Aadhaar Card से लिंक्ड है कौन-सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, अब घर बैठें कर सकते हैं पता

यूजर्स अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आसानी से सत्यापित कर पाएंगे। बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं है कि उनके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है। इसलिए लोग चिंतित थे कि कहीं आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहा है। अब इस फीचर की वजह से लोग आसानी से पता लगा पाएंगे।

67090

क्या आपको मालूम है कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) से कौन-सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिंक्ड हैं? अगर नहीं, तो अब इसे घर बैठे आसानी से पता कर पाएंगे, क्योंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर एक नई सुविधा जोड़ने की घोषणा की, जिससे यूजर्स अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को आसानी से सत्यापित कर पाएंगे। बहुत से लोगों को यह मालूम नहीं है कि उनके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है। इसलिए लोग चिंतित थे कि कहीं आधार ओटीपी किसी और मोबाइल नंबर पर तो नहीं जा रहा है। अब इस फीचर की वजह से लोग आसानी से पता लगा पाएंगे।

Unique Identification Authority of India

कैसे वेरिफाई करें अपना नंबर और ईमेल आईडी

  • आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी को वेरिफाई करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in) या फिर mAadhaar ऐप को ओपन करना होगा।
  • मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी का पता लगाने के लिए आपको माय आधार सेक्शन के तहत ‘Verify email/mobile Number’ पर जाना होगा। यहां पर आप देख पाएंगे कि आपके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी लिंक्ड हैं।
  • अगर आपके आधार कार्ड से कोई खास नंबर लिंक नहीं है, तो यह फिर रेजिडेंट को सूचित करता है। इसके बाद यदि आप चाहें, तो मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से ही सत्यापित है, तो रेजिडेंट एक मैसेज दिखाई देगा, जैसे- ‘आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पहले से ही हमारे रिकॉर्ड से सत्यापित है’।
  • यदि किसी रेजिडेंट को नामांकन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर याद नहीं है, तो वे Myaadhaar पोर्टल या mAadhaar ऐप पर आधार वेरिफाई फीचर के तहत मोबाइल के अंतिम तीन अंकों की जांच कर सकते हैं।

बता दें कि ईमेल और मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए आपको अपने निकटतम आधार केंद्र पर जाना होगा।

यह भी पढ़ेंः UPI ट्रांजैक्शन करते समय हो गई गलती तो कैसे करें रिपोर्ट

Web Stories