Netflix Subscription Plans : जिओ, एयरटेल, वीआई के साथ ये हैं नेटफ्लिक्स के बेहतरीन प्लान, यहां देखें पूरी डिटेल

अगर आप भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो आज हम इसके Jio, Airtel & Vi द्वारा दिए जा रहे, कुछ ऐसे बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। आइए जानें...

49891

Netflix Subscription Plans : अगर आप नेटफ्लिक्स देखना पसंद करते हैं, तो फिर जिओ, एयरटेल, वीआई के साथ आने वाले प्लांस के बारे में जानना फायदेमंद हो सकता है। यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इसके यूजर्स दुनियाभर में मौजूद हैं। भारत में अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने सब्सक्रिप्शन प्लांस में भारी गिरावट की है। अगर आप भी नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, तो आज हम इसके Jio, Airtel & Vi द्वारा दिए जा रहे, कुछ ऐसे बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप काफी कम कीमत में या फ्री में भी इसका सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। आइये डालते हैं एक नजर…

भारत में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन प्लान

भारत में नेटफ्लिक्स के चार प्लान हैं, जिनकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती हैं और 649 रुपये तक जाती हैं। अलग-अलग स्क्रीन के आधार पर जिस पर आप कंटेंट देख सकते हैं, इनकी कीमत निर्भर करती है, जो कि इस प्रकार है।

  • नेटफ्लिक्स का मोबाइल ओनली प्लान – 149 रुपये
  • नेटफ्लिक्स बेसिक प्लान – 199 रुपये
  • नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान – 499 रुपये
  • नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान – 649 रुपये
Netflix New plans

Netflix Mobile-only plan- 149 रुपये

इस प्लान का इस्तेमाल आप केवल स्मार्टफोन या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स एक्सेस करने के लिए कर सकते हैं। 149 रुपये का मोबाइल-ओनली प्लान से आप एक समय में केवल 1 स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं। यह एक मोबाइल ओनली प्लान है, इसलिए आप किसी भी बड़ी स्क्रीन जैसे लैपटॉप और iPad, Amazon Fire TV, Chromecast या किसी अन्य बड़ी स्क्रीन वाले गैजेट पर इस योजना के साथ अपने Netflix एक्सेस नहीं कर सकते हैं। साथ ही, इस पर कंटेंट को सिर्फ 480p पर ही स्ट्रीम कर सकते हैं। यदि आप केवल अपने मोबाइल फोन पर ही मनोरंजन करना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए काफी उपयोगी है। इसके वार्षिक मोबाइल प्लान के लिए आपको 1,788 रुपये की कीमत चुकानी होगी।

Netflix Basic plan – 199 रुपये

इस प्लान की मदद से आप अपने फोन के अलावा टैबलेट, कंप्यूटर या टीवी जैसे कई डिवाइसेज पर नेटफ्लिक्स एक्सेस कर सकते हैं। इसकी लिमिटेशन यह है कि किसी भी समय नेटफ्लिक्स केवल एक स्क्रीन पर काम करेगा और कंटेंट केवल SD रिजॉल्यूशन में उपलब्ध है। इसके वार्षिक प्लान की कीमत 2,388 रुपये है।

Netflix Standard plan – 499 रुपये

इस प्लान की मदद से आप एक साथ दो डिवाइस (स्क्रीन) पर 1080p फुल एचडी रिजॉल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं। इसकी वार्षिक कीमत 5,988 रुपये है।

Netflix Premium Plan – 649 रुपये

यह एक फैमिली प्लान है, जिसमें अकाउंट को एक साथ चार अलग अलग स्क्रीन पर एक्सेस किया जा सकता है। जिसमें सभी सामग्री को अल्ट्रा एचडी (4K) में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसका एनुअल सब्सक्रिप्शन कॉस्ट 7,788 रुपये है।

ये भी पढ़ें:Netflix पर मौजूद हैं ये बेहतरीन Family Movies, फैमिली के साथ करें एन्जॉय

Netflix Subscription Bundle Offers

Reliance Jio और Vodafone Idea आजकल अपने पोस्टपेड यूजर्स को नेटफ्लिक्स बंडल ऑफर भी दे रहे हैं। इसके अलावा, आप Reliance JioFiber कनेक्शन के साथ भी एक मुफ्त नेटफ्लिक्स सब्क्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं। यह बंडल ऑफर्स इस प्रकार हैं।

