WhatsApp location : वाट्सऐप पर कैसे शेयर करें अपना करेंट और लाइव लोकेशन, तरीका है सिंपल

WhatsApp के माध्यम से आप आसानी से करेंट या फिर लाइव लोकेशन (current or live location) भी शेयर कर सकते हैं। यदि किसी को अपने करेंट लोकेशन की जानकारी देनी हो या फिर कोई यह जानना चाहता है कि आप कहां हैं, तो यह काफी उपयोगी है। आइए आज आपको बताते हैं, कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन (Android phone) या आईफोन (iPhone) पर वाट्सऐप लोकेशन साझा कर सकते हैं…

Highlights

  • वाट्सऐप (WhatsApp) के भारत में तकरीबन 48.7 करोड़ यूजर्स हैं
  • वाट्सऐप के जरिए भेज सकते हैं करेंट और लाइव लोकेशन
  • एंड्रॉयड फोन और आईफोन (iPhone) पर वाट्सऐप लोकेशन साझा करना आसान

WhatsApp location sharing : वाट्सऐप (WhatsApp) इस समय दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसके भारत में तकरीबन 48.7 करोड़ यूजर्स हैं। अपनों से जुड़े रहने के लिए मैसेज करना हो या फिर ऑडियो/वीडियो कॉल, यह एक बेहतरीन माध्यम है। इतना ही नहीं, WhatsApp के माध्यम से आप आसानी से करेंट या फिर लाइव लोकेशन (current or live location) भी शेयर कर सकते हैं। यदि किसी को अपने करेंट लोकेशन की जानकारी देनी हो या फिर कोई यह जानना चाहता है कि आप कहां हैं, तो यह काफी उपयोगी है। आइए आज आपको बताते हैं, कैसे आप अपने एंड्रॉयड फोन (Android phone) या आईफोन (iPhone) पर वाट्सऐप लोकेशन साझा कर सकते हैं…

क्या है वाट्सऐप लाइव और करेंट लोकेशन?

वाट्सऐप पर लाइव लोकेशन (live location) और करेंट लोकेशन (current location) दो अलग-अलग चीजें हैं। अक्सर लोग इन्हें साझा करते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। वाट्सऐप करेंट लोकेशन की बात करें, तो यह दूसरे यूजर को उस समय आपके सटीक लोकेशन का पिन भेजता है। दूसरी ओर वाट्सऐप लाइव लोकेशन रियल टाइम में दूसरे यूजर को आपके वास्तविक स्थान के बारे में अपडेट करता है। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि आप जहां-जहां जाएंगे, यह आपके लोकेशन की जानकारी को दूसरे यूजर को अपडेट करता रहेगा यानी वे लगातार आपको ट्रैक करने में सक्षम होंगे। वे आपके लाइव लोकेशन का अपडेट कब तक प्राप्त कर सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है – आपके पास 15 मिनट, 1 घंटा या 8 घंटे का लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा होती है।

WhatsApp location sharing

एंड्रॉयड फोन और आईफोन पर कैसे शेयर करें WhatsApp location

वाट्सऐप (WhatsApp) पर लाइव और करेंट लोकेशन को शेयर करने के लिए जरूरी है कि आपके एंड्रॉयड और आईफोन पर लोकेशन सर्विस ऑन हो। वाट्सऐप लोकेशन शेयरिंग के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करने से पहले अपने फोन पर सेटिंग ऐप से लोकेशन सर्विस को ऑन (Settings > Apps & notifications > WhatsApp > Permissions > turn on Location) कर सकते हैं।

