा।
SBI में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।
- SBI में ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल YONO App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें।

- इसके बाद आपको अपने फोन में YONO App को इंस्टॉल करना होगा।
- ऐप इंस्टॉल होने के बाद अपने फोन में योनो एप ओपन करें।
- ऐप ओपन होने पर आपसे कुछ परमिशन के बारे में पूछा जाएगा, जैसे कि कॉन्टेक्ट, कॉल आदि इन सभी विकल्पों को allow करना है।
- इसके बाद आपको न्यू टू एसबीआई ऑप्शन को चुनना होगा।

- अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर ओपन Saving Account ऑप्शन दिखेगा, उसे सिलेक्ट करें।
- इस ऑप्शन में आपको Without Branch Visit का विकल्प भी चुनना है।

- अब आप Insta Plus Saving Account का चयन करें।
- इसके बाद आपको Start a New Application चुनकर नेक्स्ट पर क्लिक है।

- आगे आपसे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने को कहा जाएगा।
- दर्ज करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अब आप के मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे नीचे दिए गए बॉक्स में सबमिट करना होगा।

- अब आपको एसबीआई की Yono App पर पासवर्ड बनाना होगा। जिसके लिए सिक्योरिटी Question का जवाब देना होगा। इसमें आपको डिक्लेरेशन पर टिक करते हुए सबमिट करना है।
- आगे की प्रोसेस में आपको एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी दर्ज करना है। इसमें प्रमुख तौर पर ब्रांच का नाम, राज्य का नाम, अपने माता-पिता का नाम, वार्षिक आय, नॉमिनी, एड्रेस जैसी कुछ जानकारी भरनी होती है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने सभी डॉक्यूमेंट App पर अपलोड करने होंगे।
- एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह भरने के बाद आपको टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक और ओटीपी आएगा, जिसे बॉक्स में दर्ज करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अब आपको बैंक द्वारा दिए जा रहे डेबिट कार्ड पर क्या नाम लिखना है यह विकल्प मिलेगा, यहां नाम लिख कर सबमिट करें।
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद वीडियो केवाईसी का ऑप्शन मिलेगा। जिसे आप उसी समय या अन्य किसी समय सुविधा के हिसाब से शेड्यूल कर सकते हैं।
- अगर आप वीडियो केवाईसी को शेड्यूल करते हैं, तो सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे के बीच बैंक अधिकारी आपसे कॉल पर बात करेंगे। इस कॉल में आपको अपने दस्तावेजों को दिखाकर वीडियो KYC पूरी करनी होगी।
- केवाईसी में सभी दस्तावेज देखने और अधिकारी की संतुष्टि के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर प्राप्त होगी।
- प्रोसेस कंप्लीट होते ही आपका एटीएम कार्ड और पासबुक आपके दिए गए एड्रेस पर कुछ दिनों में भेज दिया जाएगा।
आखिर में आपको बताते चलें कि यहां हमने एसबीआई ऐप द्वारा बैंक खाता खोलने की प्रोसेस को बताया है। अन्य बैंक भी इसी तरह की प्रक्रिया के साथ बैंक खाता खोलने की सुविधा देते हैं। केवल आपको बैंक की वेबसाइट या App पर जाकर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होता है।
यह भी पढ़ेंःआधार नंबर से Aadhaar Card कैसे निकालें, जानें ये आसान तरीका