WhatsApp Private Reply : जानें क्या है प्राइवेट रिप्लाई फीचर? अपने फोन और वेब पर कैसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Private Reply ऐसा ही एक नया फीचर है, जिसमें आप ग्रुप में मैसेज भेजने वाले किसी व्यक्ति को निजी तौर पर उत्तर दे सकते हैं।

33935

व्हाट्सएप (WhatsApp) देश में सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। यह समय-समय पर अपने उपयोगकर्ताओं के लिए नए-नए फीचर्स ऐड करता रहता है। जैसे कि पिछले कुछ महीनों में 2GB तक फाइल शेयरिंग, एडमिन कंट्रोल, ग्रुप कॉल, गायब होने वाले मैसेज आदि। WhatsApp Private Reply ऐसा ही एक नया फीचर है, जिसमें आप ग्रुप में मैसेज भेजने वाले किसी व्यक्ति को निजी तौर पर उत्तर दे सकते हैं। यह उस स्थिति में बहुत लाभदायक है जब आप उस व्यक्ति के साथ निजी तौर पर चैट करना चाहते हैं, जिसने ग्रुप में मैसेज भेजा है। इस तरह आपकी बातचीत भी प्राइवेट रहती है और ग्रुप के अन्य सदस्य अवांछित मैसेज से डिस्टर्ब भी नहीं होते। यह सुविधा Android, iOS और WhatsApp वेब/डेस्कटॉप ऐप पर भी उपलब्ध है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको स्टेप बाय स्टेप तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप ग्रुप में मैसेज भेजने वाले को निजी तौर पर मैसेज भेज पाएंगे।

WhatsApp पर फोन पर प्राइवेट मैसेज का जवाब ऐसे दें

  • अपने (Android/iOS) फोन पर WhatsApp खोलें।
  • एक ग्रुप चैट खोलें।
  • उस मेसेज पर टैप करके रखें, जिसे आप निजी तौर पर फिर से चलाना चाहते हैं।
  • ऊपर दाईं ओर मेनू बटन (तीन बिंदु) पर टैप करें।
  • “Reply privately” चुनें।
  • अब आपके द्वारा चुने गए मेसेज को प्राइवेट चैट पर ऑटोमेटिकली कोट कर दिया जाएगा।
  • मेसेज को नई प्राइवेट चैट स्क्रीन में टाइप करें और भेजें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp Pay से ऐसे करें पेमेंट, मिलता है आकर्षक कैशबैक भी, जानें Step by Step तरीका

WhatsApp Web पर WhatsApp पर प्राइवेट मैसेज का जवाब ऐसे दें

  • अपने कंप्यूटर पर WhatsApp वेब/डेस्कटॉप ऐप खोलें।
  • एक ग्रुप चैट खोलें।
  • उस मेसेज पर टैप करके रखें, जिसे आप निजी तौर पर फिर से चलाना चाहते हैं।
  • ऊपर दाईं ओर मेनू बटन (तीन डॉट) पर टैप करें।
  • मेसेज को नई प्राइवेट चैट स्क्रीन में टाइप करें और भेजें।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर Android से iOS में डाटा ट्रांसफर करना हुआ बेहद आसान, जानें तरीका

Web Stories