
माइलेज और पावर के लिए इस समय कई भारत में कई बाइक्स आपको मिल जायेंगी। इस समय देश में 110cc इंजन वाली बाइक्स काफी पॉपुलर भी हो रही हैं, क्योंकि इनमें ज्यादा माइलेज के साथ दमदार पावर मिलती है। इस रिपोर्ट में हम बेस्ट 110 cc इंजन वाली कुछ बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।
Bajaj CT110X
नई Bajaj CT110X की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 55,494 रुपये रखी गई है।बिल्ड क्वालिटी के मामले में नया मॉडल काफी सॉलिड नज़र आता है।इंजन की बात करें तो इस बाइक में 115cc का इंजन लगा है जोकि 8bhp की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है, जबकि इसका व्हीलबेस 1285mm है। अब हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और ज्यादा व्हीलबेस की वजह से बाइक भारतीय सड़कों पर बेहतर प्रदर्शन करेगी।यह कंपनी एक एंट्री लेवल बाइक है जोकि डेली जरूरत को पूरा करेगी। जो रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं और ज्यादा माइलेज की चाहत रखते हैं ऐसे लोगों को ही यह बाइक टारगेट करती है।
TVS Sport
यह बाइक अपने 110cc बाइक सेगमेंट में काफी पॉपुलर है। इसका डिजाइन स्पोर्टी है जोकि काफी इम्प्रेस करता है। इसमें दो वेरिएंट्स किक-स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट में उपलब्ध है. बात कीमत की करें तो इनकी कीमत क्रमश: 56,130 रुपये और 62,980 रुपये है.इंजन की बात करें तो Sport में 109.7cc का इंजन लगा है जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट व्हील में 130 mm Drum ब्रेक लगा है जबकि इसके रियर व्हील में 110 mm Drum के साथ Sync की सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है। अगर आप एल एंट्री लेवल स्पोर्टी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो TVS Sport आपको पसंद आ सकती है।
Hero passion pro
110cc सेगमेंट में Hero passion pro एक अच्छी बाइक के रूप में अपनी जगह बना चुकी है। यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 69,950 रुपये से लेकर 72,150 रुपये तक है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है।इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है। बाइक का डिजाइन काफी स्पोर्टी है जोकि यूथ को काफी पसंद आ रहा है।
Honda CD 110 Dream
110cc इंजन में होंडा की CD 110 Dream एक अच्छी बाइक है, लेकिन बाइक का साधारण डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करता, लेकिन जिन लोगों को सिंपल डिजाइन वाली बाइक पसंद है उन्हें यह पसंद आ सकती है। इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 8.6hp की पावर और 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। CD 110 Dream स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 64,421 रुपये है जबकि डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,421 रुपये तय की गई है। इस बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर्स से लैस है।
Platina 110 H-Gear
इस सेगमेंट में बजाज की Platina 110 H-Gear काफी पसंद की जाने वाली बाइक है। इंजन की बात करें तो इसमें अब BS6 कम्प्लायंट 115cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जोकि 8.44hp की पावर और 9.81Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक की कीमत 63,424 रुपये से शुरू होती है। इस बाइक की लंबी सीट इसका प्लस पॉइंट है। बेहतर ब्रेकिंग के इसमें डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।