फेसबुक प्रोफाइल को आईफोन, एंड्रॉयड और वेब पर कैसे करें लॉक

वेब पर अपने फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से यह तय तक सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट देख सकता है और कौन नहीं। साथ ही, टैग आदि को भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

2087

फेसबुक (Facebook) पर इन दिनों लोगों की प्रोफाइल को हैक कर लोगों को ठगने का काम भी खूब हो रहा है। इसलिए बहुत जरूरी है कि प्रोफाइल को सुरक्षित रखें। बता दें कि फेसबुक पर प्राइवेसी के लिए प्रोफाइल लॉक (Profile Lock) फीचर मौजूद है। एक बार जब आप इस फीचर को इनेबल कर देते हैं, तो फिर आपके फेसबुक फ्रेंड्स के अलावा, कोई और पर्सनल डिटेल को देख नहीं पाएंगे। आइए जानते हैं कैसे फेसबुक प्रोफाइल लॉक (Facebook Profile Lock) फीचर का इस्तेमाल आईफोन (iPhone), एंड्रॉयड (Android) और वेब (Web) के साथ कर सकते हैं।

facebook profile lock

IPadOS/iOS और Android पर ऐसे लॉक करें फेसबुक प्रोफाइल

  • फेसबुक ऐप (Facebook App) को ओपन करें और अपने फेसबुक प्रोफाइल पर जाएं। अब यहां पर अपनी प्रोफाइल फोटो के ठीक बगल में छोटे तीन डॉट्स आइकन पर टैप करें। फिर तीन डॉट्स वाले मैन्यू पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Lock Profile के विकल्प को चुनें।
  • अब आपको यहां पर इस संबंध में एक एक्सप्लानेशन दिखाई देगा कि फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे कार्य करता है। इसके बाद Lock your profile पर टैप करने के बाद उसे कंफर्म कर दें। इसके बाद आपका प्रोफाइल सिक्योर हो जाएगा।
    यह भी पढ़ेंः Solar Rooftop Scheme के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

Web पर प्राइवेसी फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

वेब पर अपने फेसबुक प्रोफाइल लॉक करने का कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ तरीके हैं, जिनकी मदद से यह तय तक सकते हैं कि कौन आपकी पोस्ट देख सकता है और कौन नहीं। साथ ही, टैग आदि को भी नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर facebook.com पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉग-इन करें।
  • अब टॉप में दायीं तरफ मैन्यू आइकन (menu icon) (नीचे की ओर ऐरो) पर क्लिक करें। फिर Settings & privacy को सलेक्ट करें। इसके बाद प्राइवेसी चेकअप (Privacy Checkup) पर क्लिक करना होगा।
  • अब प्राइवेसी चेकअप के तहत अपनी सुविधा के हिसाब से फेसबुक प्राइवेसी सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।
    फिलहाल लॉक प्रोफाइल (Lock Profile) फीचर कुछ देश और डिवाइस के लिए ही उपलब्ध है। अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कब इस फीचर को वेब के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में आप ऊपर बताए गए तरीकों से अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित रख सकते हैं।

क्या होगा जब Facebook Profile को लॉक कर देंगे?

Facebook Profile Lock फीचर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आपकी पर्सनल जानकारी (personal information) को दूसरों से प्रोटेक्ट कर रखता है। खास कर उनसे जो इस प्लेटफॉर्म पर आपके फ्रेंड नहीं हैं। जब आप इस सुविधा को इनेबल करते हैं, तो आपकी प्रोफोइल पर एक लॉक आइकन (lock icon) दिखाई देगा, जो यह पुष्टि करेगा कि आपने अपना प्रोफाइल लॉक करने के लिए चुना है। जो आपके फ्रेंड नहीं हैं, उन्हें आपके फेसबुक प्रोफाइल से जुड़े सीमित डिटेल्स ही दिखाई देंगे।
  • जब आप प्रोफाइल लॉक (Profile Lock) को इनेबल्ड करते हैं, तो केवल आपके दोस्तों को ही फोटो और पोस्ट को देखने की अनुमति होती है।
  • केवल आपके दोस्त ही आपकी फुल-साइज प्रोफाइल फोटो (Profile Photo) और कवर फोटो (Cover Photo) देख सकते हैं।
  • जो यूजर आपकी फ्रेंड लिस्ट (friend list) में नहीं हैं, वे प्रोफाइल से जुड़ी अधिकतम पांच डिटेल्स को ही देख पाएंगे।
  • केवल आपके दोस्त ही आपकी स्टोरीज को देख सकते हैं।
  • आपके द्वारा पहले जो भी पोस्ट पब्लिक रूप में शेयर की गई थीं, वे फ्रेंड्स में बदल जाएंगी।
  • टाइमलाइन रिव्यू और टैग रिव्यू इनेबल्ड हो जाएगा।
  • आपके बारे में जानकारी का केवल एक हिस्सा ही प्रोफाइल पर सभी को दिखाई देगा।
    यह भी पढ़ेंः आधार-राशन कार्ड को 30 जून तक ऐसे करें ऑनलाइन-ऑफलाइन लिंक

Web Stories