
आज के जमाने में जब सारा काम स्मार्ट तरीके से करने पर जोर है तो हमारा घर ही क्यों पीछे रहे। मार्किट में विभिन्न प्रकार के ऐसे गैजेट्स मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके आप अपने घर को स्मार्ट होम में बदल सकते हैं। इन्हे इस्तेमाल करना भी आसान होता हैं, इनके कम्पेटिबल ऍप को बस अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करके आप कही से भी इन्हें ऑपरेट कर सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे कुछ स्मार्ट डिवाइसेज के बारे में जो कि आपके रोजमर्रा में काफी सहूलियत लाएंगे और बनाएंगे आपके घर को एक स्मार्ट होम।
Wipro Smart Plug
विप्रो को तरफ से आने वाले इस Wipro Smart Plug से आप अपने टीवी, मोबाइल, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक कैटल, गीजर आदि को कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्मार्ट प्लग को यूज करने के लिए आपको अपने फोन में विप्रो स्मार्ट फोन ऐप को इंस्टॉल करना पड़ेगा। अपने स्मार्ट प्लग को वाईफाई नेटवर्क से कनेक्ट करने के बाद स्मार्ट विप्रो ऐप के द्वारा आप अपने प्लग को कहीं से भी ऑन-ऑफ कर सकते हैं। आप प्लग को ऑन-ऑफ करने के लिए टाइमर भी सेट कर सकते हैं और अपने प्लग से कनेक्टेड डिवाइस की बिजली की खपत का पता कर सकते हैं। इस प्लग को अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट से भी कनेक्ट किया जा सकता है जिसके बाद आप इसे वॉइस से कंट्रोल कर सकते हैं जो कि इस स्मार्ट प्लग को और स्मार्ट बना देता है। अभी अमेजॉन पर इस प्लस की कीमत 899 रूपये है और इसमें आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है। ये भी पढ़ें:16A Smart Plugs से घर को बनाएं स्मार्ट, Alexa और Google Home सपोर्ट से है लैस
Wipro Smart LED bulb
यदि आपको अपने घर में मूड के हिसाब से अलग-अलग तरह की लाइट्स पसंद है तो Wipro Smart LED bulb आपके लिए है एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 9 watt के इस विप्रो स्मार्ट बल्ब में आपको 16 मिलीयन कलर्स का ऑप्शन मिल जाता है। इसमें आपको सफेद रोशनी में ही वार्म व्हाइट, न्यूट्रल व्हाइट और कूल व्हाइट जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें म्यूजिक सिंक्रोनाइजेशन का फंक्शनभी मौजूद है जिससे यह अपने आप गाने की रिदम के हिसाब से कलर चेंज करता रहता है। इस बल्ब को भी आप विप्रो स्मार्ट होम एप के द्वारा कहीं से भी बैठकर ऑन और ऑफ कर सकते हैं और अपने हिसाब से बल्ब ऑन-ऑफ का शेड्यूल सेट कर सकते हैं। इस बल्ब को भी alexa और गूगल असिस्टेंट के द्वारा वॉइस से कंट्रोल कर आ जा सकता है। इस समय अमेजॉन पर इस बल्ब की कीमत 798 रूपये है और इस बल्ब में आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है। ये भी पढ़ें:एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट से लैस हैं ये Smart Bulbs, कीमत 700 रुपये से कम
MI 360 Home Security camera
आज के समय में घर में एक सिक्योरिटी कैमरा होना जरूरत बन चुका है और MI 360 Home Security camera अपने बजट में सबसे वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन बन जाता है। इस कैमरे को अपने Wify से कनेक्ट करने के बाद आप इसे 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं। यह कैमरा 1080P की एचडी वीडियो रिकॉर्ड करता है और इसमें इंफ्रारेड नाइट विजन का फंक्शन भी है, जिससे कि आप कम रोशनी में भी एकदम क्लियर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इस कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोशन डिटेक्शन जैसे स्मार्ट फीचर्स आते हैं जिससे कि घर में हलचल होने पर यह कैमरा आपको एक नोटिफिकेशन भेजता है। इसमें टू-वे ऑडियो टॉकबैक का फीचर भी मौजूद है जिसकी मदद से आप कैमरे के माध्यम से बात कर सकते हैं। यह कैमरा 16GB से लेकर 64GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है। आप इसे अमेजॉन से 2999 रूपये में आर्डर कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:ये हैं मोशन डिटेक्शन वाले बेस्ट Security Cameras, अभी खरीद पाएंगे बेहद सस्ते में
Mengshen Door and Window alarm
Mengshen कंपनी के द्वारा बनाया गया Mengshen Door and Window alarm सिस्टम एक मैग्नेटिक अलार्म सिस्टम है। इस अलार्म सिस्टम का एक हिस्सा दरवाजे पर और दूसरा उसकी चौखट पर लगाया जा सकता है और यह दोनों हिस्से मैग्नेट द्वारा जुड़ जाते हैं। फिर जैसे ही कोई आपका दरवाजा खोलता है तो यह दोनों मैगनेट अलग-अलग हो जाएंगे तो काफी तेज आवाज में यह अलार्म बजेगा और आपको किसी के आने के बारे में सचेत कर देगा। अलार्म सिस्टम की आवाज 105 decibel है जो कि बहुत तेज है। इसके साथ एक रिमोट भी मिलता है जिससे अलग-अलग फंक्शंस यूज किये जा सकते हैं। इस अलार्म सिस्टम को आप doorbell की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं जिससे कि दरवाजा खुलने पर यह एक बार डोरबेल की आवाज करके आपको बताएगा कि किसी ने दरवाजा खोला है। इस अलार्म सिस्टम को चलाने के लिए इसमें 2 AAA बैटरी की आवश्यकता होती है। अमेजॉन पर इस अलार्म की इसकी कीमत 974 रूपये है। ये भी पढ़ें:घरेलू उपयोग के लिए बेस्ट हैं ये Security Alarm Systems, स्मार्ट फीचर से है लैस