
अप्रैल के महीने में कार कंपनियों ने गाड़ियों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है, इस साल जनवरी में कीमतों के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी बात अप्रैल महीने में कीमतें बढ़ रही है, और इसकी सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। लेकिन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को फायदा देते हुए इस महीने भी बेस्ट ऑफर्स और डिस्काउंट की शुरुआत कर दी है, रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया और मारुति सुजुकी इस महीने कुछ खास ऑफर्स लेकर आई हैं।
हुंडई की कारों पर बचत
रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया के कुछ डीलरशिप्स पर गाड़ियों पर ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। हुंडई सेंट्रो कार पर इस समय 20,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं इसमें 10,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट शामिल है।
इसके अलावा हुंडई AURA के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 30,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। इसमें 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। AURA के CNG वेरिएंट पर 10,000 एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है जबकि AURA के नॉर्मल पेट्रोल और डीजल मॉडल पर 10,000 रुपए की नक़द छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
वहीं ग्रैंड i10 NIOS के पेट्रोल व सीएनजी वर्ज़न पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके ट्रर्बो वेरीएंट पर 30,000 रुपए की नक़द छूट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। अगर आप कंपनी की नई-जनरेशन आई20 खरीदने जा रहे हैं इस समय आपको इस कार पर बढ़िया बचत हो सकती है। इसके आईएमटी टर्बो पेट्रोल और डीज़ल मॉडल पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस कंपनी दे रही है। साथ ही सभी मॉडल्स पर 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
मारुति सुजुकी का बचत ऑफर
मारुति सुजुकी भी अपने ग्राहकों के लिए अप्रैल के महीने में अपनी कारों पर काफी बढ़िया ऑफर्स लेकर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की तरफ से 17000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है। मारुति सुजुकी की Alto, S-Presso, Celerio, Wagon-R, Swift, Dzire और Vitara Brezza पर बढ़िया ऑफर्स दे रही है, ऑफर्स और डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं।