
फेसबुक (Facebook) विश्वभर में इस्तेमाल होने वाले सबसे प्रमुख सोशल नेटवर्किंग नेटवर्क में से एक है। इसके माध्यम से एक अरब से अधिक लोग एक-दूसरे जुड़े हुए हैं और अपने विचार, जानकारियां, पर्सनल फोटो, वीडिओ आदि शेयर करते हैं। बढ़ती लोकप्रियता की वजह से फेसबुक (Facebook) का उपयोग अब व्यवसाय के डिजिटल टूल के रूप में भी व्यापक तरीके से किया जा रहा है। पिछले कुछ समय से साइबर क्राइम में काफी वृद्धि हुई है, ऐसे में यदि आपका फेसबुक (Facebook) अकाउंट हैकर्स, स्कैमर्स द्वारा हैक कर लिया जाए, तो उन्हें आपके डाटा पर गैरकानूनी एक्सेस मिल जाता है। जिसका वह गलत उपयोग कर सकते हैं। ऐसे में हैक किये फेसबुक (Facebook) अकाउंट को कैसे रिपोर्ट और रिकवर किया जा सकता है इस बारे में जानकारी होना फायदेमंद हो सकता है।
ऐसे जानें यदि आपका Facebook अकाउंट Hack या Compromised है
आपका फेसबुक अकाउंट Hack या Compromised है यह जानने के लिए कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें, जो इस प्रकार हैं।
- अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं और ऊपर दाईं ओर हैमबर्गर मेनू पर क्लिक करें।
- सेटिंग्स में जाएं और Security and Login पर जाएं। अब आपको उन डिवाइस को देखने का विकल्प दिखाई देगा जो आपके फेसबुक अकाउंट में लॉग इन हैं।
- यदि आपको कोई ऐसा Device दिखाई देता है जो संदेहास्पद लगता है, तो ‘Not You? Log Out’ पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: Instagram पर बिना लॉग आउट किए एक साथ चलाएं दो अकाउंट, जानें Step by Step तरीका…
इसके अलावा, आपके दोस्तों से तो आपको जल्दी पता चल ही जाएगा, लेकिन कुछ बातों पर ध्यान देकर भी आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपका अकाउंट हैक कर लिया गया है। फेसबुक के अनुसार, आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए:
- आपके ईमेल, पासवर्ड, जन्मदिन और/या नाम में हुए परिवर्तन।
- जिन लोगों को आप नहीं जानते हैं उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गयी हो।
- ऐसे मैसेज जो आपने नहीं लिखे।
- ऐसी पोस्ट जो आपने नहीं बनाई।
अपने Facebook अकाउंट को कैसे रिपोर्ट और रिकवर करें:
फेसबुक आपको अपने अकाउंट के हैक होने या दुरुपयोग होने पर रिपोर्ट करने और उसे रिकवर करने की अनुमति देता है। यहां आपको क्या करना है:

- सबसे पहले www.facebook.com/hacked पर जाएं और ‘My Account is Compromised’ पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने Email या Phone No. से अपने फेसबुक अकाउंट को सर्च करें।
- अकाउंट शो होने पर अपने फेसबुक आईडी का लास्ट पासवर्ड एंटर करें।
- आप अपने एंटर किये पासवर्ड के ओल्ड पासवर्ड से मैच होने पर ही अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं। अब ‘Secure My Account’ पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने रिकवरी ऑप्शंस खुल जायेंगे। अपने मोबाइल और Email पर रिकवरी कोड लेकर अब आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं।
- अगर हैकर्स ने आपके फेसबुक अकाउंट से मोबाइल और Email को बदल दिया है, तो ‘Can’t access your Email or phone’ पर क्लिक करें।
- फिर अपना नया Email address जो कि पहले फेसबुक पर इस्तेमाल न किया गया हो, एंटर करके Continue पर क्लिक करें।
- अब अपना पूरा नाम एंटर करें और अंत में अपनी कोई वैलिड आईडी अपलोड करें और send बटन पर क्लिक करें।
- रिक्वेस्ट सेंड करने के 24 घंटे बाद आपकी नई Email पर फेसबुक की तरफ से एक मेल आ जाएगा, अगर आपकी फेसबुक इंफार्मेशन मैच होगी, तो आपका अकाउंट रिकवर हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Facebook Account कैसे डिलीट करें? जानें Step By Step तरीका
ऐसे Facebook अकाउंट के Fake अकाउंट को रिपोर्ट कैसे करें:
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि आपकी फोटो और नाम का उपयोग करके किसी अन्य द्वारा फेसबुक प्रोफाइल बना ली जाती है। यदि आप ऐसे किसी अकाउंट को देखते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर उसे रिपोर्ट पर सकते हैं।
- उस खाते के प्रोफाइल पर जाएं जो आपका प्रतिरूपण कर रहा है।
- यदि आपको वह प्रोफाइल नहीं मिल रहा है, तो नाम का उपयोग कर सर्च करें या अपने दोस्तों से प्रोफाइल का लिंक भेजने के लिए कहें।
- प्रोफाइल पर क्लिक करें और फिर कवर फोटो पर हैमबर्गर आइकॉन (तीन डॉट्स) पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिपोर्ट बटन पर क्लिक करें और आपका प्रतिरूपण करने वाले अकाउंट की रिपोर्ट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
यह भी पढ़ेंः BLDC Motor से लैस ये हैं हाई स्पीड Ceiling Fans, मिलेगी 5 साल तक की वारंटी