Netflix

Reliance Jio Netflix Bundle Plans

  • 399 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लस प्लान: इस प्लान में आपको 75GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन, Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन और 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है।
  • 599 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लस प्लान: इस पोस्टपेड प्लान में आपको 100GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एक अतिरिक्त सिम, Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और 200GB रोलओवर सुविधा मिलती है।
  • 799 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लस प्लान: इस पैक में आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, 150GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, दो अतिरिक्त सिम और 200GB डेटा रोलओवर सुविधा मिलती है।
  • 999 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लस प्लान: Reliance Jio का यह पोस्टपेड प्लान प्रति माह 200GB डेटा, तीन अतिरिक्त सिम, 500GB डेटा रोलओवर, Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है।
  • 1,499 रुपये का Jio पोस्टपेड प्लस प्लान: इस प्लान में 300GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS प्रतिदिन, Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन, 500GB डेटा रोलओवर सुविधा और USA और UAE में अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा है।

Airtel Netflix Bundle Plans

  • 1,199 रुपये का एयरटेल पोस्टपेड प्लान: एयरटेल का यह पोस्टपेड प्लान आपको 150GB डेटा, एक महीने के लिए देता है। यह डेटा रोलओवर सुविधा को भी सपोर्ट करता है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। यह आपको मुफ्त में नेटफ्लिक्स का बेसिक सब्सक्रिप्शन, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी देता है।
  • 1,499 रुपये का एयरटेल पोस्टपेड प्लान: यह पैक प्रति माह 200GB डेटा के साथ आता है। जिसमें आपको प्रति दिन 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा तो मिलती ही है, साथ ही Netflix (Standard) के साथ-साथ मुफ्त अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन और डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल की मुफ्त सुविधा भी मिल जाती है।

Reliance Jio Fiber Netflix Bundle Plans

  • 1,499 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान: यह पैक 300Mbps इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डेटा और मुफ्त वॉयस कॉल प्रदान करता है। साथ ही यह Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Sun NXT, Voot Select, Voot Kids, ALT Balaji, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Dicovery+, Eros Now, JioCinema, और JioSavan सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।
  • 2,499 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान: यह पैक 500Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा और फ्री वॉयस कॉल के साथ आता है। यह Netflix (standerd), Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Sun NXT, Voot Select, Voot Kids, ALT Balaji, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Dicovery+, Eros Now, JioCinema, और JioSavan सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करता है।
  • 3,999 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान: यह पैक 1Gbp इंटरनेट स्पीड, अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट्स और अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है। इस प्लान में Netflix (स्टैंडर्ड), Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Sun NXT, Voot Select, Voot Kids, ALT Balaji, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Dicovery+, Eros Now, JioCinema, और JioSavan सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं।
  • 8,499 रुपये का JioFiber ब्रॉडबैंड प्लान: यह प्लान मुफ्त वॉयस कॉल के साथ 1Gbps इंटरनेट स्पीड लाता है। पैक में हर महीने 6,600GB की FUP लिमिट भी मिलती है। इसके अलावा, आपको Netflix (प्रीमियम), Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, Sun NXT, Voot Select, Voot Kids, ALT Balaji, Hoichoi, ShemarooMe, Lionsgate Play, Dicovery+, Eros Now, JioCinema, और JioSavan सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Tata Play DTH Netflix Bundle Plans

टाटा प्ले के भी कई ऐसे डीटीएच प्लान्स हैं, जो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। यह प्लांस 849 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं और 1,249 रुपये प्रति माह और उससे अधिक तक जाते हैं। इसमें यह ध्यान देने वाली बात है कि यूजर केवल टाटा प्ले स्मार्ट बिंज+ सेट-टॉप बॉक्स के साथ नेटफ्लिक्स देख सकते हैं। एंड्रॉयड स्ट्रीमिंग बॉक्स लाइव टीवी चैनलों के साथ ओटीटी बंडल प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:Best 5 South Korean Movies on Netflix : नेटफ्लिक्स पर मिस न करें ये जबरदस्त साउथ कोरियन मूवीज और शो

Web Stories