
आज देश में मदर्स डे (Mother’s Day ) सेलिब्रेट किया जा रहा हैं। वैसे कुदरत का सबसे अनमोल तोहफा मां ही है, और दुनिया में ऐसा कोई तोहफा नहीं बना जो मां के जीवन देने की बराबरी कर सके। लेकिन फिर भी सभी बच्चे अपनी मां के लिए कुछ न कुछ करते ही हैं। मदर्स डे के इस मौके पर अगर आप अपनी मां को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ ऐसे गैजेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो मां के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं।
ब्लूटूथ स्पीकर
घर में कई बार इंसान बोर हो जाता है, ऐसे में अपने पसंदीदा म्यूजिक को सुन कर माइंड काफी रिलैक्स महसूस होता है। आप अपनी मम्मी के लिए एक छोटा सा ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं । इस समय कई ब्रांड्स के स्पीकर्स मौजूद हैं लेकिन आप मेड इन इंडिया ब्लूटूथ स्पीकर Mivi ROAM 2 को गिफ्ट कर सकते है । इस स्पीकर की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है। इसे आप फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीद सकते हैं। Roam 2 एक 5 वॉट की क्षमता का वायरलेस स्पीकर है जिसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी ने 24 घंटे के प्लेबैक का दावा किया है. इसकी बॉडी प्लास्टिक और एयरक्राफ्ट एल्यूमीनियम ग्रेड की है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। यह स्पीकर पूरी तरह से डस्ट और वाटरप्रूफ है. इसमें एचडी स्टेरियो ऑडियो और पावरफुल बास की सुविधा मिलती है।
प्रीमियम TWS
Soundcore ब्रांड ने अभी हाल ही में अपना सबसे एडवांस्ड और प्रीमियम TWS, ‘Liberty Air 2 Pro’ लॉन्च किया है। इसमें एडवांस्ड ऐक्टिव नॉइज-कैंसीलेशन, पारदर्शिता और प्योरनोट ड्राइवर टेक्नोलॉजी मिलती है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।Soundcore Liberty Air 2 Pro में चार कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पिंक कलर शामिल है। इसके अलावा इसमें 8 एक्सट्रा ईयर-टिप्स भी दिए गए हैं, जिन्हें आप अलग-अलग कान के साइज के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। Liberty Air 2 Pro में एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता है। इनका डिजाइन काफी प्रीमियम है और इनमें हाई क्वालिटी मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें साउंड को कस्टमाइज करने के कई ऑप्शन्स मिलते हैं जिन्हें आप अपने हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। इसमें तीन अलग-अलग ANC मोड दिए गए हैं, जिनमें ट्रांसपोर्ट, इनडोर और आउटडोर मोड शामिल हैं। इसके अलावा ये 6 अलग माइक्रोफोन के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है, पसीने से बचाने के लिए इसमें IPX4 रेटिंग दिया गया है। पावर के लिए इनमें 500mAh की बैटरी दी गई है । जबकि ईयरबड 55mAh बैटरी के साथ आता है। ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है , 10 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे का प्लेटाइम मिलता है। ये प्रीमियम TWS अपनी मम्मी के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
पोर्टेबल एयर कंप्रेसर
अगर आपकी Mom(मम्मी) के पास कार है तो आप उन्हें एक पोर्टेबल एयर कंप्रेसर गिफ्ट कर सकते है। कई बार सफर के दौरान टायर्स में हवा कम हो जाती हो या टायर पंचर हो जाता है। पंचर किट की मदद से टायर को रिपेयर तो किया जा सकता है लेकिन हवा भरने के लिए सोचना पड़ता है। ऐसे में Mi का पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कंप्रेसर काफी मददगार डिवाइस साबित हो सकता है। यह बेहद कॉम्पैक्ट है, इसे चार्ज करके आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह पंप बिल्ट-इन लिथियम बैटरी के साथ आता है.Mi पोर्टेबल इलेक्ट्रिक एयर कम्प्रेसर अलॉय डाई-कास्टिंग सिलेंडर से लैस है जिसकी मदद से इसमें 150 पीएसआई तक का प्रैशर बनता है, यह डिवाइस टायर के प्रेशर को माप भी सकता है और खुद से एडजस्ट भी कर सकता है. इसमें एक लईडी लाइट भी मिलती है. इसके अलावा इसमें एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और 2,000mah की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस की कीमत 2,499 रुपये है।
एयर प्यूरीफायर
आप चाहें तो एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय Air OK का Vistar’ Air Purifier काफी लोकप्रिय है। Air OK, IIT मद्रास की इंक्यूबेटेड क्लीन टैक स्टार्टअप बेस्ड कंपनी है।खास बात यह है कि इस एयर प्यूरिफायर में मेड इन इंडिया एफिशिएंट ग्रैन्यूलर एब्सोर्बेंट पार्टिक्युलेट अरेस्टर (EGAPA) टेक्नोलॉजी दी गई है। यह देश का अकेला ऐसा एयर प्यूरीफायर हैं जो हवा में मौजूदा कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम कर सकता है। यह कार्बन डाइऑक्साइड, एसिडिक गैसों, 0.1 माइक्रोन आकार तक के पार्टिकुलेट मैटर, बैक्टीरिया जनित प्रदूषण तथा फंगल संक्रमणों करके हवा को क्लीन और साफ़ बनाने के लिए सक्षम है। यह आपके घर और ऑफिस को साफ-सुधरा बनाता है। Air OK ‘Vistar’ एयर प्यूरीफायर की कीमत 25 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक जाती है। यह एक प्रीमियम एयर प्यूरीफायर और इसका डिजाइन भी काफी मॉडर्न है। Air Ok में आपको Vistar 450i, Vistar 550i और Vistar650i जैसे मॉडल्स मिल जायेंगे, ये सिर्फ तीन घंटे के अंदर 14 वर्ग मीटर एरिया में मौजूद 90 फीसदी से ज्यादा वायु जनित सूक्ष्म रोगाणुओं को साफ कर सकते हैं।