Paytm Wallet पर ट्रांजेक्शन और अमाउंट लिमिट सेट करें, रहें सेफ और बचाएं पैसा 

अगर आप भी Paytm Wallet पर Transaction और Amount Limits सेट करना चाहते हैं, तो आज हम आपको आसान उपाय बताने वाले है।

Highlights

  • Paytm Wallet पर लिमिट सेट करने के फायदे 
  • अगर आप ऐसा करेंगे तो साल भर में काफी बचत कर पाएंगे
  • सफलतापूर्वक OTP वेरिफिकेशन करने के बाद लिमिट सेट हो जाएगी

56884

Online Payment का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। जहां पेमेंट ट्रांजैक्शन के मामले में Paytm एप्लीकेशन बेहद शानदार मानी जाती है। भारत में इसका उपयोग करोड़ों लोग कर रहे हैं, इस एप्लीकेशन में आपको Payment करने से लेकर तमाम अन्य ऑप्शन पर मिलते हैं। जिसकी मदद से आप सामान खरीदने से लेकर किसी भी प्रकार के Bill चुकाने और टिकट खरीदने तक का काम कर लेते हैं।

Paytm पर आपको आपके बिल पेमेंट और अन्य विकल्पों के लिए नोटिफिकेशन भी मिल जाते हैं। वहीं, कई बार यूजर्स का Paytm Wallet पर लिमिट सेट ना होने की वजह से ज्यादा खर्च होने का नुकसान भी होता है। इसलिए लिमिट सेट करना अच्छी आदत है। अगर आप भी पेटीएम वॉलेट पर Transaction और Amount Limits सेट करना चाहते हैं, तो आज हम आपको आसान उपाय बताने वाले है। आइए, आगे जानें डिटेल…  

क्या हैं फायदें

जानकारी के लिए बता दें कि Paytm Wallet पर ट्रांजैक्शन और अमाउंट लिमिट सेट  करना ना सिर्फ सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए सही है, बल्कि आप इसकी मदद से रोज होने वाले खर्चों में भी कमी कर सकते हैं। यानी अगर आप ऐसा करेंगे तो साल भर में काफी बचत कर पाएंगे।  

यह भी पढ़ेंःकिसी भी वेबसाइट से फ्री में करें वीडियो डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका

इन स्टेप्स से सेट करें लिमिट

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल डिवाइस पर पेटीएम ऐप ओपन करना है, जहां आपको menu ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मैनू सेटिंग में यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग पर जाना होगा।
  • फिर नीचे आपको स्क्रोल करते हुए पेटीएम वॉलेट ऑप्शन पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको पेटीएम वॉलेट में Paytm Limits पर जाना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको ऐड लिमिट कैटेगरी चुननी होगी।  
  • इसमें आपको मर्चेंट ऑप्शन दिखेगा, जो आपको शॉप और अन्य स्टार्स पर पेमेंट करने की लिमिट सेट करने का ऑप्शन प्रदान करता है।
  • इसमें एक ऑप्शन पेटीएम यूजर का होगा। जहां आप लिमिट सेट कर सकते हैं।
  • तीसरा ऑप्शन बैंक में पैसे भेजने को लेकर होगा, जिसमें आप wallet से बैंक में पैसा भेजते हैं।
  • जब आप इन तीनों में से कैटेगरी चुन लेंगे तो आपको मोबाइल नंबर से OTP द्वारा वेरीफाई करना होगा।
  • सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन करने के बाद लिमिट सेट हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Indane Gas Booking : इन तरीकों से घर बैठे बुक करें अपना Indane Gas Cylinder

Web Stories