
यदि आप मोबाइल फोन यूजर हैं तो कभी न कभी अपने फोन में नेटवर्क (Mobile Network Issue) की समस्या का सामना जरूर किया होगा। यह समस्या कई बार बहुत ज्यादा बंद स्थानों या किसी ऐसे स्थान पर होती है, जहां फोन के नेटवर्क को सिग्नल (Mobile Network Signal) नहीं मिल पाते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले यह जान लेना चाहिए कि, नेटवर्क की परेशानी किन कारणों से हो सकती है। स्मार्टफोन में नेटवर्क या इंटरनेट की दिक्कत घर में रखे कुछ आइटम्स के चलते भी हो सकती है। आइए, आगे जानते हैं कि कैसे आप नेटवर्क में हो रही परेशानी को लेकर सुधार कर सकते हैं।
यह हो सकते हैं ये कारण:
- इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन प्रोडक्ट
- इंटरनेट की समस्या
- मोबाईल की सेटिंग
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन प्रोडक्ट
इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन या इस प्रोसेस पर काम करने वाले आइटम्स के आसपास स्मार्टफोन नेटवर्क गड़बड़ करने लगता है। इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन प्रोसेस पर काम करने वाले डिवाइस जैसे इंडक्शन कूकर, इलेक्ट्रिक जेनरेटर, फोन नेटवर्क को ब्लॉक करते हैं। खासकर इंटरनेट राउटर या करेंट लैम्प जैसे डिवाइसेस नेटवर्क में परेशानी का कारण बनते हैं। ऐसे में आप इन डिवाइसेस से या तो दूरी बना लें या उसे स्विच ऑफ कर दें। इसके अलावा और भी कई दिक्कत होती हैं, जिसके कारण नेटवर्क की दिक्कत आती है।

इंटरनेट की समस्या
कई बार आपको ऐसा लगता है कि, आपके मोबाइल में नेटवर्क की परेशानी हो रही है, लेकिन ऐसा इंटरनेट की समस्या के चलते भी होता है। तो आप सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन चेक करें कही वो बंद तो नहीं है। यदि ऐसा है तो आप उसे पहले ऑन करें। यदि इसके बाद भी यह परेशानी सही नहीं होती है तो आप इंटरनेट कनेक्शन को कुछ देर के लिए बंद कर दें या फिर फोन का फ्लाइट मोड ऑन करके ऑफ करें।
यह भी पढ़ेंः WhatsApp location : वाट्सऐप पर कैसे शेयर करें अपना करेंट और लाइव लोकेशन, तरीका है सिंपल
मोबाईल की सेटिंग
कई बार मोबाईल की सेटिंग बिगड़ जाने के कारण भी नेटवर्क की सही से नहीं आता है। इसके लिए आपको अपने फोन की बिगड़ी सेटिंग को सही करने की जरूरत है और आप सही तरह से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ऐसे करें सही नेटवर्क सेटिंग
यदि आप एंड्रॉयड यूजर्स (Android users) है तो आपको अपने फोन में सेटिंग मैन्यू में जाकर Wi-Fi एंड नेटवर्क पर टैप करना होगा। इसके बाद सिम एंड नेटवर्क पर क्लिक करें। अब आपको सिम सलेक्ट करके नेटवर्क ऑपरेटर को ऑटोमैटिक को ऑन कर देना है। इसके अलावा आईओएस यूजर्स (iOS users) हैं तो सेटिंग मैन्यू में जाकर मोबाइल एंड सिम ऑप्शन चुने। इसके बाद सिम सेटिंग में जाकर नेटवर्क सेटिंग को सलेक्ट कर ऑटोमैटिक कर दें।
यह भी पढ़ेंः Delete Telegram : टेलीग्राम अकाउंट को कैसे करें हमेशा के लिए डिलीट, जानें ये तरीका