
आजकल लोग मैसेजिंग ऐप्स (Messaging apps) का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। खासकर WhatsApp का, जिसका दुनियाभर में बड़ा यूजर बेस है। इसके साथ कई मैसेजिंग ऐप भी उपलब्ध हैं। मैसेजिंग ऐप्स में इंस्टैंट चैट के साथ लाइव लोकेशन भेजन की सुविधा भी होती है। मगर आप अपने किसी दोस्त या अन्य लोगों को फेक लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं, तो यह तरीका भी आसान है। हम इस पोस्ट में आपको व्हाट्सएप व अन्य ऐप्स पर फेक लाइव लोकेशन भेजने का तरीका बता रहे हैं।
कैसे शेयर करें व्हाट्सएप व अन्य मैसेजिंग ऐप पर फेक लोकेशन
मैसेजिंग ऐप्स पर फेक लाइव लोकेशन भेजने का तरीका बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यहां हम आपको व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन भेजने का तरीका बता रहे हैं। यह तरीका एंड्रॉयड और ऐपल के आईफोन पर काम आएगा। आइए जानते हैं यहां…

एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर फेंक लोकेशन भेजने का तरीका
- एंड्रॉयड स्मार्टफोन (android phone) पर फेक लाइव लोकेशन भेजने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करनी होगी।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और फेक जीपीएस लोकेशन ऐप को डाउनलोड कर लें। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।
- ऐप को डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की सेटिंग पर जाएं।
- सेटिंग में आपको डेवलपर ऑप्शन पर जाना होगा।
- डेवलपर ऑप्शन में आपको मॉक लोकेशन नाम का ऑप्शन नजर आएगा, जिसे आपको टिक करना होगा।
- अगर आपको अपने मोबाइल में डेवलपर ऑप्शन नजर नहीं आ रहा है, तो आप अबाउट फोन में जाकर बिल्ड नंबर पर 7 या 8 बार क्लिक करें, जिसके बाद डेवलपर ऑप्शन खुद ओपन हो जाएगा।
- इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपको फेक जीपीएस लोकेशन एप ओपन करना है और अपने हिसाब से लोकेशन सर्च करना है।
- अपने मन मुताबिक लोकेशन सेट करने के बाद व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करें।
- अब आप सेट की गई लोकेशन को शेयर कर पाएंगे।

iphone पर कैसे भेजें फेक लोकेशन
आईफोन पर फेक लाइव लोकेशन भेजने के लिए भी आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- आईफोन पर फेक लाइव लोकेशन भेजने के लिए Jailbreak और Cydia इंस्टॉल करना होगा।
- Cydia ऐप को ओपन करने के बाद लोकेशन सर्च करें।
- आपको इस प्रक्रिया में दो वर्जन दिखाई देंगे। आप अपने मोबाइल के ओएस वर्जन के हिसाब से इसे डाउनलोड कर लें।
- डाउनलोड होने के बाद आपकी स्मार्टफोन स्क्रीन पर लोकेशन का आइकन नजर आएगा।
- इस ऐप को ओपन करने के बाद अपनी लोकेशन को सेट करें।
- अब आप व्हाट्सएप खोलकर सेट की गई लोकेशन को आसानी से शेयर कर सकते हैं।
आखिर में बताते चलें कि आपको इन दोनों तरीकों से फेक लोकेशन भेजने का तरीका तो मिल गया है, लेकिन इसका दुरुपयोग बिल्कुल न करें। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड करने से आपके डिवाइस पर गलत असर भी पड़ सकता है, तो इसका ध्यान रखकर ही ऊपर बताई गई प्रोसेस का उपयोग करें।
यह भी पढ़ेंः Android Phone में है कोई खराबी, तो झट से चल जाएगा पता, बस डाउनलोड कर लें ये ऐप्स