Android फोन पर ऐसे शेयर करें वाट्सऐप लोकेशन

  • अपने Android मोबाइल फोन पर वाट्सएप को ओपन करें।
  • इसके बाद चैट्स टैब पर जाएं।
  • उस व्यक्ति या ग्रुप पर टैप करें, जिसके साथ आप अपना लाइव या करेंट लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
  • चैट विंडो के नीचे पेपरक्लिप आइकन (paperclip icon) पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लोकेशन आइकन को सलेक्ट करें।
  • अब आप ‘शेयर लाइव लोकेशन’ या ‘सेंड योर करेंट लोकशन’ में से किसी को चुन सकते हैं।
  • यदि आप अपना करेंट लोकेशन साझा करना चाहते हैं, तो विकल्प पर टैप करने से पहले ऐप को आपके लोकेशनको निकटतम संभव दूरी (अधिकतम सटीकता) पर पिन डाउन करने दें।
  • यदि आपने लाइव लोकेशन का विकल्प चुना है, तो उसके लिए 15 मिनट, 1 घंटा या 8 घंटे की अवधि चुनें और भेजने के लिए पेपर प्लेन आइकन पर क्लिक करें।
    यह भी पढ़ेंः Moj app video download: फ्री में डाउनलोड करें Moj videos, जानें तरीका

iPhone पर ऐसे शेयर करें वाट्सऐप लोकेशन

  • अपने आईफोन पर वाट्सऐप को ओपन करें।
  • स्क्रीन के नीचे से चैट विकल्प को चुनें।
  • उस व्यक्ति या ग्रुप पर टैप करें जिसके साथ आप अपना लोकेशन साझा करना चाहते हैं।
  • अब चैट विंडो में स्क्रीन के निचले बाएं कोने में + आइकन पर क्लिक करें।
  • पॉप-अप मेनू से लोकेशन विकल्प पर टैप करें।
  • अब आप ‘शेयर लाइव लोकेशन’ या ‘सेंड योर करेंट लोकशन’ में से किसी को चुन सकते हैं।
  • यदि आप अपना करेंट लोकेशन साझा करना चाहते हैं, तो विकल्प पर टैप करने से पहले ऐप को आपके लोकेशनको निकटतम संभव दूरी (अधिकतम सटीकता) पर पिन डाउन करने दें।
  • अगर आपने लाइव लोकेशन का विकल्प चुना है, तो एक पॉप-अप स्क्रीन दिखाई देगी। ओके पर टैप करें और आपको बैकग्राउंड में लोकेशन एक्सेस को इनेबल करने का संकेत मिलेगा। सेटिंग्स में जाएं और लोकेशन परमिशन को ‘Always’ पर सेट करें। अब आप अपनी सुविधा के हिसाब से 15 मिनट, 1 घंटा या 8 घंटे तक का लाइव लोकेशन साझा कर सकते हैं।
    यह भी पढ़ेंः जल्द करें Aadhar Card और Pan Card को लिंक, आखिरी तारीख के बाद पैन कार्ड हो जाएगा बंद

कैसे बंद करें वाट्सऐप पर रियल-टाइम लोकेशन शेयरिंग?

यदि आप सलेक्टेड टाइम से पहले अपने लाइव लोकेशन शेयरिंग बंद करना चाहते हैं, तो चैट विंडो को फिर से ओपन करें और स्टॉप शेयरिंग पर क्लिक करने के बाद स्टॉप पर टैप करें।

Google maps का उपयोग कर कैसे वाट्सऐप लोकेशन शेयर करें?

  • अपने Android मोबाइल फोन या iPhone पर Google maps ऐप को ओपन करें।
  • फिर उस लोकेशन को सर्च करें, जिसे आप मैप्स पर साझा करना चाहते हैं, फिर पिन डालने के लिए लंबे समय तक दबाएं।
  • आपने जिस स्थान को सबसे नीचे पिन किया है, उसके नाम या पते पर टैप करें।
  • खुलने वाली विंडो पर बाई ओर ऑप्शंस की ओर स्क्रॉल करें, फिर शेयर को सलेक्ट करें।
  • ऐप्स की सूची से वाट्सऐप चुनें। फिर उस व्यक्ति या ग्रुप को चुनें जिसके साथ आप लोकेशन साझा करना चाहते हैं और फिर सेंड आइकन पर क्लिक करें।
    ये भी पढ़ें:ऐसे जानें अपना गैस सब्सिडी स्टेटस : देखें स्टेप बाई स्टेप तरीका 

Web Stories