
स्मार्टफोन और इंटरनेट के जमाने में आजकल रास्तों को खोजने के लिए बेहद आसान तरीके आ चुके हैं। जहां प्रमुख तौर पर Google Maps सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। आलम यह है कि आजकल फूड डिलीवरी से लेकर किसी भी तरह की ऑर्डर डिलीवरी के लिए भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल किया जाता है। यहां तक कि गूगल मैप्स की मदद से छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्गों तक आसानी से किसी भी डेस्टिनेशन पर पहुंच सकते हैं। गूगल मैप्स के जरिए आप अपनी लोकेशन दूसरों तक शेयर भी कर सकते हैं। अगर आप भी गूगल मैप्स से अपनी लोकेशन को WhatsApp या किसी अन्य माध्यम पर शेयर करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं।
Google Maps से लोकेशन शेयरिंग
जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो आजकल ऑनलाइन माध्यम पर मौजूद हर एप्लीकेशन पर लोकेशन शेयरिंग का विकल्प मौजूद होता है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर गूगल मैप्स की मदद से लोकेशन शेयर करना सुरक्षित माना जाता है। यानी अगर आप भी सेफ और सिक्योर लोकेशन शेयरिंग करना चाहते हैं तो आगे जानें सभी स्टेप्स और आसानी से करें ये काम।
यह भी पढ़ेंःकिसी भी वेबसाइट से फ्री में करें वीडियो डाउनलोड, यहां जानें आसान तरीका

- सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन पर गूगल मैप्स एप्लीकेशन ओपन करना होगी।
- एप्लीकेशन ओपन होने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर अपनी प्रोफाइल पर देखें, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- यहां आपको लोकेशन शेयरिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- जिसके बाद आपको नई स्क्रीन दिखेगी, जहां आपको शेयर लोकेशन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद आपसे पूछा जाएगा कि शेयर योर रियल टाइम लोकेशन, इसमें आपको 15 मिनट से लेकर 12 मिनट तक के बीच का टाइम चुनना होगा।
- इसमें आप अपने अनुसार समय को चुन सकते हैं, इसके लिए आप रियल टाइम लोकेशन के सामने (+ )और (-) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- टाइम का चयन करने के बाद आपको नीचे की तरफ कुछ एप्स दिखाई देंगे। इनमें से आप जिस एप्लीकेशन पर अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
- अगर आप व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप पर क्लिक करें।
इसके बाद व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा। अब अब उस कांटेक्ट पर जाए, जिसे आप रियल टाइम लोकेशन शेयर करना चाहते हैं। - यहां सेंड करते ही आपकी लोकेशन सामने वाले इंसान को मिल जाएगी।

इसी तरह अन्य किसी एप्लीकेशन पर भी अपनी लोकेशन को गूगल मैप्स के जरिए शेयर किया जा सकता है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें।
यह भी पढ़ेंः Indane Gas Booking : इन तरीकों से घर बैठे बुक करें अपना Indane Gas Cylinder