
अगर आप एक ही स्मार्टफोन पर दो वाट्सऐप (WhatsApp) अकाउंट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह मुश्किल नहीं है। अगर आप पर्सनल और ऑफिस के लिए अलग-अलग वाट्सऐप अकाउंट्स का इस्तेमाल करते हैं, तब भी दो फोन रखने की जरूरत नहीं है। एक ही स्मार्टफोन पर WhatsApp (वाट्सऐप) के दो अलग-अलग अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनिया के सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। यह आपको किसी अन्य वाट्सऐप यूजर को मैसेज भेजने या कॉल करने की अनुमति देता है, चाहे वे दुनिया में कहीं भी क्यों न हों। जब तक उनके पास इंटरनेट कनेक्शन है, दुनिया में कहीं से भी कनेक्ट हुआ जा सकता है।
फेसबुक के स्वामित्व वाला यह ऐप एंड्रॉयड (Android) और ऐप्पल यूजर्स (Apple users) के लिए फ्री डाउनलोड के रूप में उपलब्ध है। इसे मोबाइल फोन (mobile phones) या डेस्कटॉप (desktops) पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि ऐप की कुछ सीमाएं हैं, जैसे कि प्रति फोन नंबर केवल एक वाट्सऐप अकाउंट का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि अधिकांश स्मार्टफोन निर्माता अपने यूजर्स को Android स्मार्टफोन पर एक ही ऐप के दो वर्जन्स सेट करने की अनुमति देते हैं।
स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर जैसे कि Xiaomi, Samsung, Vivo, Oppo, Huawei, Honor, OnePlus और Realme अपने यूजर्स को डुअल ऐप (dual apps) या पैरेलल ऐप या फिर ट्विन ऐप सेट करने की अनुमति देते हैं। वे अनिवार्य रूप से एक ऐसी सुविधा के लिए अलग-अलग शब्दावली का उपयोग करते हैं, जो यूजर्स को एक ही ऐप के दो अलग-अलग वर्जन रखने की अनुमति देता है। इस प्रकार दो अलग-अलग ऐप की अनुमति देता है। आइए जानते हैं कैसे डुअल ऐप्स फीचर को फोन में इनेबल किया जा सकता है।
ऐसे करें dual apps सेटिंग्स को इनेबल
- MIUI चलाने वाले Xiaomi फोन यूजर्स Settings > Apps > Dual apps में जाकर फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
- Samsung phone यूजर्स Settings > Advance features > Dual Messenger पर जाकर फीचर को इनेबल कर सकते हैं।
- Vivo फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स Settings > Apps and notifications > App Clone में जाकर डुअल ऐप्स सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
- Oppo फोन यूजर्स Settings > App Cloner पर टैप कर सकते हैं।
- Huawei और Honor फोन Settings > Apps > App twin में जाकर फीचर को इनेबल कर सकते हैं। – OnePlus यूजर्स Settings > Utilities > Parallel Apps में जाकर ऐप्स क्लोन की सुविधा देता है।
- Realme यूजर्स Settings > App management > App cloner पर जा सकते हैं।
एक स्मार्टफोन में दो WhatsApp को ऐसे चलाएं
- वाट्सऐप पर दूसरे अकाउंट को इनेबल करने के लिए सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं।
- अब आपको अपने स्मार्टफोन के आधार पर डुअल ऐप, ऐप क्लोन, ऐप ट्विन या पैरेलल ऐप का विकल्प दिखाई देगा।
- अब यहां पर आपको वाट्सऐप ऐप के सामने एक टॉगल दिखाई देगा, जिसे आपको ऑन करना होगा।
- इसके बाद प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करें। इसके बाद होम स्क्रीन पर वापस जाएं।
- आपको एक दूसरा वाट्सऐप का आइकन दिखाई देना चाहिए। इसका आइकन पर पूरी तरह से वाट्सऐप की तरह ही होगा यानी वाट्सऐप का दूसरा वर्जन।
- अब इसे आप ओपन करें और वाट्सऐप सेटअप स्क्रीन के साथ आपका स्वागत किया जाएगा। इसकी बाद ‘एग्री ऐंड कंटीन्यू’ बटन पर टैप करें।
- अगली स्क्रीन पर वाट्सऐप सेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन नंबर से अलग फोन नंबर दर्ज करें और नेक्स्ट पर टैप करें। इसके बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- अब ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको सेटअप प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद दूसरे वाट्सऐप अकाउंट को सेट-अप किया जाएगा। इस तरह अब आप एक ही स्मार्टफोन पर दो वाट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।