
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और Instagram भारत सहित दुनिया में काफी लोकप्रिय है। दोनों ही प्लेटफार्म पर करोड़ों यूजर्स फोटो, वीडियो शेयरिंग के साथ-साथ चैटिंग और वीडियो कॉल भी करते हैं। अगर आप भी फेसबुक के मैसेंजर और इंस्टाग्राम के चैट पर समय बिताते हैं। जहां अनजान लोगों के मैसेज से परेशान हो रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ स्टेप्स लेकर आए हैं। आपको इसके लिए कुछ सेटिंग्स बदलनी होगी। आइए, इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
इंस्टाग्राम पर अनजान यूजर्स के मैसेज से कैसे बचें
इंस्टाग्राम पर अनजान यूजर्स के मैसेज से परेशान होकर अगर आप भी सेटिंग में बदलाव करना चाहते हैं तो यह तरीका बड़ा आसान है। बता दें कि अगर आप ऐप की सेटिंग को बदल देंगे तो आपके पास कोई भी अनजान मैसेज नहीं आएगा। आप सिर्फ अपने फॉलोवर्स के साथ ही चैट कर पाएंगे। आइए आगे जानते हैं इसकी प्रोसेस…
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें।
- इसके बाद आपको राइट साइड पर नीचे की और अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।

- जिसके बाद आपकी प्रोफाइल ओपन होगी और ऊपर की तरफ राइट कॉर्नर पर तीन लाइन नजर आएगी।

- उस पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन नजर आएंगे। जिसमें आपको सेटिंग और प्राइवेसी पर जाना होगा।

- सेटिंग का ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको नोटिफिकेशन पर जाना है।

- नोटिफिकेशन में आपको मैसेज का ऑप्शन नजर आएगा।

- जिसमें जाने के बाद आपको मैसेज रिक्वेस्ट नाम का ऑप्शन दिखेगा।
- आपको इस ऑप्शन को ऑफ कर देना है।

- इसी तरह आप मैसेज के ऑप्शन में भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको रिमाइंडर का ऑप्शन भी दिखेगा, इसे भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
- नीचे की तरफ आपको ग्रुप रिक्वेस्ट का ऑप्शन भी नजर आएगा। अगर आप किसी ग्रुप की रिक्वेस्ट को भी नहीं हासिल करना चाहते तो आप इसे भी ऑफ कर सकते हैं।
- बता दें कि अगर आप इन सभी सेटिंग को बदल लेंगे तो आगे से आपको कोई भी अनजान व्यक्ति इंस्टाग्राम पर मैसेज रिक्वेस्ट या मैसेज नहीं कर पाएगा।यह भी पढ़ेंः Pinterest पर यूजर को फोन नंबर या ई-मेल से कैसे खोजें, जानें तरीका
फेसबुक मैसेंजर पर अनजान यूजर्स के मैसेज से कैसे बचें
फेसबुक मैसेंजर पर भी अनजान लोगों के मैसेज से बचने के लिए आसान तरीका है। इसके लिए भी आपको सेटिंग में कुछ बदलाव करने होंगे। आइए जानते हैं आगे पूरी प्रोसेस…
- सबसे पहले आपको फेसबुक मैसेंजर ऐप खोलना है।
- इस ऐप के ओपन होने के बाद आपको लेफ्ट साइड पर तीन लाइन वाले ऑप्शन को चुनना है।
- इस ऑप्शन पर जाते ही आपको सेटिंग आइकन को क्लिक करना होगा।
- सेटिंग में नीचे स्क्रॉल करते हुए आपको प्राइवेसी और सेफ्टी में जाना होगा।

- जिसमें आपको नीचे मैसेज डिलीवरी, रिस्ट्रिक्टेड अकाउंट और ब्लॉक अकाउंट नजर आएगा।
- इन तीनों ऑप्शन में से आपको मैसेज डिलीवरी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

- इस ऑप्शन में आपको कुछ और अन्य ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
- जिसमें आपको People with your phone number,’ ‘Friends of friends on Facebook,’ ‘Accounts you follow or chatted with on Instagram,’ ‘Your followers on Instagram,’ ‘Others on Facebook’ और Others on Instagram’ ऑप्शन मिलेगा।

- अगर आप किसी भी अनजान यूजर का मैसेज नहीं चाहते थे तो ‘Don’t Receive Requests’ नाम का ऑप्शन चुनें।

- इसके अलावा इन सभी ऑप्शन में से आप अपनी सुविधा अनुसार चुनाव कर सकते हैं। यह भी पढ़ेंः YouTube कमेंट को बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइकथ्रू फॉर्मेट में कैसे लिखें, जानें यहां