Online Scam में फंसने पर यहां करें शिकायत, जानें तरीका

आप किसी भी तरह के साइबर अपराध की शिकायत नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर डायल करके कर सकते हैं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 है, जबकि नेशनल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 है और नेशनल वुमन हेल्पलाइन नंबर 181 है।

6121

जिस रफ्तार से देश में इंटरनेट यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है, उसी रफ्तार से साइबर क्राइम (cyber crime) की घटनाएं बढ़ रही हैं। यूजर किसी न किसी तरह ऑनलाइन ठगी के शिकार हो रहे हैं। सिम स्वाइप (sim swap), यूपीआई फ्रॉड (upi fraud), बैंकिंग स्कैम जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं। अगर आप भी किसी ऑनलाइन स्कैम (Online Scam) में फंस जाते हैं, तो फिर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (National Cyber Crime Reporting Portal) पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। यहां पर पेमेंट से जुड़ी फ्रॉड की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं। जानें साइबर क्राइम की रिपोर्ट दर्ज कराने का क्या है तरीका…

फोन कॉल से दर्ज कराएं शिकायत

हेल्पलाइन और रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म से कई बैंक भी जुड़े हुए हैं, जिनमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, येस बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक आदि शामिल हैं। इसके अलावा, पेटीएम, फोनपे, मोबिकविक, फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसे पेंमेंट और वॉलर प्लेटफॉर्म भी शामिल हैं। आप किसी भी तरह के साइबर अपराध की शिकायत नेशनल साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर डायल करके कर सकते हैं। साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 है, जबकि नेशनल पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 है और नेशनल वुमन हेल्पलाइन नंबर 181 है।

ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कैसे करें शिकायत

cybercrime gov in

आप नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के जरिए भी महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के साथ-साथ फाइनेंशियल फ्रॉड, रैनसमवेयर आदि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज कराने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/Default.aspx) के होम पेज पर जाएं। यहां पर ‘फाइल ए कंप्लेंट’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। फिर अगले पेज पर एक्सेप्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपराध की श्रेणी का चयन करें। दो विकल्प हैं: वूमन / चाइल्ड रिलेटेड साइबर क्राइम और अदर साइबरक्राइम का ऑप्शन भी मिलता है। यदि आप महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराध के अलावा अन्य घटानाओं से जुड़े साइबर रिपोर्ट दर्ज करना चाहते हैं, तो रिपोर्ट अदर साइबर क्राइम पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे। यदि पहले से इस पोर्टल पर अकाउंट नहीं है, तो क्लिक ‘हियर फॉर न्यू यूजर’ पर क्लिक कर अकाउंट बना सकते हैं।
  • यहां पर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके लिए अपने राज्य का चयन करें। फिर लॉगइन आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें। जब आप ओटीपी को रिसीव कर लेते हैं, तो फिर उसे दर्ज करें। साथ ही, एक सवाल को सॉल्व कर उसका आंसर दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज पर आपको नाम, ईमेल आईडी और एड्रेस सहित अपने व्यक्तिगत विवरण को अपडेट करना होगा। एक बार जब आप सभी विवरण दर्ज कर लेते हैं, तो ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • यहां पर किस कैटेगरी में शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो उसे सलेक्ट कर लें। आपको सब-कैटेगरी, डेट ऐंड टाइम, घटना आदि को भी सलेक्ट करना होगा। इसके साथ घटना से जुड़े साक्ष्य भी अपलोड करने होंगे। इसके बाद ‘सेव ऐज ड्राफ्ट ऐंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद यदि संदिग्ध से जुड़ी कोई डिटेल है या फिर उसकी आईडी, ईमेल, पता, फोटो आदि कुछ भी आपके पास है, तो दर्ज करने के बाद ‘सेव ऐड ड्रॉफ्ट ऐंड नेक्स्ट’ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘कंप्लेंट डिटेल पेज’ पर अपना यानी पीड़ित का आईडी प्रूफ प्रदान करना होगा। ‘सेव ऐंड रिव्यू’ पर क्लिक करें। अंत में अपनी शिकायत को एक बार रिव्यू करने के बाद ‘आई एग्री’ पर क्लिक करें और फिर ‘कंफर्म ऐंड सबमिट’ पर क्लिक दें। यहां से आप कंप्लेंट की पीडीएफ फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः इस UPI स्कैम से बचें, मुंबई में 81 लोगों को लगी 1 करोड़ की चपत, जानें क्या है यह स्कैम

Web Stories