WhatsApp का 4 डिवाइस पर उपयोग कैसे करें, जानें आसान तरीका

अगर आप भी WhatsApp Multiple Device फीचर को उपयोग करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको आसान तरीका बताने वाले हैं।

66492

WhatsApp ऐप का उपयोग आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर कर रहे हैं। व्हाट्सएप पर आए दिन नए फीचर्स भी आते रहते हैं। इसी तरह कंपनी का मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर आजकल काफी चर्चा में है। कंपनी ने इसे ग्लोबल तौर पर लॉन्च भी कर दिया है साथ ही भारत सहित अन्य देशों में भी यह फीचर रोल आउट होने को है। अगर आप भी इस फीचर को उपयोग करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको आसान तरीका बताने वाले हैं।

क्या है WhatsApp Multiple Device फीचर

अब तक व्हाट्सएप लिंक करने के लिए केवल एक ही डिवाइस की मान्यता हुआ करती थी, लेकिन अब कंपनी ने ऐलान किया है कि यूजर्स मोबाइल के अलावा तीन और डिवाइस पर व्हाट्सएप को चला सकते हैं। यानी कि अगर आपके मोबाइल की बैटरी चली जाती है तो आप व्हाट्सएप को किसी अन्य स्मार्टफोन या डिवाइस पर आसानी से चला पाएंगे।

व्हाट्सएप मल्टी डिवाइस फीचर लॉन्च

नए मल्टी डिवाइस फीचर के लॉन्च पर व्हाट्सएप के हेड ने कहा है कि “आज हम एक से ज्यादा फोन पर व्हाट्सएप का उपयोग करने की क्षमता को पेश करके अपनी मल्टी-डिवाइस पेशकश में और सुधार कर रहे हैं।” बता दें कि व्हाट्सएप मल्टी-डिवाइस लिंकिंग व्हाट्सएप वेब का नया विस्तार है और व्हाट्सएप वेब फीचर की तरह ही काम करता है। यह भी पढ़ेंःGoogle Maps का उपयोग करके कैसे कमाएं पैसा, जानें पूरी डिटेल

WhatsApp का 4 डिवाइस पर उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले अपने सेकेंडरी फोन या अन्य डिवाइस पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करें।
  • भाषा का चयन करें और टिक बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद “एग्री और कंटिन्यू” बटन पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को अनुमति देने के लिए पॉप-अप पर “अलोव” बटन पर क्लिक करें।
  • फिर अगले पेज पर 3 डॉट नजर आएंगे जिस पर क्लिक करें और “लिंक डिवाइस” ऑप्शन को चुनें।
  • यहां आपको क्यूआर कोड दिखाते हुए आपके फोन विकल्प के साथ लिंक ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप अपने प्राइमरी डिवाइस पर WhatsApp ऐप ओपन करें।
  • जिसमें 3 डॉट वाले मेनू पर क्लिक करें और “लिंक्ड डिवाइस” ऑप्शन चुनें।
  • आगे आप “लिंक डिवाइस” पर क्लिक करें।
  • फिर आपको क्यूआर कोड स्कैनर शो होगा।
  • प्राइमरी डिवाइस का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन करें।
  • जिसके बाद नए डिवाइस में व्हाट्सएप में लॉग इन हो जाएगा।

बता दें कि इसी तरह आप और भी 3 डिवाइस व्हाट्सअप पर लिंक कर पाएंगे। यह भी पढ़ेंः WhatsApp पर स्टेटस वीडियो को डाउनलोड करना है आसान, जानें तरीका

Web Stories